Ind vs Afg 3rd T20 Highlights: भारत-अफगानिस्तान के बीच औपचारिक मैच ने रोमांच की पार की हदें, दूसरे सुपर ओवर से निकला नतीजा; भारत बना चैंपियन
भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच ने रोमांच की हदें पार कर दी। इस मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर में निकला। भारत ने दूसरे ओवर में अफगानिस्तान को 11 रन से मात देकर मैच अपने नाम किया। भारत ने इसी के साथ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

Ind vs Afg 3rd T20 Highlights: भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच ने रोमांच की हदें पार कर दी। इस मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर में निकला। भारत ने दूसरे ओवर में अफगानिस्तान को 11 रन से मात देकर मैच अपने नाम किया।
बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके बाद पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 1 विकेट खोकर 16 रन बनाए। जवाब में भारत ने बिना विकेट गंवाएं 16 रन बनाए।
इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पांचवीं गेंद पर 11 रन बनाकर दोनों विकेट गंवा बैठी। फिर अफगानिस्तान ने तीन गेंद में एक रन देकर दो विकेट गंवा दिए। भारत ने इसी के साथ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
अफगानिस्तान की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने उतरे मोहम्मद नबी और रहमानुल्लाह गुरबाज। भारत की तरफ से गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई ने संभाली। बिश्नोई ने पहली गेंद पर भारत को सफलता दिलाई। बिश्नोई ने शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर नबी ने लांग ऑफ की दिशा में हवाई शॉट खेला। रिंकू सिंह ने बाउंड्री के पास आसान कैच लपका। अफगानिस्तान ने पहली गेंद पर गंवाया विकेट। 5 गेंदों में 12 रन की दरकार। करीम जन्नत क्रीज पर आए। बिश्नोई ने दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर लेंथ पर डाली। जन्नत ने कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। भारत ने तीसरी गेंद पर जीत लिया मैच। बिश्नोई ने तीसरी गेंद शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर गुरबाज ने लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन उनकी टाइमिंग अच्छी नहीं रही। रिंकू सिंह ने लांग ऑफ पर शानदार कैच लपका। रवि बिश्नोई ने दोनों विकेट झटके। भारत ने अफगानिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
फरीद अहमद अफगानिस्तान की तरफ से दूसरा सुपर ओवर करने आए। रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर लांग ऑफ की दिशा में छक्का जड़ा। अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने डीप थर्ड मैन की दिशा में चौका जमाया। अहमद ने तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली, जिस पर रोहित शर्मा ने प्वाइंट और कवर्स के बीच शॉट खेलकर सिंगल लिया। चौथी गेंद पर रिंकू सिंह शॉट खेलने से चूक गए। अफगानिस्तान ने कैच आउट के लिए डीआरएस लिया। यह सफल रिव्यु रहा और रिंकू सिंह आउट करार दिए गए। भारत ने 11 रन पर पहला विकेट गंवाया। संजू सैमसन क्रीज पर आए। सैमसन शॉट लगाने से चूके और रन लेने दौड़ पड़े। मगर विकेटकीपर ने सटीक थ्रो करके रोहित शर्मा को रन आउट किया। भारत 11 रन पर ऑलआउट। अफगानिस्तान को मिला 12 रन का लक्ष्य।
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर में यह मुकाबला गया। सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की तरफ से यशस्वी ने सुपर ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जमाया। अगली गेंद पर रोहित ने सिक्स लगाया और भारत की जीत के इरादे पक्के कर दिए। इसके बाद सुपर ओवर में भी मुकाबला टाई हुआ।
अफगानिस्तान की टीम ने सुपर ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए।
पहली गेंद- 1 रन के साथ एक विकेट
दूसरी गेंद-एक रन
तीसरी गेंद- चार रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद-6 रन
छठी गेंद- 3 रन
अफगानिस्तान को सुपर ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा। गुलबदिन इस दौरान रन आउट हुए।
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 टाई हो गया है। मैच सुपरओवर में पहुंच गया है। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी, लेकिन टीम 18 रन बना सकी और मैच टाई हो गया।
आखिरी ओवर काफी रोमांच से भरा हुआ है। अफगानिस्तान की टीम को 3 गेंदों में 11 रन की दरकार है।
पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर अफगानिस्तान को छठा झटका लगा। आवेश खान की गेंद पर विराट कोहली ने नजीबुल्लाह गुरबाज का शानदार कैच लपका। किंग कोहली ने दौड़ लगाते हुए इस कैच को लपका और चिन्नास्वामी में बैठे हर दर्शक का दिल जीत लिया।
अफगानिस्तान टीम को पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर पांचवां झटका लगा। करीम जनत रन आउट हुए। वह महज 2 रन ही बना सके। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 177 रन बना लिए हैं।
पारी के 17वें ओवर की दूसर गेंद पर अफगानिस्तान को चौथा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने मोहम्मद नबी को अपना शिकार बनाया। आवेश खान ने उनका कैच लपका। इस दौरान वह 16 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
अफगानिस्तान टीम की तरफ से मोहम्मद नबी और गुलाबदीन नायब के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। 16 ओवर के बाद अफगान की टीम का स्कोर 162/3 हो चुका है।
पारी के 15वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर मोहम्मद नबी ने दो शानदार छक्के जड़े। इस वक्त अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 142 रन है। फिलहाल 32 गेंदों पर अफगान की टीम को जीत के लिए 70 रन बनाने की जरूरत हैं।
107 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान टीम ने दो विकेट गंवाए। पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर पहले इब्राहिम जादरान को स्टंप आउट हुए। इसके बाद अगली गेंद पर अजमातुल्लाह बिना खाता खोले ही आउट हुए। रवि बिश्नोई ने उनका कैच लपका।
93 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान को पहला झटका लगा। कुलदीप यादव ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान गुरबाज 32 गेंदों पर 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 93/1
रहमानुल्लाह गुरबाज ने 29 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा दिया है। सिक्स के साथ ही उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए।
इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज के बीच शानदार साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर डटे हुए है और 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान टीम का स्कोर 61/4 हो चुका है। भारतीय टीम के गेंदबाज विकेट की तलाश में है।
अफगानिस्तान टीम की तरफ से इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है। 6 ओवर के बाद अफगानी टीम ने बिना किसी विकेट के 51 रन बना लिए हैं।
213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की बैटिंग शुरू हो चुकी है। अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पारी का आगाज किया। 2 ओवर के बाद अफगानी टीम ने बिना किसी विकेट के 14 रन बना लिए हैं।
आखिरी ओवर में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने 36 रन बटोरे हैं। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 212 रन लगाए हैं।
रिंकू सिंह ने जोरदार सिक्स के साथ ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। रिंकू ने अपनी फिफ्टी 36 गेंदों पर पूरी की है।
रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। हिटमैन ने अपना शतक 64 गेंदों पर पूरा किया है। कमाल की पारी हिटमैन के बल्ले से।
18 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 152 रन लगा दिए हैं। रोहित शर्मा 88 और रिंकू सिंह 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 132 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
17 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 144 रन लगा दिए हैं। रोहित शर्मा 80 और रिंकू सिंह 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।
14 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 104 रन लगा दिए हैं। रोहित शर्मा 52 और रिंकू 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।
41 गेंदों पर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कमाल की पारी रोहित के बल्ले से देखने को मिली है। दबाव में हिटमैन ने एकबार फिर कमाल करके दिखाया है।
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। रोहित का बल्ला लगातार बोल रहा है। टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 81 रन लगा दिए हैं।
11 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 64 रन लगा दिए हैं। रिंकू सिंह 21 और रोहित शर्मा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
9 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 52 रन लगा दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 28 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो उनका साथ रिंकू सिंह 11 रन बनाकर दे रहे हैं।
भारतीय टीम का स्कोर 7 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 34 रन हो गया है। क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की जोड़ी मौजूद है।
संजू सैमसन भी गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए हैं। भारतीय टीम अब मुश्किल में है। महज 22 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए हैं।
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। यशस्वी, विराट कोहली के बाद अब शिवम दुबे भी पवेलियन लौट गए हैं। शिवम महज एक रन बनाकर चलते बने हैं।
भारतीय टीम ने बड़ा विकेट गंवा दिया है। विराट कोहली अपने होम ग्राउंड में बिना खाता खोले पवेलियन लौट रहे हैं। फरीद अहमद ने कोहली को गोल्डन डक पर चलता कर दिया है।
टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। यशस्वी जायसवाल को फरीद अहमद ने पवेलियन की राह दिखा दी है। यशस्वी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 4 रन बनाकर लौट रहे हैं।
टीम इंडिया की पारी का आगाज हो चुका है और यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले ओवर में 11 रन बटोर लिए हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, गुलबादीन, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जदरान, करीम जन्नत, शारफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सैफी, फरीद अहमद मलिक।
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान।
संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल, जितेश और अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच 7 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछलेगा।
टीम इंडिया सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में तीसरे टी-20 में भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।
