Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ILT20: शारजाह वॉरियर्स के लिए काल बने Zuhaib Zubair, 4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन, गल्फ जायंट्स ने दर्ज की शानदार जीत

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Mon, 05 Feb 2024 10:44 AM (IST)

    ILT20 आईएलटी20 में रविवार को गल्फ जायंट्स बनाम शारजाह वॉरियर्स का मुकाबला हुआ। गल्फ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। शारजाह वॉरियर्स 18 ओवर में 108 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। गल्फ जाइंट्स ने 79 रन से मैच अपने नाम कर लिया। गल्फ की ओर से शिम्रोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए

    Hero Image
    गल्फ जाइंट्स के लिए जुहैब जुबैर ने शानदार 4 विकेट लिए। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gulf Giants Vs Sharjah Warriors in ILT20: आईएलटी20 में रविवार को गल्फ जायंट्स बनाम शारजाह वॉरियर्स का मुकाबला हुआ। शारजाह वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    गल्फ ने की पहले बल्लेबाजी

    गल्फ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। शारजाह वॉरियर्स 18 ओवर में  108 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। गल्फ जाइंट्स ने 79 रन से मैच अपने नाम कर लिया। गल्फ की ओर से शिम्रोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा रन बनाकर अर्धशतकीय पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिम्रोन हेटमायर ने बनाया अर्धशतक

    शिम्रोन हेटमायर ने 28 गेंदों में 3 चौके 4 छक्के लगाकर 189.28 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए। इसके अलावा क्रिस लेन ने 32 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 140.62 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए। जेमी ओवरटन ने 25 रन बनाए। कप्तान जेम्स विंस ने 20 रन और गेरहार्ड इरास्मस ने 17 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: ILT20: Andre Russell ने गेंद के बाद बल्ले से खेली तूफानी पारी, नाइट राइडर्स ने गल्फ जायंट्स के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत

    शारजाह की गेंदबाजी

    इसके अलावा कोई बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। गेंदबाजी में  शारजाह के लिए सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स, मुहम्मद जवादुल्लाह और डेनियल सैम्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

    शारजाह की खराब रही शुरुआत

    जीत के लिए 187 रन का पीछा करने उतरी शारजाह की शुरुआत खराब रही। टीम पहले ओवर में अपना विकेट गंवा बैठी।  कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। लुईस ग्रेगरी ने 30 रन की पारी खेली। टीम के दो बल्लेबाज 0 रन पर पवेलियन लौट गए। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। 

    जुहैब जुबैर ने लिए 4 विकेट 

    गल्फ जाइंट्स के लिए जुहैब जुबैर ने शानदार 4 विकेट लिए। अयान अफजल खान ने टीम के लिए 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा जेमी ओवरटन, डोमिनिक ड्रेक्स, क्रिस जॉर्डन और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने 1-1 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। 

    ये भी पढ़ें: BBL में धांसू अंदाज में वापसी करेंगे David Warner, सिडनी के मैदान पर मचाएंगे धमाल, इस टीम का बनेंगे हिस्सा