Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND-A W vs AUS-A W: राघवी बिष्ट और शेफाली वर्मा की पारियों ने उड़ाए ऑस्ट्रेलिया के होश, भारत ने हासिल की मजबूत बढ़त

    इंडिया-ए महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाली राघवी ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया और अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त दिला दी जिसमें शेफाली वर्मा ने भी उनकी मदद की।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:36 PM (IST)
    Hero Image
    राघवी बिष्ट और शेफाली वर्मा के अर्धशतकों से मजबूत भारत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया-ए महिला क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने शेफाली वर्मा और राघवी बिष्ट के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया पर 254 रनों की बढ़त ले ली है। शनिवार का खेल खत्म होने तक भारतीय महिला टीम ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट खोकर 260 रन बना लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टम्प्स तक वीजे जोश्ति नौ और तितास साधु दो रन बनाकर खेल रही हैं। भारत के लिए पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाली राघवी बिष्ट ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया और 86 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के बल्ले ने भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम किया। शेफाली ने 58 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए।

    जिंजर के शतक ने बचाया

    ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 158 रनों के साथ की। भारत को उम्मीद थी कि वह मेजबान टीम को जल्दी समेट देगी। हालांकि, सियाना जिंजर ने एक छोर पर पैर जमाए और शतक जमाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 305 रनों के कुल स्कोर तक पहुंचाया जिंजर टीम की आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुईं। उन्होंने 138 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाए। उनके साथ दिन की शुरुआत करने वाली निकोल फाल्टम के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का पहला विकेट खोया। निकोल 210 के कुल स्कोर पर आउट हुंई। उन्होंने 91 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 54 रन बनाए।

    मेइतलान ब्राउन 22 रन बनाकर आउट हो गईं। जॉर्जिया प्रेस्टविज छह रन ही बना सकीं। एमी एडगर 13 रन ही बना सकी। भारत के लिए राधा यादव और मिन्नू मानी ने दो-दो विकेट लिए। साइमा ठाकुर के हिस्से सबसे ज्यादा तीन विकेट आए। साधु, जोशिता और तनुश्री सरकार के हिस्से एक-एक विकेट आया।

    शेफाली और राघवी का कमाल

    भारत ने अपनी पहली पारी में 299 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस पर छह रनों की बढ़त हासिल की। भारत ने इसे आसानी से उतार दिया। दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया को शेफाली ने तेज शुरुआत दी और कुछ शानदार शॉर्टस मारे। नंदनी कश्यप के रूप में भारत को पहला झटका लगा। वह 12 रन बनाकर आउट हो गईं। धारा गुज्जर 20 रनों से आगे नहीं जा सकीं। 115 के कुल स्कोर पर शेफाली की पारी का अंत एडी एडगर ने किया। कुछ देर बाद तेजल भी 39 रन बनाकर आउट हो गईं।

    इस बीच राघवी विकेट पर आ चुकी थीं और शानदार तरह से रन बना रही थीं। उनको दूसरे छोर से कोई लंबा साथ देने वाली बल्लेबाज मिल नहीं रही थी। तनुश्री भी 25 रन बनाकर आउट हो गईं। मिन्नू मानी खाता तक नहीं खोल पाईं। कप्तान राधा यादव 10 रनों से आगे नहीं जा सकीं। 249 के कुल स्कोर पर राघवी भी पवेलियन लौट लीं। वह टीम के आठवें विकेट के रूप में आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 119 गेंदों का सामना कर 13 चौके मारे। इसके बाद जोशिता और साधु ने भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया।

    भारतीय टीम की के पास अभी दो विकेट बचे हैं और मैच के आखिरी दिन रविवार को उसकी कोशिश अपनी बढ़त को तेजी से आगे बढ़ा ऑस्ट्रेलिया के सामने मजबूत लक्ष्य रखने की होगी।

    यह भी पढ़ें- ICC ने बदला महिला वर्ल्ड कप का कार्यक्रम, बेंगलुरू से छीनी मेजबानी, अब इस स्टेडियम में होंगे मैच

    यह भी पढ़ें- 37 साल की भारतीय स्पिनर ने सभी प्रारूपों से लिया संन्‍यास, पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू