ICC WC Qualifiers 2023 Highlights: जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड को 6 विकेट से दी मात, नेपाल के आगे अमेरिका की टीम हुई चारों खाने चित
ICC World Cup Qualifiers 2023 Highlights:आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट क्वालिफायर के ग्रुप ए में आज दो बड़े मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जिम्बाब्वे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड को 6 विकेट से रौंदा। वहीं, दूसरे मैच में नेपाल ने अमेरिका को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया।

ICC World Cup Qualifiers 2023 Highlights:आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट क्वालिफायर के ग्रुप ए में आज दो बड़े मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जिम्बाब्वे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड को 6 विकेट से रौंदा। वहीं, दूसरे मैच में नेपाल ने अमेरिका को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया।
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 315 रन लगाए। टीम की ओर से विक्रमजीत सिंह ने 88 रन की पारी खेली, तो कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 83 रन कूटे। इस लक्ष्य को जिम्बाब्वे की टीम 40.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की तरफ से सिकंदर रजा ने नाबाद 102 रन की पारी खेली, तो सीन विलियम्स ने 91 रन जड़े।
वहीं, दूसरे मैच में नेपाल के गेंदबाजों के आगे अमेरिका के बल्लेबाजों ने आसानी से सरेंडर कर दिया और पूरी टीम 210 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इस लक्ष्य को नेपाल की टीम ने 43 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की ओर से भीम शर्की ने सर्वाधिक 77 रन कूटे और नाबाद लौटे।
दूसरे मैच में नेपाल ने टॉस जीतने के बाद अमेरिका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। अमेरिका को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों 39 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, नेपाल को जिम्बाब्वे ने धूल चटाई थी।
नेपाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को 6 विकेट से हरा दिया है। भीम शर्की ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की शानदार पारी खेली और वह नाबाद पवेलियन लौटे। अमेरिका से मिले 211 रन के लक्ष्य को नेपाल ने महज 43 ओवर में ही हासिल कर लिया।
जिम्बाब्वे ने एकतरफा मैच में नीदरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। सिकंदर रजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 102 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सीन विलियम्स ने 91 रन की शानदार पारी खेली। रजा ने महज 54 गेदों पर 102 रन कूटे और वह टीम को जीत दिलाकर लौटे
जिम्बाब्वे ने एकतरफा मैच में नीदरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। सिकंदर रजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 102 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सीन विलियम्स ने 91 रन की शानदार पारी खेली। रजा ने महज 54 गेदों पर 102 रन कूटे और वह टीम को जीत दिलाकर लौटे
Sean Williams smashes a fifty off just 28 balls 🔥
— ICC (@ICC) June 20, 2023
📝: #ZIMvNED: https://t.co/jdzigenjiT pic.twitter.com/qEQ77N1Ija
23 ओवर के बाद नेपाल ने स्कोर बोर्ड पर दो विकेट खोकर 89 रन लगा दिए हैं। टीम काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है और जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है।
24 ओवर का खेल हो चुका है और जिम्बाब्वे ने 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 162 रन लगा दिए हैं। सीन विलियम्स 53 रन बनाकर टीम की पारी को बखूबी अंदाज में संभाले हुए हैं।
नेपाल के गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के आगे अमेरिका के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 207 रन बनाकर ऑलआउट हुई। नेपाल को जीत के लिए 208 रन बनाने होंगे।
नेपाल के गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के आगे अमेरिका के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 207 रन बनाकर ऑलआउट हुई। नेपाल को जीत के लिए 208 रन बनाने होंगे।
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 315 रन लगाए हैं। यानी जिम्बाब्वे को जीत के लिए 316 रन बनाने होंगे।
44 ओवर का खेल हो चुका है और नीदरलैंड ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 259 रन लगा दिए हैं। स्कॉट एडवर्ड्स 67 रन बनाकर खेल रहे हैं और नीदरलैंड के लिहाज से उनका आखिर तक खड़े रहना जरूरी है।
Captain Scott Edwards with an impressive half-century 🙌
— ICC (@ICC) June 20, 2023
With a solid foundation laid, what target will Netherlands set for Zimbabwe? 🤔
📝: #ZIMvNED: https://t.co/jdzigenjiT | #CWC23 pic.twitter.com/Lsh4mYr4FL
Solid half-century from Vikram Singh 👏
— ICC (@ICC) June 20, 2023
📝: #ZIMvNED: https://t.co/jdzigenjiT | #CWC23 pic.twitter.com/9VRxv3HV1I
24 ओवर का खेल हो चुका है और अमेरिका ने पांच विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 76 रन लगाए हैं। टीम पूरी तरह से दबाव में नजर आ रही है।
विक्रमजीत सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टॉस गंवाने के बाद अब तक नीदरलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही है।
अमेरिका की शुरुआत नेपाल के खिलाफ अच्छी नहीं रही है। टीम ने अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 14 रन लगे हैं।
TOSS UPDATE: 🇿🇼won the toss and will bowl first against Netherlands!
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) June 20, 2023
#ZIMvNED | #CWC23 pic.twitter.com/cRQObdcLTf
नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर अमेरिका को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है।
जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
