India vs Afghanistan Asia cup 2022: कोहली के 'विराट' शो से भारत को अफगानिस्तान पर मिली 101 रन से जीत
India vs Afghanistan Asia cup 2022: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन बनाने का टारगेट दिया। 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना पाई और उसे 101 रन से बड़ी जीत मिली।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। India vs Afghanistan Asia cup 2022 super 4 match : AFG 111/8 (20), IND 194/2 (19) एशिया कप 2022 के अपने आखिरी सुपर-4 मैच में भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मो. नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन बनाने का टारगेट दिया। 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना पाई और उसे 101 रन से बड़ी जीत मिली। इस जीत के साथ भारत का एशिया कप 2022 में सफर खत्म हो गया।
विराट कोहली का शतक, बने प्लेयर ऑफ द मैच
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 32 गेंदों पर 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। एशिया कप में ये विराट कोहली का तीसरा अर्धशतक रहा। इसके बाद केएल राहुल ने भी 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक एक छक्का और 6 चौकों की मदद से पूरा किया। केएल राहुल ने 41 गेंदों पर 2 छक्के व 6 चौकों की मदद से 62 रन बनाए और आउट हो गए।
इसके बाद विराट कोहली ने 53 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1021 दिन के बाद शतक लगाने में सफलता अर्जित की। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच में लगाया था। विराट कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों पर 6 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए और ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर रहा। कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रोहित शर्मा मैच से बाहर, केएल राहुल कप्तान
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच के लिए आराम दिया गया और उनकी जगह केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की। रोहित शर्मा के अलावा इस मैच के लिए हार्दिक पांड्या और युजवेंद्रा चहल को भी आराम दिया गया। इन तीनों की जगह टीम में दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को शामिल किया गया।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (सी), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।
जीत के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया को दी बधाई
इस जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी। इस मैच से भारतीय टीम को कई पॅाजीटिव रिजल्ट मिले।
भारत ने 101 रन से जीता मुकाबला
अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने दिनेश कार्तिक आए। इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर इब्राहिम जदरान ने छक्का लगाया। वहीं, इस ओवर में इब्राहिम जदरान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वहीं, इस ओवर में 18 रन आए। 20 ओवर समाप्त होने के बाद अफगानिस्तान ने 111 रन बनाए। 101 रन से भारत ने यह मुकाबला जीत लिया।
अफगानिस्तान का स्कोर 93/8 ओवर 19
अक्षर पटेल ने 19वें ओवर में 5 रन दिए। अक्षर ने चार ओवर में 24 रन दिए। हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला 19 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 8 विकेट खोकर 93 रन बनाए।
अश्विन ने मुजीब को किया बोल्ड
18वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुजीब उर रहमान ने चौका लगाया। वहीं, चौका लगाने के बाद अगली ही गेंद पर अश्विन ने मुजीब को बोल्ड कर दिया। 13 गेंदों पर 18 रन बनाकर मुजीब आउट हुए। 18 ओवर समाप्त होने के बाद अफगानिस्तान ने 8 विकेट खोकर 88 रन बनाए।
अफगानिस्तान का स्कोर 80/7 ओवर 17
दीपक चाहर अपना आखिरी ओवर गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर इब्राहिम जदरान ने चौका लगा दिया। इस ओवर की समाप्ति के बाद दीपक चाहर ने चार ओवर में 28 रन दिए। 17 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 7 विकेट खोकर 80 रन बनाए।
अफगानिस्तान का स्कोर 73/7 ओवर 16
16वें ओवर में अश्विन की पहली गेंद पर मुजीब उर रहमान ने चौका लगाया। इस ओवर के पांचवे गेंद पर मुजीब ने अश्विन को छक्का मार दिया है। अफगानिस्तान की पारी का पहला छक्का मुजीब के बलेल से आया। 16 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 7 विकेट खोकर 73 रन बनाए।
अफगानिस्तान का स्कोर 63/7 ओवर 15
दीपक चाहर अपना तीसरा ओवर गेंदबाजी करने के लिए आए। इस ओवर में दीपक ने 6 रन दिए। बता दें कि एक लंबे समय के बाद दीपक चाहर टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। अफगानिस्तान ने 15 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 63 रन बनाए।
अफगानिस्तान का स्कोर 57/7 ओवर 14
14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए दीपक हुड्डा ने पहली गेंद पर राशिद खान का विकेट ले लिया। इस ओवर ने दीपक ने सिर्फ तीन रन दिए और 1 विकेट भी लिया। 14 ओवर समाप्त होने के बाद अफगानिस्तान ने सात विकेट खोकर 57 रन बनाए।
दीपक हुड्डा ने राशिद को किया आउट
14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए दीपक हुड्डा ने पहली गेंद पर राशिद खान का विकेट ले लिया। राशिद खान 15 रन बनाकर अक्षर पटेल की हाथों कैच आउट हुए।
राशिद और जदान ने अफगानिस्तान की पारी को संभाला
अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए 12वें ओवर में 4 रन दिए। 6 विकेट जल्द गिर जाने के बाद राशिद खान और इब्राहिम जदरान ने एक छोटी साझेदारी लगाई है। वहीं, 13 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 7 रन दिए।
अफगानिस्तान का स्कोर 43/6 ओवर 11
अक्षर पटेल ने अपनी दूसरी ओवर की शुरुआत की। इस ओवर की दूसरी गेंद पर राशिद खान ने चौका जड़ दिया है। इस ओवर में राशिद खान ने दो चौके लगाए। 11 ओवर समाप्त होने के बाद अफगानिस्तान ने 6 विकेट खोकर 43 रन बनाए।
अफगानिस्तान का स्कोर 34/6 ओवर 10
आर अश्विन गेंजबाजी करने के लिए आए। बता दें कि इस टूर्नामेंट में अश्विन अपना दूसरा मैच खेल रहे हैं। अश्विन ने इस ओवर में 5 रन दिए। 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 6 विकेट खोकर 34 रन बनाए।
अफगानिस्तान का स्कोर 29/6 ओवर 9
अक्षर पटेल ने गेंदबाजी की शुरुआत की। अक्षर ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए। नौ ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 6 विकेट खोकर 29 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में अक्षर पटेल का यह पहला मैच है।
अफगानिस्तान का स्कोर 26/6 ओवर 8
आठवें ओवर में अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ही गेंद पर इब्राहिम जदरान ने चौका लगाया। इस ओवर में अर्शदीप ने 5 रन दिए। आठ ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 6 विकेट खोकर 26 रन बनाए।
भुवनेश्वर ने झटके पांच विकेट, अजमतुल्लाह भी आउट
भुवनेश्वर कुमार ने एक और विकेट झटक लिया। अपना आखिरी ओवर डालने आए भुवनेश्वर कुमार ने अजमतुल्लाह ओमरज को आउट कर दिया। दिनेश कार्तिक के हाथों कैच थमाकर अजमतुल्लाह ओमरज आउट हुए। 7वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार बिना कोई रन दिए एक विकेट झटक लिए। सात ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 6 विकेट खोकर 21 रन बनाए।
मोहम्मद नबी आउट, अर्शदीप ने लिया विकेट
छठे ओवर में गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए हैं। इस ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद नबी को अर्शदीप सिंह ने एलबीडब्लू आउट कर दिया। इस विकेट के गिरने के बाद अफगानिस्तान की आधी पारी समाप्त हो गई है। छठा ओवर समाप्त होने के बाद अफगानिस्तान ने पांच विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं।
अफगानिस्तान का स्कोर 19/4 ओवर 5
पांचवे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 1 रन दिए। इस ओवर की पांचवी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद नबी के खिलाफ एलबीडब्लू की अपील की।लेकिन अंपायर ने नॅाट आउट करार दिया। भारत ने इस विकेट के लिए रिव्यू की मांग की। इसी के साथ भारत ने अपना पहला रिव्यू गवा दिया है। 5 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 4 विकेट खोकर 19 रन बना लिए हैं।
अफगानिस्तान का स्कोर 18/4 ओवर 4
दीपक चाहर की दूसरी ओवर में चौथी गेंद पर मोहम्मद नबी ने चौका लगाया। वहीं, पांचवें गेंद पर नबी ने तीन रन बटोर लिए। इस ओवर में 9 रन आए। चार ओवर में अफगानिस्तान ने 4 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने लिया 4 विकेट
तीसरी ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने चौथा विकेट लिया है। नजीबुल्लाह जदरान बिना खाता खोले आउट हो गए। इसी के साथ अफगानिस्तान ने दोनों रिव्यू खो दिए। तीन ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट खोकर 9 रन बनाए लिए।
करीम जनत आउट, भुवनेश्वर ने लिया विकेट
भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में एक और सफलता दिला दी। करीम जनत 4 गेंद पर 2 रन बनाकर विराट कोहली के हाथों कैच देकर आउट हो गए।
अफगानिस्तान का स्कोर 7/2 ओवर 2
दीपक चाहर ने दूसरी ओवर की शुरुआत की। इस टूर्नामेंट में दीपक का पहला मैच है। इस ओवर में उन्होंने 6 रन दिए। आखिरी गेंद पर इब्राहिम जदरान ने चौका लगा दिया।
अफगानिस्तान का स्कोर 1/2 ओवर 1
भुवनेश्वर कुमार ने पहली ओवर की आखिरी गेंद पर रहमानुल्ला गुरबाज भी शून्य पर बोल्ड कर दिया। 1 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर 1 रन बना लिए हैं। पहले ही ओवर में अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए।
हजरतुल्लाह जजई बिना खाता खोले आउट
हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्ला गुरबाज ने की बैटिंग की शुरुआत। वहीं, ओवर के चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने हजरतुल्लाह जजई को एलबीडब्लू आउट कर दिया। हालांकि, अफगानिस्तान ने रिव्यू की मांग की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जजई बिना खाता खोले आउट हो गए।
भारत का स्कोर 212/2 ओवर 20
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर खड़े रहकर विराट कोहली ने छ्क्का लगा दिया। इस ओवर के शुरुआती दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाए। वहीं, तीसरे गेंद पर फजलहक फारूकी को कोहली ने चौका जड़ दिया। आखिरी ओवर में आए 18 रन। भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बना लिए।
भारत का स्कोर 194/2 ओवर 19
इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर विराट कोहली ने पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर शतक जड़ दिया। 19वें ओवर में भारत ने 19 रन बटोर लिए।
विराट कोहली ने 71वां शतक जड़ दिया
19वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने चौका लगाया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर विराट कोहली ने अपना 71वां शतक जड़ दिया।
भारत का स्कोर 175/2 ओवर 18
फजलहक फारूकी ने ओवर की शुरुआत वाइड से की। तीसरी गेंद पर कोहली ने गैप का फायदा उठाया और दो फिल्डर के बीच चौका जड़ दिया। विराट कोहली ने इस ओवर में दूसरा चौका लगाया। इस ओवर में 15 रन आए।
भारत का स्कोर 160/2 ओवर 17
आखिरी चार ओवर में भारत के बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। तीसरी गेंद पर मुजीब उर रहमान ने ऋषभ पंत का कैच छोड़ दिया। बाउंड्री पर कैच छूटने की वजह से ऋषभ को एक चौका मिला। वहीं, पांचवें गेंद पर कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए कोहली ने एक और चौक्का जड़ दिया। अंतिम गेंद पर कोहली ने इस ओवर का तीसरा चौका लगाया। इसी के साथ 17 ओवर समाप्त होने के बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 160 रन बना लिए।
भारत का स्कोर 145/2 ओवर 16
राशिद खान के चौथे ओवर में विराट कोहली ओर ऋषभ पंत बड़ा शॅाट खेलने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पांचवें गेंद पर विराट कोहली ने आगे बढ़कर एक शानदार छक्का लगा दिया। इस ओवर में 11 रन आए।
भारत का स्कोर 134/2 ओवर 15
मुजीब उर रहमान ने अपनी इस मैच की आखिरी ओवर में 4 रन दिए। 4 ओवर में मुजीब ने 29 रन दिए। हालांकि उनको कोई विकेट नहीं मिला। इस ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने 134 रन बनाए।
भारत का स्कोर 130/2 ओवर 14
14वें ओवर में ऋषभ पंत ने राशिद खान को जोरदार चौका लगाया। एक चौका लगने के बाद भी इस ओवर में राशिद खान ने सिर्फ 5 रन दिए। इस ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने 130 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव आउट, फरीद ने लिया दूसरा विकेट
फरीद अहमद मलिक ने 13वें ओवर में दूसरा विकेट झटक लिया। सूर्यकुमार यादव दो गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट। अपनी पारी की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार छक्का लगाया वहीं, दूसरी गेंद पर वो आउट हो गए। इसी के साथ 13 ओवर में भारत नें 2 विकेट खोकर 125 रन बना लिए।
केएल राहुल आउट, फरीद अहमद मलिक ने लिया विकेट
फरीद अहमद मलिक के तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने एक लंबा छक्का लगाया है। वहीं, चौथी गेंद पर भी छक्का लगाने के प्रयास में केएल राहुल कैच आउट हो गए। नजीबुल्लाह जदरान ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। केएल राहुल ने 41 गेंदों पर 62 रन बनाए।
भारत का स्कोर 111/0 ओवर 12
इस ओवर में केएल राहुल ने मोहम्मद नबी की दूसरी गेंद पर चौका लगाया। इसी के साथ दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 100 रन की साझेदारी पूरी कर ली। तीसरी गेंद पर चौका लगाकर केएल राहुल ने इस टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक भी जड़ दिया। इस ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने तीन चौके लगाए।
भारत का स्कोर 95/0 ओवर 11
11वें ओवर में गेंदबाजी करने अज़मतुल्लाह ओमरजई आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया। आज भी विराट कोहली अपने अच्छे फॅार्म को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों बल्लेबाज मैदान के छोटी बाउंड्री पर मारने का टारगेट कर रहे हैं। इस ओवर में विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा किया।
भारत का स्कोर 87/0 ओवर 10
मोहम्मद नबी के खिलाफ केएल राहुल ने पहली गेंद पर बड़ा शॅाट खेलने का प्रयास किया। बता दें कि आज के मुकाबले में रोहित शर्मा आराम कर रहे हैं। विराट और केएल राहुल के सामने आज बड़ा स्कोर बनाने का अच्छा मौका है। इस ओवर में सिर्फ 7 रन बने।
भारत का स्कोर 80/0 ओवर 9
राशिद खान के खिलाफ भी दोनों बल्लेबाज बड़े शॅाट लगाने का प्रयास कर रहे हैं। विराट ने चौथी गेंद पर गैप ढूंढकर चौका लगा दिया। इस ओवर में राशिद ने 8 रन दिए। 9 ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गवाए 80 रन बनाए।
भारत का स्कोर 72/0 ओवर 8
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। तीसरे गेंद पर विराट कोहली एक लंबा शॅाट खेल गए लेकिन इब्राहिम जादरान ने उनका बाउंड्री पर कैच छोड़ दिया। इस ओवर में 11 रन आए।
भारत का स्कोर 61/0 ओवर 7
सातवें ओवर में राशिद खान ने की बॅालिंग की शुरुआत। राशिद खान के चौथे गेंद पर केएल राहुल ने एक लंबा छक्का लगाया। सातवें ओवर में राशिद खान ने 9 रन दिए।
भारत का स्कोर 52/0 ओवर 6
मुजीब उर रहमान के दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने सीधे बल्ले से चौका लगाया। इसके बाद मुजीब की तरफ से एक दिशाहीन गेंद पर विराट ने स्वीप शॅाट लगाकर चौका मारा। वहीं, पांचवी गेंद पर कोहली ने पारी का पहला छक्का लगाया। पावरप्ले में भारत ने बिना विकेट खोए 52 रन बनाए
भारत का स्कोर 37/0 ओवर 5
पांचवे ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने एक करारा चौका लगाया। इस ओवर की अंतिम गेंद पर केएल राहुल ने एक और चौका लगा दिया। फरीद अहमद ने अपनी पहली ओवर में 9 रन दिए।
भारत का स्कोर 28/0 ओवर 4
मुजीब उर रहमान के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॅाट खेलने का प्रयास किया है। ओवर की अंतिम गेंद पर केएल राहुल ने एक चौका जड़ दिया। इस ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने बिना विकेट गवाए 28 रन बना लिए।
भारत का स्कोर 21/0 ओवर 3
तीसरे ओवर में फारुकी के दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने पारी का पहला चौका लगाया। वहीं, चौथी गेंद पर विराट कोहली ने इस ओवर में दूसरा चौका लगा दिया। पांचवे गेंद पर विराट कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन स्लिप न होने की वजह से कोहली के लिए कोई खतरा नहीं। तीन ओवर के बाद भारत ने 21 रन बनाए
भारत का स्कोर 9/0 ओवर 2
मुजीब उर रहमान ने दूसरी ओवर में गेदबाजी की शुरुआत की। इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीन रन बनाए। भारत ने दो ओवरों में 9 रन बनाए।
भारत का स्कोर 6/0 ओवर 1
आज भारत नए बैटिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरा। केएल राहुल के साथ विराट कोहली ओपनिंग बैटिंग करने आए हैं। फजलहक फारूकी ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। पहली गेंद पर केएल राहुल ने दो रन लिए। इस ओवर में भारत ने 6 रन बनाए।
केएल राहुल और विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के साथ विराट कोहली ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे हैं।
राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आई दोनों टीमें
राष्ट्रगान के लिए भारत और अफगानिस्तान की टीम मैदान पर आ चुकी हैं और राष्ट्रगान गाया जा रहा है।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (सी), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या व चहल बाहर, चाहर, कार्तिक और अक्षर प्लेइंग इलेवन में
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच के लिए आराम दिया गया और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। रोहित शर्मा के अलावा इस मैच के लिए हार्दिक पांड्या और युजवेंद्रा चहल को भी आराम दिया गया। इन तीनों की जगह टीम में दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को शामिल किया गया।
अफगानिस्तान ने टॉस जीता
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
रोहित शर्मा टीम से बाहर, केएल राहुल करेंगे कप्तानी
रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे।
अफगानिस्तान टीम का लगातार दूसरा मैच
अफगानिस्तान की टीम ने सुपर 4 का अपना दूसरा मैच बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जिसमें उसे एक विकेट से हार मिली थी। अब एक ही दिन बाद यानी गुरुवार को ये टीम भारत के खिलाफ खेलने जा रही है। दो दिन में अफगानिस्तान का ये दूसरा मैच होगा।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना
टी20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए टीम इंडिया लगातार प्रयोग कर रही है और इस मैच में भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव जरूर किया जाएगा।
नए पिच पर होगा मुकाबला
भारत-अफगानिस्तान का मैच जिस पिच पर खेला जाएगा वो बिल्कुल नहीं है और इस पर कोई भी मुकाबला अब तक नहीं खेला जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक इस पिच पर 180 का स्कोर न्यूनतम होगा।
शाम 7 बजे होगा टॉस
इस मैच के लिए अब से कुछ देर बाद यानी शाम 7 बजे टॉस किया जाएगा।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट?
इस पिच पर भले ही ज्यादा टर्न न हो लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलेगी। ओस की संभावना न के बराबर है और इस पिच के आंकड़े बताते हैं कि चेज करने वाली टीम को यहां ज्यादा फायदा हुआ है। यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीम यहां गेंदबाजी करना पसंद करेगी। पिछले मैच में श्रीलंका की टीम ने भी यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
कैसा रहेगा दुबई का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार दुबई में धूप खिली रहेगी और बारिश की संभावना न के बराबर है। तापमान की बात करें तो मैच के समय 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आर्दता 39 प्रतिशत रहने की बात कही जा रही है जबकि हवा की गति 17 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक/रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा/अक्षर पटेल, दीपक चाहर/रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम जदरान, करीम जनात, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी।
सबसे ज्यादा विकेट
अफगानिस्तान के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन हैं जिन्होंने 4 विकेट लिए हैं।
सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर रोहित शर्मा (74 रन) ने बनाए हैं तो वहीं भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की तरफ से सबसे बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर नूर अली जारदान (50 रन) ने बनाए हैं।
सबसे ज्यादा रन
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं जो 75 है तो वहीं भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मो. नबी हैं जिन्होंने 66 रन बनाए हैं।
भारत-अफगानिस्तान T20I हेड टू हेड
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इन तीनों मैचों में भारत को जीत मिली है। अफगानिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ एक भी टी20 मुकाबला नहीं जीता है।
जीत के साथ सफर के अंत की उम्मीद
भारत और अफगानिस्तान दोनों टीमें चाहेंगी कि उन्हें इस मैच में जीत मिले। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि इस मैच में जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट का सुखद समापन करें।
एशिया कप 2022 सुपर - 4 मैच: भारत बनाम अफगानिस्तान
एशिया कप 2022 के सुपर चार मुकाबले में आज भारत का सामना अफगानिस्तान के साथ होगा। भारत और अफगानिस्तान दोनों का ये आखिरी सुपर चार मैच है। दोनों टीमें फाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी हैं।