Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 Vs ENG U19: वैभव के सामने फीका पड़ गया 'फ्लिंटॉफ' का शतक, भारत ने इंग्लैंड को घर में घुसकर रौंदा; जीती सीरीज

    मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी (143) और विहान मल्होत्रा (129) के शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम रॉकी फ्लिंटॉफ के शतक के बावजूद 308 रन ही बना सकी।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 05 Jul 2025 11:26 PM (IST)
    Hero Image
    इंडिया अंडर-19 ने जीती सीरीज। फोटो- रायटर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम ने यूथ वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इंग्लैंड अंडर-19 को चौथे वनडे मैच में 55 रन से पटखनी दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी (143) और विहान मल्होत्रा (129) के शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम रॉकी फ्लिंटॉफ के शतक के बावजूद 308 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारत ने 3-1 के साथ पांच वनडे मैच की सीरीज अपने नाम कर ली। आखिरी वनडे मैच खेला जाना अभी बाकी है।

    कप्तान का नहीं चला बल्ला

    मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से आयुष महात्रे के साथ वैभव सूर्यवंशी ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। भारत ने 14 के स्कोर पर महात्रे का विकेट गंवा दिया। लेकिन दूसरे छोर से वैभव का बल्ला लगातार रन उगल रहा था।

    वैभव ने रचा इतिहास

    वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंद पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह यूथ वनडे इतिहास में सबसे तेज और सबसे युवा शतकवीर बने। दूसरे छोर से विहान मल्होत्रा का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 233 के स्कोर तक पहुंचा दिया। वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंद पर 13 चौके और 10 छक्के की मदद से 143 रन की पारी खेली।

    विहान ने भी जड़ा शतक

    विहान मल्होत्रा ने 121 गेंद पर 15 चौके और तीन छक्के की मदद से 129 रन बनाए। अभिज्ञान ने 23 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जैक होम ने चार विकेट चटकाए जबकि सेबेस्टिन मोर्गन को तीन विकेट मिले।

    इंग्लैंड की दमदार शुरुआत

    364 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने दमदार शुरुआत की। जब भारत को पहली सफलता मिली तब तक इंग्लैंड ने बोर्ड पर 104 रन लगा दिए थे। पुष्पक ने इस साझेदारी को तोड़ा। बीजे डॉवकिंस 67 रन और जोसेफ मूर्स 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत ने समय अंतराल पर विकेट निकाले।

    नमन पुष्पक को मिले तीन विकेट

    हालांकि, एक छोर पर खड़े रॉकी फ्लिंटॉफ ने रन बनाना जारी रखा। फ्लिंटॉफ ने 91 गेंद पर 107 रन की पारी खेली। उनके आउट होते ही टीम की उम्मीदें टूट गईं। भारत की तरफ से नमन पुष्पक ने तीन विकेट तो अमब्रिश ने दो विकेट निकाले। इंग्लैंड लक्ष्य से 55 रन पीछे रह गया और भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

    ये भी पढ़ें: IND U-19 Vs ENG U-19 5th ODI Live Streaming: इंग्‍लैंड में फिर तबाही मचाएंगे Vaibhav Suryavanshi! जानें कैसे देखें यह मैच

    यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi World Record: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ 2 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे