ENG Vs BAN Match Highlights: इंग्लैंड ने चखा वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत का स्वाद, एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को 137 रन से रौंदा
ENG Vs BAN Match Highlights: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सातवें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया है। इंग्लिश टीम से मिले 365 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 227 रन बनाकर ढेर हो गई।

ENG Vs BAN Match Highlights: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सातवें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया है। इंग्लिश टीम से मिले 365 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 227 रन बनाकर ढेर हो गई।
इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में रीस टॉपले ने कहर बरपाते हुए चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, क्रिस वोक्स ने दो विकेट चटकाए। विश्व कप 2023 में यह इंग्लैंड की पहली जीत भी है।
इससे पहले, इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 364 रन लगाए। टीम की ओर से डेविड मलान ने 140 रन की लाजवाब पारी खेली। वहीं, जो रूट ने 82 रन बनाए, जबकि जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 52 रन निकले।
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत का स्वाद चख लिया है। 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 227 रन बनाकर सिमट गई है।
मार्क वुड ने अब शोरिफुल इस्लाम को पवेलियन की राह दिखा दी है। बांग्लादेश को यह 9वां झटका लगा है और अब इंग्लैंड जीत के एक विकेट दूर है।
बांग्लादेश की टीम हार की तरफ बेहद तेजी से बढ़ रही है। आदिल राशिद ने अब मेहंदी हसन को पवेलियन की राह दिखा दी है। मेहंदी सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने हैं।
बांगलादेश टीम को सातवां झटका ह्रदय के रूप में लगा है। लियाम लिविंगस्टन ने ह्रदय की 39 रन की पारी का अंत कर दिया है।
36 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 176 रन लगा दिए हैं। मेहंदी हसन 4 और ह्रदय 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रीस टॉपले की झोली में एक और विकेट आ गया है। टॉपले ने सेट बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को 51 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है।
30 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 160 रन लगा दिए हैं। मुशफिकुर रहीम ने 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। जीत के लिए अभी भी बांग्लादेश को 205 रन की दरकार है।
25 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 135 रन लगा दिए हैं। मुशफिकुर रहीम 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है। क्रिस वोक्स ने लिटन दास की 76 रन की दमदार पारी का अंत कर दिया है। पांचवां विकेट बांग्लादेश ने 121 के स्कोर पर गंवाया है।
15 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 81 रन लगा दिए हैं। लिटन दास ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और वह 59 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, मुशफिकुर रहीम 9 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
10 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने अपने चार अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं और स्कोर बोर्ड पर अभी सिर्फ 57 रन लगे हैं।
क्रिस वोक्स ने बांग्लादेश की टीम को एक और बड़ा झटका दे दिया है। मेहंदी हसन मिराज सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने हैं।
रीस टॉपले ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को भी पवेलियन की राह दिखा दी है। शाकिब टीम को मझधार में छोड़कर सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने हैं। बांग्लादेश ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है।
5 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 26 रन लगा लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन 1 और लिटन दास 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस दोनों का क्रीज पर खड़े रहना बांग्लादेश के लिहाज से बेहद अहम है।
रीस टॉपले ने लगातार दो गेंदों पर बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। तन्जीम हसन को पवेलियन भेजने के बाद अगली ही बॉल पर टॉपले ने शांतो को भी चलता किया।
पहले ओवर में ही लिटन दास ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। क्रिस वोक्स के पहले ओवर से लिटन ने 12 रन बटोरे हैं।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 364 रन बनाए हैं। यानी इस मुकाबले को जीतने के लिए बांग्लादेश को 365 रन बनाने होंगे। डेविड मलान ने 140 रन की शानदार पारी खेली।
बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे इंग्लैंड को तीन बड़े झटके लगे। मेहदी हसन ने पहले डेविड मलान को आउट किया। उसके बाद हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा। फिर सैम करन को अपना शिकार बनाया।
48 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 346/7
मेहदी हसन ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। हसन ने पारी के 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मलान को बोल्ड किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 107 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 140 रन बनाए। मलान ने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की। मलान के आउट होने के बाद कप्तान जोस बटलर क्रीज पर आए।
38 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 279/2, जो रूट 73* और जोस बटलर 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड मलान ने 91 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शाकिब अल हसन द्वारा किए पारी के 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। यह वर्ल्ड कप में मलान का पहला शतक रहा।
32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 199/1, डेविड मलान 101* और जो रूट 44* रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड मलान और जो रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इस जोड़ी ने तेजी से रन जुटाते हुए केवल 54 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। बांग्लादेश के गेंदबाजों का हाल बुरा नजर आ रहा है। शाकिब अल हसन का कोई भी गेंदबाज विकेट निकालने में नाकाम साबित हो रहा है।
27 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 165/1। डेविड मलान 84* और जो रूट 27* रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड मलान और जो रूट क्रीज पर जम चुके हैं। दोनों ने बेयरस्टो के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है। बांग्लादेश के गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं।
23 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 143/1। डेविड मलान 75* और जो रूट 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।
आखिरकार बांग्लादेश के हाथ पहली सफलता लगी। शाकिब अल हसन ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया। जॉनी बेयरस्टो ने 59 गेंदों में 8 चौके की मदद से 52 रन बनाए। जो रूट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।
18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 116/1। डेविड मलान 61* और जो रूट 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी कर ली है। मलान ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक जमाया। बेयरस्टो ने अपने वनडे करियर का 16वां अर्धशतक जड़ा। बांग्लादेशी गेंदबाजों के बुरे हाल हैं।
17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 113/0। डेविड मलान 60* और जॉनी बेयरस्टो 51* रन बनाकर खेल रहे हैं।
5 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने अपेक्षा के मुताबिक दमदार शुरुआत की है। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान डटकर बांग्लादेशी गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। बांग्लादेश की टीम पहले विकेट की तलाश में जुटी हुई है।
5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 25/0। डेविड मलान 14* और जॉनी बेयरस्टो 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
तास्किन अहमद बांग्लादेश के लिए पारी का दूसरा ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर बेयरस्टो ने शानदार कवर ड्राइव लगाकर बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 5 रन बने।
2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 10/2। जॉनी बेयरस्टो 6* और डेविड मलान 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत की। मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए पहला ओवर डाला। मलान ने आखिरी गेंद पर शानदार चौका जमाया। इस ओवर में 5 रन बने।
1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5/0। जॉनी बेयरस्टो 1* और डेविड मलान 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, तोहिद ह्दय, मेहदी हसन, तास्किन अहमद, शरीफुल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान।
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली।
विश्व कप 2023 के 7वें मैच में बांग्लादेश का सामना इंग्लैंड से हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है। इस मैच के लिए मोईन अली की जगह रीस टॉपले को मौका दिया गया है। वहीं, बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में महमदुल्लाह को बाहर किया गया है। उनकी जगह मेहदी हसन को जगह मिली है।
