Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Women's World Cup 2022: न्यूजीलैंड को 141 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंची आस्ट्रेलिया

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 11:19 AM (IST)

    वर्ल्ड कप के 11वें मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 141 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि न्यूजीलैंड टेबल में चौथे नंबर पर है।

    Hero Image
    आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मैच (फोटो क्रेडिट एएनआई)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। वेलिंगटन में खेले गए वर्ल्ड कप के 11वें मैच में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 141 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है। टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्टेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन आस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी न्यूजीलैंड की टीम केवल 128 रन बनाकर आलआउट हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन ने 3 जबकि एमांडा वेलिंगटन और एश्ले गार्डनर ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन एमी सैथर्टवेट के बल्ले से आया। उन्होंने 67 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली।

    इससे पहले न्यूजीलैंड ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया की तरफ से दो अर्धशतक लगे। ई पेरी ने सर्वाधिक 68 रन जबकि ताहिला मैग्रा ने 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा गार्डनर ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 48 रन की पारी खेली।

    वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया की ये लगातार तीसरी जीत है जबकि न्यूजीलैंड की 4 मैचों में ये दूसरी हार है। इस हार के साथ न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है और सेमीफाइनल की रेस में अब भी बनी हुई है। आस्ट्रेलिया ने इससे पहले पहले मैच में इंग्लैंड को 12 रन से और दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। 

    न्यूजीलैंड की बात करें तो पहले मैच में उन्हें वेस्टइंडीज के हाथों 3 रन से हार मिली थी। दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें 9 विकेट से और तीसरे मैच में भारत के खिलाफ 62 रनों से जीत मिली थी। 

    आस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 15 मार्च को वेस्टइंडीज से जबकि न्यूजीलैंड का मुकाबला 17 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से होगा।