Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 1st T20 Live Cricket Score: बारिश से धुला भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 मैच, कप्तान सूर्या ने बनाया खास रिकॉर्ड

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 02:04 PM (IST)

    IND vs AUS 1st T20 Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20i सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया। कैनबरा के मनुका ओवल में मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने गेंदबाजी का फैसला किया था।  

    Hero Image

    IND vs AUS 1st T20 Live: बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 मैच रद

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS 1st T20 live cricket score: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20i सीरीज का पहला मैच बारिश (India vs Australia first t20 match abandoned due to rain) के कारण रद हो गया। कैनबरा के मनुका ओवल में मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने गेंदबाजी का फैसला किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 9.4 ओवर के खेल तक 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 39 रन की पारी खेली, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले से नाबाद 37 रन निकले। वहीं, कंगारू टीम की ओर से नाथन एलिस ने ओपनर अभिषेक शर्मा को 19 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया था।

    इस मैच में दो बार बारिश ने दस्तक दी। पहली बार जब बारिश के बाद मैच जारी किया गया तो ओवर्स में कटौती हुई और मैच 18-18 ओवर का खेलने का फैसला लिया गया, लेकिन दूसरी बार तेज बारिश के कारण काफी देर इंतजार करने के बाद ये मैच को रद करने का ही फैसला लिया गया। अब दूसरा टी20 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाना है। 

    अगर बात करें कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की तो यहां पर साल 2020 में इकलौता टी-20 मैच टीम ने खेला, जिसमें भारत को 11 रन के करीबी अंतर से जीत मिली थी।