World Cup Qualifiers 2023 ZIM vs Oman: रोमांचक मुकाबले में जीता जिम्बाब्वे, ओमान को 14 रन से हराया
ICC World Cup Qualifiers 2023 ZIM vs Oman आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स राउंड के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने ओमान को हरा दिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 332 रन बनाए थे। इसके जवाब में ओमान 9 विकेट पर 318 रन ही बना सका।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ICC World Cup Qualifiers 2023 ZIM vs Oman आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में 29 जून को सुपर सिक्स राउंड में जिम्बाब्वे ने ओमान (ZIM vs OMAN) का हरा दिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 332 रन बनाए थे। इसके जवाब में ओमान 9 विकेट पर 318 रन ही बना सका।
ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शॉन विलियम्स ने शानदार शतक ठोका। विलियम्स ने 142 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा ने 42 रन बनाए। एल जोंग्वे ने नाबाद 43 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 332 तक पहुंचाया। फैयाज बट को चार विकेट मिले।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की शुरुआत खराब रही। पहला विकेट 29 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद कश्यप प्रजापति ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए किसी टेस्ट खेलने वाली टीम खिलाफ पहला शतक जड़ा। हालांकि, यह इनका दूसरा वनडे शतक है। वह 103 रन बनाकर आउट हुए। आकिब इलियास ने 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अयान खान ने 47 रन का योगदान दिया। तेंदई चतारा और मुजारबानी को तीन-तीन विकेट मिले।
जिम्बाब्वे ने ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं हारा और अंक तालिका में 4 प्वाइंट्स के साथ श्रीलंका के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है। दूसरी तरफ, ओमान ने भी सुपर सिक्स में जगह बना ली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच सुपर सिक्स राउंड के मुकाबले में कांटी की टक्कर देखने को मिली।
ZIM vs Oman: जिम्बाब्वे टीम की प्लेइंग-11
जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), वेसली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंडाई चतारा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी
ZIM vs Oman: ओमान टीम की प्लेइंग-11
कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, जीशान मकसूद (कप्तान), मोहम्मद नदीम, शोएब खान, अयान खान, नसीम खुशी (विकेटकीपर), फैयाज बट, कलीमुल्लाह, बिलाल खान
जिम्बाब्वे ने ओमान को 16 रन से हराया दिया। आखिरी ओवर में ओमान को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। ओमान 14 रन बना सका। आखिरी गेंद पर ओमान ने अपना नौवां विकेट गंवाया।
ओमान का चौथा विकेट गिर गया है। सेट बल्लेबाज सोएब खान आउट हो गए हैं। ओमान को जीत के लिए 44 गेंद पर 86 रन की जरूरत है। नसीम खुशी और अयान खान बल्लेबाजी कर रहे हैं।
42.4 ओवर में ओमान का स्कोर- 248
ओमान के ओपनर बल्लेबाज कश्यप प्रजापति शतकीय पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 103 रन बनाए। ओमान को मैच जीतने के लिए 130 रन चाहिए। 37 ओवर समाप्त हो चुके हैं।
एक विकेट जल्द गिरने के बाद ओमान ने वापसी कर ली है। 21 ओवर में 1 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। आकिब इलियास 45 और कश्यप प्रजापति 59 रन बनाकर खेल रहे हैं।
333 रन का पीछा करते हुए ओमान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। टीम की तरफ से जतिंदर सिंह के रूप में टीम को पहला झटका लगा। 2 रन बनाकर जतिंदर सिंह पवेलियन लौटे। इस वक्त क्रीज पर कश्यप प्रजापति ऍर अकीब इल्यास की जोड़ी मौजूद है। 13 ओवर के खेल तक ओमान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए है।
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान को 333 रन का टारगेट दिया है। टीम की तरफ से शॉन विलियम्स ने 142 रनों का दमदार शतक ठोका है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर-6 के पहले मैच में भी जिम्बाब्वे टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है। जिम्बाब्वे ने 47 ओवर तक 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम की तरफ से शॉन विलियम्सन ने तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 103 गेंदों पर 143 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 108 रन पर पहुंच गया है। टीम ने पारी के 12वें और 13वें ओवर में अपने दो विकेट गंवाए है। ऐसे में अब ओमान टीम को ज्यादा-से-ज्यादा विकेट की तलाश है।
22 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 108/2
जिम्बाब्वे ने पारी के 12वें ओवर की चौथी गेंद पर पर क्रेग एर्विन के रूप में जिम्बाब्वे को पहला झटका लगा। कलीमउल्लाह ने उन्हें बोल्ड किया। इस दौरान 40 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए। इसके बाद पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने अपना दूसरा विकेट गंवाया। वह 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
जिम्बाब्वे और ओमान के बीच सुपर 6 राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 10 ओवर तक 40 रन के पार पहुंच गया है।
10 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 40/0
सुपर 6 राउंड के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
