IND M vs WI M Highlights: अंबाती रायडू की तूफानी पारी, इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराया
INDM vs WIM Highlights: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेंस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया और 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया।
इंडिया मास्टर्स की प्लेइंग 11
अंबाती रायडू (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), पवन नेगी, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी।
वेस्टइंडीज मास्टर्स की प्लेइंग 11
ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), एश्ले नर्स, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के फाइनल में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराया। इंडिया मास्टर्स की ओर से अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं युवराज सिंह 13 और स्टुअर्ट बिन्नी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू के आउट होने के बाद मैदान पर यूसुफ पठान आए। हालांकि, पठान का खाता नहीं खुला। उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया और LBW आउट हो गए।
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया है। सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू 74 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके लिए उन्होंने 50 गेंदों का सामना किया। रायडू ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े।
इंडिया मास्टर्स का दूसरा विकेट गिर गया है। 12वें ओवर में गुरकीरत सिंह मान बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। उन्होंने 2 चौकों की बदौलत 12 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली।
अंबाती रायुडू ने 34 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी है। अपनी इस पारी में उन्होंने अब तक 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। 10 ओवर के बार भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन है। भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 60 रन चाहिए।
इंडिया मास्टर्स को 8वें ओवर में पहला झटका लगा। टीनो बेस्ट ने कप्तान सचिन तेंदुलकर को कैच आउट कराया। इंडिया मास्टर्स के कप्तान ने 18 गेंदों का सामना किया और 25 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
पावरप्ले समाप्त हो गया है। भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। 6 ओवर के बाद इंडिया मास्टर्स का स्कोर 55 रन है। अंबाती रायडू 31 और सचिन तेंदुलकर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज मास्टर्स को विकेट की दरकार है।
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर ने मजबूत शुरुआत दी। 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 29 रन है। अंबाती 20 और कप्तान सचिन 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
आखिरी ओवर में विनय कुमार ने लेंडल सिमंस को बोल्ड किया। उन्होंने 41 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एश्ले नर्स भी आउट हुए। उन्होंने 1 रन बनाया। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 149 रन चाहिए।
वेस्टइंडीज मास्टर्स अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई है। आधी टीम अब तक पवेलियन लौट गई है। पवन नेगी ने चैडविक वाल्टन को बोल्ड या। वाल्टन ने 6 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक सिक्स निकला। अब लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन क्रीज पर हैं।
गेंदबाजों ने इंडिया मास्टर्स की वापसी करा दी है। 11वें ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी ने रवि रामपॉल को LBW आउट किया। रवि रामपॉल ने 5 गेंदों पर 2 रन बनाए। 11 ओवर के बाद वेस्टइंडीज मास्टर्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 77 रन है।
67 के स्कोर पर वेस्टइंडीज मास्टर्स का तीसरा विकेट गिरा। शाहबाज नदीम ने सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ को बोल्ड किया। ड्वेन स्मिथ फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 35 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
पावरप्ले के बाद वेस्टइंडीज मास्टर्स का दूसरा विकेट गिर गया है। शाहबाज नदीम ने विलियम पर्किन्स को अपने जाल में फंसाया। विलियम पर्किन्स ने 7 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। अब ड्वेन स्मिथ का साथ देने लेंडल सिमंस मैदान पर आ गए हैं।
वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत शानदार रही। हालांकि, विनय कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई। चौथे ओवर में उन्होंने ब्रायन लारा को पवन नेगी के हाथों कैच आउट कराया। लारा ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए। अब विलियम पर्किन्स मैदान पर आ गए हैं।
वेस्टइंडीज मास्टर्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। ड्वेन स्मिथ और ब्रायन लारा क्रीज पर आ चुके हैं। भारत की ओर से पहला ओवर धवल कुलकर्णी ने किया।
अंबाती रायडू (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), पवन नेगी, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी।
ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), एश्ले नर्स, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल।
वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। विंडीज टीम ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही भारतीय टीम भी बिना किसी बदलाव के साथ उतर रही है।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का सेमीफाइनल गुरुवार को खेला गया था। इसमें इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से हराया था। वहीं शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 6 रन से मात दी थी।
ड्वेन स्मिथ, नरसिंह देवनारिन, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), विलियम पर्किन्स (विकेटकीपर), जोनाथन कार्टर, एश्ले नर्स, जेरोम टेलर, टिनो बेस्ट, सुलेमान बेन।
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युसूफ पठान, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, पवन नेगी, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार।
ड्वेन स्मिथ, नरसिंह देवनारायण, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), विलियम पर्किन्स (विकेट कीपर), जोनाथन कार्टर, एश्ले नर्स, जेरोम टेलर, टीनो बेस्ट, सुलेमान बेन, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन, फिडेल एडवर्ड्स, क्रिस गेल, रवि रामपॉल।
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, युसूफ पठान, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, पवन नेगी, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, राहुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, सुरेश रैना।
इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स का फाइनल आज रायपुर में खेला जाएगा। मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर किया जाएगा। फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी। मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा और टॉस 6:30 पर होगा।
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच ट्रॉफी के लिए टक्कर होगी। आपको मुकाबले ही हर अपडेट यहां मिलेगी।