IND U19 vs PAK U19 Live Score: एरॉन जॉर्ज ने जमाया लगातार दूसरा अर्धशतक, भारत को संभाला
IND U19 vs PAK U19 Live Updates: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने हो रही हैं और मंच है अंडर-19 एशिया कप का। इस मैच में एक बार फिर सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर होंगी।
IND U19 vs PAK U19 Live Score

भारत और पाकिस्तान की टीमें अंडर-19 एशिया कप में होंगी आमने-सामने
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी आज एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे और फिर उनसे एक बड़ी और धुआंधार पारी की उम्मीद होगी। अंडर-19 एशिया कप में आज भारत का सामना पाकिस्तान से है। अपने पहले मैच में भारत ने यूएई को हराया था। इस मैच में वैभव ने तूफानी पारी खेली थी और 95 गेंदों पर 171 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम उनसे ऐसी ही पारी की आस लगाए है।
IND U19 vs PAK U19 Live: जॉर्ज का अर्धशतक
जॉर्ज ने 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ये उनका इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक है।
IND U19 vs PAK U19 Live: वेदांत हुए आउट
वेदांत की पारी का अंत एक शानदार कैच ने किया है। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वेदांत ने गेंद को कट किया और गली पर खड़े अहमद हुसैन ने हवा मे उचक सुपरमैन की तरह गेंद को लपक उनको आउट कर दिया। ये विकेट जरूर निकाब के हिस्से आया लेकिन ये असल में हुसैन का विकेट था।
IND U19 vs PAK U19 Live: विहान लौटे पवेलियन
निकाब शफीक ने भारत को तीसरा झटका दे दिया है। उन्होंने अपनी ही गेंद पर विहान मल्होत्रा का कैच लपका और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। विहान का विकेट 16वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा।
विहान मल्होत्रा- 12 रन, 16 गेंद 2x4
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत का शतक पूरा
विहान ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मार टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। विहान और जॉर्ज से भारत को काफी उम्मीदें हैं।
IND U19 vs PAK U19 Live: आयुष म्हात्रे हुए आउट
आयुष म्हात्रे आउट हो गए हैं और इसी के साथ भारत को दूसरा झटका लग गया है। आयुष अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक की तरफ जा रहे थे। सेयाम ने उनका शिकार किया। विकेटकीपर हमजा जहूर ने उनका शानदार कैच लपका।
आयुष म्हात्रे- 38 रन, 25 गेंद 4x4 3x6
IND U19 vs PAK U19 Live: म्हात्रे और जॉर्ज ने जमाए पैर
भारतीय कप्तान म्हात्रे और जॉर्ज ने भारत की पारी को संभाल लिया है और स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। नौ ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 73 रन है।
IND U19 vs PAK U19 Live: पांच ओवरों का खेल खत्म
पांच ओवरों का खेल खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 41 रन बनाए हैं लेकिन ये एक विकेट वैभव सूर्यवंशी के रूप में खोया है।
IND U19 vs PAK U19 Live: वैभव सूर्यवंशी आउट
वैभव सूर्यवंशी आउट हो गए हैं। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर सेयाम ने उनको आउट किया। सेयाम की गेंद पड़कर थोड़ी रुकी और वैभव के बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी। यहां से कैच उठा और सेयाम ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।
वैभव सूर्यवंशी- 6 रन, गेंद 1x4
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत की तेज शुरुआत
पहले ओवर में सिर्फ एक रन आने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने आगले दो ओवरों में तेजी से रन बनाए। इसमें योगदान कप्तान आयुष का रहा जिन्होंने चौके छक्के मारे। तीन ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन है।
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत की पारी शुरू
भारतीय टीम का पीरी शुरू हो गई है। वैभव के साथ कप्तान आयुष पारी की शुरुआत कर रहे हैं और दोनों से एक मजबूत शुरुआत की उम्मीद है।
IND U19 vs PAK U19 Live: पाकिस्तान की प्लेइंग-11
फरहान युसूफ (कप्तान), उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजाइफा एहसान,नीकाब शफीक, अब्दुल सुभन, मोहम्मद सैयम, अली रजा
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत की प्लेइंग-11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विलान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंदरन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल
IND U19 vs PAK U19 Live: पाकिस्तान ने जीता टॉस
बारिश रुक गई है और टॉस भी हो गया है। पाकिस्तानी कप्तान ने सिक्के की जंग जीती और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। यानी वैभव सूर्यवंशी कुछ ही देर में बैटिंग करने उतरेंगे। 49 ओवर प्रति पारी हुआ मैच।
IND U19 vs PAK U19 Live: बारिश ने किया परेशान
दुबई में इस समय बारिश हो रही है जिसके कारण ये मैच समय से शुरू नहीं हो पाएगा। टॉस का जो निर्धारित समय था वो निकल चुका है और बारिश जारी है। ऐसे में मैच की शुरुआत में देरी होगी।
IND U19 vs PAK U19 Live: टॉस में देरी
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मैच समय पर शुरू नहीं हो पाएगा। टॉस में देरी हुई है जिसका असर मैच की शुरुआत पर भी पड़ेगा।
IND U19 vs PAK U19 Live: आसान नहीं है मुकाबला
भारत के लिए ये मैच आसान नहीं रहने वाला है। पाकिस्तान टीम ने भी पहले मैच में जीत हासिल की है और वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को सतर्क रहना होगा।
IND U19 vs PAK U19 Live: आयुश म्हात्रे दिखाएंगे कमाल?
भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान आयुश म्हात्रे पहले मैच में फ्लॉप रहे थे। हालांकि, उनमें प्रतिभा है जो वह आईपीएल-2026 में दिखा चुके हैं। भारतीय कप्तान से पाकिस्तानी टीम के खिलाफ धुआंधार पारी की उम्मीद होगी।
IND U19 vs PAK U19 Live: वैभव दिखाएंगे कमाल
वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। यूएई के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी खेली थी और शतक जमाया था। हालांकि, वह दोहरे शतक से चूक गए थे। कई फैंस को उम्मीद होगी कि वैभव पाकिस्तान के खिलाफ इस अधूरे काम को पूरा करें।
IND U19 vs PAK U19 Live: क्या खिलाड़ी मिलाएंगे हाथ?
सितंबर में हुए एशिया कप में भारत की सीनियर टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था और न ही किसी पाकिस्तानी अधिकारी से ट्रॉफी ली थी। इमरजिंग एशिया कप में भी इंडिया-ए ने यही किया था। अब देखने होगा कि इस मैच में क्या भारत की अंडर-19 टीम सीनियर टीम के इशारों पर चलती है या नहीं। वैसे उम्मीद पूरी है कि जूनियर टीम सीनियर टीम के रास्ते पर ही चलेगी और पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाएगी।
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत का सामना पाकिस्तान से
अंडर-19 एशिया कप के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होना है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को मात दी थी। वहीं पाकिस्तान ने मलेशिया को हराया था।
