IND-A vs PAK-A Final Highlights: पाकिस्तान ने दूसरी बार जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब, भारत को 128 रन से हराया
IND A vs PAK A Emerging Asia Cup 2023 Final: एसीसी इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलंबो में खेला गया। पाकिस्तान-ए ने भारत-ए को 128 रन से मात देकर खिताब जीता। पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले 2019 में फाइनल मैच जीता था।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND-A vs PAK-A Emerging Asia Cup 2023 Final: एसीसी इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला गया। पाकिस्तान-ए ने इस रोमांचक मुकाबले में एक तरफा जीत हासिल की। भारत-ए को 128 रन से हराते हुए लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।
भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेले गए मैच में इंडिया-ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान-ए टीम ने भारत-ए टीम को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान के तैयब ताहिर (108 रन) ने शानदार शतकीय पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआत बेहद शानदार की। पहले विकेट लिए साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने 64 रन जोड़े। सुदर्शन 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अभिषेक ने सर्वाधिक 61 रन की पारी खेली। कप्तान यश ढुल ने 39 रन का योगदान दिया।
इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। सुफियान मुकीम ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, अरशद इक़बाल, मेहरान मुमताज और मोहम्मद वसीम जूनियर को दो-दो विकेट मिले।
भारतीय टीम ने साल 2013 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इतिहास रचा था, जबकि पाकिस्तान टीम ने 2019 में ये खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है।
IND A vs PAK A: दोनों टीमें की प्लेइंग-11
भारत: बी साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर।
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम।
पाकिस्तान-ए ने भारत-ए को 128 रन से हराकर फाइनल जीत लिया। इसी के साथ इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीत लिया है। यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने खिताब जीता है। पूरी भारतीय टीम 40 ओवर में 244 रन पर सिमट गई।
भारत-ए पर पाकिस्तान-ए ने पूरी तरह से पकड़ बना ली है। 36 ओवर समाप्त हो गए हैं। हंगरगेकर कुछ बड़े शॉट खेल रहे हैं। हालांकि, भारत से जीत बहुत दूर है। मानव भी क्रीज पर मौजूद हैं।
36 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 211/8
भारत-ए ने अपने आठ विकेट गंवा दिए हैं। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज दबाव में बेहतर नहीं खेल सके। मानव और हंगरगेकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ध्रुव जुरेल और रियान पराग भी पवेलियन लौट चुके हैं।
34 ओवर के बाद भारत-ए का स्कोर- 204/8
भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल 39 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई। रियान पराग बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं।
निशांत सिंधू 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। तैयब ताहिर ने शानदार कैच पकड़ा। ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करने आए हैं। यश ढुल एक छोर पर टिके हुए हैं।
24.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 157/4
इंडिया-ए टीम का तीसरा विकेट 132 रन के स्कोर पर गिरा। अभिषेक शर्मा को पारी के 20वें ओवर में पवेलियन लौटना पड़ा। ओवर की पांचवीं गेंद पर सुफियान मकीम ने अभिषेक शर्मा को तैयब ताहिर के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान अभिषेक 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
20 ओवर के बाद इंडिया-ए टीम का स्कोर 132/3 है।
80 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। मोहम्मद वसीम जूनियर ने निकिन जोस को विकेटकीपर हारिस के हाथों कैच आउट कराया।
64 रन के स्कोर पर भारत-ए टीम को पहला झटका लगा। अरशद ने साई सुदर्शन को 29 रन क स्कोर पर आउट किया। भारत-ए टीम का स्कोर 9 ओवर के बाद 65/1 है
भारत-ए टीम की तरफ से साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने पारी का आगाज किया। 353 रन का पीछा करते हुए इंडिया-ए टीम ने 3 ओवर के खेल तक बिना कोई विकेट के नुकसान के 22 रन बना लिए है।
पाकिस्तान-ए टीम ने भारत-ए टीम को जीत के लिए 353 रन का टारगेट दिया है। इंडिया-ए टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। टीम की तरफ से साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने पारी का आगाज किया। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर अरशद इकबाल डालने आए है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ए टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन तैययब ताहिर ने बनाए। ताहिर ने 108 रन की आतिशी पारी खेली।
उनके अलावा शाहिबजागदा फरहान ने 65 रन तो सईम अयूब ने 59 रन की पारी खेली। भारत-ए टीम की तरफ से रियान पराग और राजवर्धन हंगरगेकर ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि हर्षित, मानव और निशांत के खाते में 1-1 सफलता आई। पाकिस्तान-ए टीम ने भारत-ए टीम को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य दिया है।
332 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना आठवां विकेट गंवाया। हर्षित राणा ने मेहरान मुम्ताज को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान मुम्ताज 13 रन ही बना सके।
48 ओवर के बाद पाकिस्तान-ए टीम का स्कोर 335/8
पाकिस्तान को लगा सातवां झटका। पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर राजवर्धन हंगरगेकर ने मोबासिर खान क आउट किया। नितीश कुमार के उनका कैच लपका और 35 रन बनाकर मुबासिर पवेलियन लौटे।
313 रन के स्कोर पर पाकिस्तान-ए टीम ने अपना छठा विकेट गंवा दिया। राजवर्धन हंगारगेकर ने शतकवीर तैयब ताहिर को 108 रन के स्कोर पर आउट किया। भारत को काफी समय से इस विकेट की तलाश थी जिसे राजवर्धन ने ही पूरा किया।
45 ओवर के बाद पाकिस्तान ए टीम का स्कोर 314/6
पाकिस्तान की तरफ से तैयब ताहिर ने पारी के 44वें ओवर पर अपना दमदार शतक पूरा कर लिया है। 44 ओवर के बाद पाकिस्तान ए टीम का स्कोर 305/5 है। भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है।
पारी के 43वें ओवर के बाद पाकिस्तान- ए टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 286 हो गया है। तैयब ताहिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने शतक के करीब पहुंच गए है। उनके साथ मुबासिर खान क्रीज पर मौजूद है।
तैयब ताहिर काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है। पाकिस्तान टीम के लगातार विकेट गंवाने के बाद तैयब और मुबासिर ने टीम की पारी को संभाला और 40 ओवर तक टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 265 रन बना लिए।
पारी के 28वें ओवर में रियान पराग ने गेंद से कहर बरपाते हुए दो विकेट चटकाए। ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों को आउट कर रियान ने इंडिया-ए टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद 29वें ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा। मोहम्मद हैरिस 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 29 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 187/5 रन पर पहुंच गया
पाकिस्तान टीम ने 146 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। सलामी बल्लेबाज शाहिबजादा फरहान 62 गेंद में 65 रन बनाकर रन आउट हो चुके हैं। यश ढुल के थ्रो पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने गिल्लियां बिखेर दीं और फरहान को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
पाकिस्तान टीम ने पारी के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज अयूब को 59 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। मानव सुथार ने इस विकेट के साथ ही पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों की साझेदारी को तोड़ा और भारत-ए टीम को पहला विकेट दिलाया। 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 121/1 है।
पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 100 रन के पार जा चुका है। 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 113/0 है। सैएम अयूब और फरहान ने अर्धशतकीय पारियां खेल ली है। वहीं, भारत-ए टीम की गेंदबाजी बेहद ही खराब नजर आ रही है।
पावरप्ले में पाकिस्तान टीम ने 69 रन बना लिए है। दोनों सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और शाहिबजादा फरहान ने टीम शानदार शुरुआत दिलाई। भारत-ए टीम की नजरें विकेट लेने पर बनी हुई है।
पाकिस्तान टीम का स्कोर 9 ओवर के बाद 50 रन के पार पहुंच चुका है। टीम की तरफ से सैम अयूब और शाहिबजादा क्रीज पर मौजूद है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने शुरुआत बेहद ही शानदार की है। 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रन है। सैम अयूब और शाहिबदाजा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। वहीं, भारत-ए टीम को विकेट की तलाश है।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान-ए टीम की तरफ से सईम अयूब और साहिबजादा फरहान की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। वहीं, भारत-ए टीम की तरफ से पहला ओवर हर्षित राणा डालने आए।
A look at the Playing XI of India A for the Final 👌👌
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
Follow the Match - https://t.co/qztT65tDLs#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/73FtqUi2xm
Pakistan Shaheens playing XI for the #ACCMensEmergingTeamsAsiaCup final 💪#BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/UXdbJxg2bz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 23, 2023
इंडिया-ए (IND A vs PAK A) ने टॉस जीतकर फाइनल मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान- ए टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा। बता दें कि भारत-ए टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। सेमीफाइनल वाली टीमें ही फाइनल का मुकाबला खेल रही है, जबकि पाकिस्तान- ए टीम ने एक बदलाव करते हुए अमाद बट की जगह मेहरान मुमताज को शामिल किया है।
The last time India and Pakistan met in Emerging Asia Cup final - India won the Emerging Asia under Suryakumar Yadav & KL Rahul won MOM award.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 23, 2023
Today - India will face Pakistan in the Emerging Asia Cup Final 2023. pic.twitter.com/9G2cvm0nMQ
भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही मैच का फैंस को इंतजार रहता है। फिर चाहे वह मैच किसी भी स्तर पर हो, लेकिन हर किसी की नजरें इस मुकाबले पर बनी रहती है। भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच आज महामुकाबला आज दोपहर 2 बजे से इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाना है।
दोनों टीमें दूसरी बार इस टूर्नामेंट में भिड़ रही है। यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल मैच जीतने की दावेदार मानी जा रही है, क्योंकि बांग्लादेश और पाकिस्तान ए टीम को जिस तरह से इंडिया-ए टीम ने हराया उसके बाद टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया है।
