IND vs AUS HIghlights: पहले वनडे में भारत ने 5 विकेट से हासिल की जीत, बल्ले और गेंद से दिखाया हिट शो
India vs Australia Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम की कमान केएल राहुल ने संभाली। भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

IND vs AUS 1st ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia match) के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। भारत के कप्तान केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अब तक कुल 147 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड में पलड़ा भारी है, जिसने 82 मैच जीते हैं। भारतीय टीम 55 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला है। वहीं दोनों टीमों के बीच मोहाली में कुल 6 मैच खेले गए हैं। कंगारू टीम ने यहां चार मैच जीते हैं, जबकि भारत ने अब दो मैचों में जीत हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें: मोहाली में 4 साल बाद खेला जाएगा वनडे मैच, जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट
भारत ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 11 में जीत और छह में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम ने मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में कुल आठ वनडे खेले हैं। इनमें टीम ऑस्ट्रेलिया ने छह मैचों में जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: ये पांच भारतीय खिलाड़ी ही काफी हैं कंगारू टीम के लिए, चल गए तो बजा देंगे बैंड
दोनों टीमों की Playing 11
भारत की प्लेइंग 11 - शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 - डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबट और एडम जंपा।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है। भारत ने पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। केएल राहुत ने अर्धशतक के बाद छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत की तरफ से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े।
सूर्यकुमार यादव ने केएल राहुल के साथ कमाल की पारी खेली। ऐसे में सूर्यकुमार यादव अर्धशतक जड़कर पवेलियन लौट गए। मार्श ने सूर्यकुमार का विकेट लिया।
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 7 रन की जरूरत है।
भारत को जीत के लिए 14 रन की जरूरत है। केएल राहुल और सूर्यकुमारप यादव ने कमाल की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की कगार पर पहुंचाया है।
भारत का स्कोर 46 ओवर के बाद 263 पर 4 विकेट है।
केएल राहुल और सूर्यकुमार भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। भारत का स्कोर 214 पर 4 विकेट।
भारत का चौथा विकेट गया है। ईशान किशन पवेलियन लौट गए हैं। ईशान किशन 18 रन बनाकर आउट हुए हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं।
भारत का स्कोर 33 ओवर के बाद 186 पर 4 विकेट है।
श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर निराश किया और ये मौका भी गंवा दिया है। अय्यर 3 रन बनाकर रन-आउट हुए। गिल 72 रन बनाकर खेल रहे थे।
अगले ओवकर में जम्पा ने गिल को अपना शिकार बनाया और क्लीन बोल्ड करके 74 रन पर पवेलियन भेजा। अब क्रीज पर केएल राहुल और ईशान किशन हैं।
भारत का स्कोर 25 ओवर के बाद 155 पर 3 विकेट है।
रुतुराज गायकवाड़ के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफळता दिलाई। रुतुराज गायकवाड़ ने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। गायकवाड़ 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत का स्कोर 21 ओवर के बाद 143 पर 1 विकेट है।
शुभमन गिल अपने घरेलू मैदान पर अंतर राष्ट्रीय करियर का पहला मैच खेल रहे हैं। ऐसे में गिल ने अपने घर पर शानदार अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े हैं। गिल 57 और गायकवाड़ 43 के निजी स्कोर पर खेल रहे है।
भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 100 रन है।
शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने भारत को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विरेट के लिए 10 ओर में 68 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाज 68 रन पर खेल रहे हैं।
भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 60/0
शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों ने 6 ओवर में 42 रन बनाए है। गिल 25 और गायकवाड़ 16 रन पर खेल रहे हैं।
भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रन है।
शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने भारत की पारी की शुरुआत की। पेट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर डाला।
भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है।
शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंद पर रन आउट करके जम्पा को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 276 रन का स्कोर रखा है।
शमी ने ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट लिए। उन्होंने 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर शॉट और चौथी पर एबट को पवेलियन भेजा।
49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 272 पर 9 विकेट है।
बुमराह को भी एक विकेट मिला और उन्होंने स्टोइनिस को अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा।
48 ओवर के बाद 253 पर 7 ऑस्ट्रेलिया का स्कोर।
स्टोइनिस ने आते ही लगातार बाउंड्री जड़ते हुए भारतीय फील्डरर्स को जमकर दौड़ाया। उनके साथ जोश इंग्लिस क्रीज पर मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45 ओवर के बाद 236 पर 5 विकेट है।
स्टोइनिस ने आते ही लगातार बाउंड्री जड़ते हुए भारतीय फील्डरर्स को जमकर दौड़ाया। उनके साथ जोश इंग्लिस क्रीज पर मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45 ओवर के बाद 236 पर 5 विकेट है।
हल्की बूदा-बांदी के बाद मैच एक बार फिर शुरू हुआ। सभी खिलाड़ी टीम पर लौट हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36 ओवर के बाद 170 पर 4 विकेट है।
आर आश्विन को 2022 के बाद वनडे में बड़ी सफलता मिली। अश्विन ने लाबुशेन को 39 पर आउट करके पवेलियन भेजा। अश्विन के लिए बड़ा मैका होगा और घरेलू मैदान पर उन्होंने लगभग 6.5 साल बाद विकेट चटकाया है। अब जोश इंग्लिस आए हैं ग्रीन का साथ देने के लिए।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33 ओवर के बाद 163 पर 4 विकेट है।
लाबुशेन और ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 150 पार पहुंचाया। लाबुशेन 35 और ग्रीन 12 रन पर खेल रहे हैं।
ऑस्टेलिया का स्कोर 30 ओवर के बाद 153 पर 3 विकेट है।
स्मिथ के पवेलियन लौट जाने के बाद लाबुशेन और ग्रीन पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। लाबुशेन 23 और ग्रीन 5 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं। भारत विकेट की तलाश में है।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के साकोर 26 ओवर के बाद 132 पर 3 विकेट है।
केएल राहुल ने सही रणनीति चलते हुए मोहम्मद शमी की गेंदबाजी अटैक में वापसी कराई। तेज गेंदबाज ने अपने कप्तान के भरोसे को कायम रखा और पारी के 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया। शमी की इनस्विंग गेंद पर स्मिथ गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हुए। स्टीव स्मिथ ने 60 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। स्मिथ के आउट होने के बाद कैमरन ग्रीन क्रीज पर आए।
22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 114/3। मार्नस लाबुशेन 11* और कैमरन ग्रीन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रवींद्र जडेजा ने पारी के 19वें ओवर में डेविड वॉर्नर का शिकार किया। जडेजा ने दूसरी गेंद पर वॉर्नर को वाइड लांग ऑन पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। वॉर्नर ने 53 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाए। वॉर्नर की जगह मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए।
19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101/2। स्टीव स्मिथ 28* और मार्नस लाबुशेन 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड वॉर्नर ने अश्विन द्वारा किए पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 49 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से पचासा पूरा किया। वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया। भारत के खिलाफ वॉर्नर ने आठवां अर्धशतक पूरा किया।
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 82/1। डेविड वॉर्नर 50* और स्टीव स्मिथ 23* रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों क्रीज पर जम गए हैं। भारतीय टीम के गेंदबाज दोनों बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम हो रहे हैं।
13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 58/1। डेविड वॉर्नर 32* और स्टीव स्मिथ 18* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे का पावरप्ले समाप्त हो गया है। भारतीय गेंदबाज एक विकेट लेने में कामयाब रहे। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मिड ऑफ में श्रेयस अय्यर ने डेविड वॉर्नर का आसान कैच टपकाया। अब स्मिथ-वॉर्नर की जोड़ी क्रीज पर जम चुकी है। भारतीय टीम को विकेट निकालने के लिए जल्द ही कोई नई रणनीति अपनानी होगी।
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42/1। डेविड वॉर्नर 17* और स्टीव स्मिथ 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।
चार ओवर के बाद डेविड वॉर्नर अपना खाता खोलने में कामयाब रहे। मोहम्मद शमी द्वारा किए गए पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर ने मिड ऑफ की दिशा में हल्के हाथों से शॉट खेलकर सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर स्मिथ ने खूबसूरत कवर ड्राइव के जरिये बाउंड्री जमाई। चौथी गेंद पर स्मिथ ने डीप फाइन लेग की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। आखिरी गेंद पर स्मिथ ने डीप मिडविकेट की दिशा में मैदान से सटा शॉट खेलकर तीन रन लिए। इस ओवर में 10 रन बने।
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19/1। स्टीव स्मिथ 10* और डेविड वॉर्नर 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने शानदार शुरुआत की। पारी का दूसरा ओवर करने आए बुमराह ने स्टीव स्मिथ को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। यह ओवर मेडन रहा।
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5/1। डेविड वॉर्नर 0* और स्टीव स्मिथ 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए पहला ओवर डाला और ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया। शमी ने ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श को पहली स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। मिचेल मार्श ने 5 रन बनाए।
1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5/1। डेविड वॉर्नर 0* और स्टीव स्मिथ 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने प्रसारणकर्ता के लिए पिच रिपोर्ट बताते हुए कहा, पिच अपनी इज्जत के मुताबिक सपाट है। घास को सिर्फ ढकने के लिए पिच पर लगाया गया है। इसका मतलब है कि तेज गेंदबाजों के लिए पिच चुनौतीपूर्ण होगी। गेंद बहुत अच्छी तरह बल्ले पर आएगी और बल्लेबाजों की मौज होगी। यहां ओस की उम्मीद भी नहीं है।
मिचेल मार्श ने कहा, अगर हम टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी का फैसला करते। ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट को वनडे डेब्यू का मौका दिया। पिछले सप्ताह ही शॉर्ट को ट्रेविस हेड की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। वो निचले क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। एलेक्स कैरी को आराम दिया गया और जोश इंग्लिस विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबट और एडम जंपा।
शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
केएल राहुल ने टॉस के बाद कहा, यह ग्राउंड रन चेज के हिसाब से अच्छा है। निश्चित ही हमें कुछ बॉक्स पर टिक करना है और चीजों को बेहतर बनाना है ऑस्ट्रेलिया अच्छी और प्रतिस्पर्धी टीम है। अच्छी बात है कि हमें अपने आप को उनके सामने चुनौती देने का मौका मिलेगा। राहुल ने बताया कि रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है।
भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
क्या आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? चलिए आपको बताते हैं। भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 45 विकेट चटकाए हैं। कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 मैचों में 45 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम अजित अगरकर का है। अगरकर ने 21 मैचों में 36 विकेट लिए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे शुरू होने में कुछ समय बचा है, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। नसीम शाह की जगह हसन अली को शामिल किया गया है।
हरभजन सिंह ने कहा कि केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। हरभजन ने भारतीय टीम प्रबंधन को सलाह दी है कि राहुल के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ नहीं हो। पता हो कि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
साल 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर आमने-सामने हुए थे तो टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत उस हार का बदला चुकता करता है।
मोहाली के आईएस ब्रिंदा क्रिकेट स्टेडियम की तो यहां लगभग 54 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। स्टेडियम ने पिछले 4 साल से अधिक समय से वनडे मैच की मेजबानी नहीं की है। इस मैदान पर आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 10 मार्च 2019 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ओर से चौके-छक्के की बौछार देखने को मिल सकती है। यहां गेंदबाजों की खूब कुटाई होती है। तेज गेंदबाजों को सीम और स्विंग मिल सकता है। यहां, पिछले पांच वनडे मैच में तेज गेंदबाजों ने स्पिनर्स से ज्यादा विकेट लिए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास वर्ल्ड कप से पहले तैयारी करने का शानदार मौका है। ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर भारत के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड शानदार हैं।