GG W vs UP W Highlights: गुजरात जायंट्स ने रचा इतिहास, चेज करते हुए पहली बार जीता मुकाबला
GG W vs UP W Highlights: विमंस प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मैच में रविवार को गुजरात जायंट्स विमंस का सामना यूपी वॉरियर्स विमंस से हुआ। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में गए इस मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मैच में रविवार को गुजरात जायंट्स विमंस का सामना यूपी वॉरियर्स विमंस से हुआ। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में गए इस मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया।
WPL में चेज करते हुए यह गुजरात की पहली जीत है। टॉस जीतकर पहले गेंबदाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए। जवाब में गुजरात जायंट्स ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया।
यूपी की शुरुआत खराब रही। 22 के स्कोर पर सलामी जोड़ी आउट हो चुकी थी। किरण नवगिरे ने 15 और वृंदा दिनेश ने 6 रन बनाए। इसके बाद उमा छेत्री ने 24 रन बनाए। ताहलिया मैकग्राथ का खाता तक नहीं खुला। ग्रेस हैरिस ने 4, कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर 39 रन, श्वेता सहरावत ने 16, सोफी एक्लेस्टोन ने 2 और साइमा ठाकोर ने 15 रन बनाए। प्रिया मिश्रा ने 3 विकेट चटकाए।
गुजरात जायंट्स को पहले ही ओवर में झटका लगा। बेथ मूनी गोल्डन डक पर पवेलियन लौटीं। दूसरे ओवर में दयालन हेमलता ने भी अपना विकेट गंवा दिया। दयालन हेमलता का भी खाता नहीं खुला। इसके बाद लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 22 और कप्तान ने एशले गार्डनर ने 32 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। हरलीन देओल 34 रन और डींड्रा डॉटिन 33 रन बनाकर नाबाद रहीं।
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11
बेथ मूनी (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देओल, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम।
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11
वृंदा दिनेश, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, किरण नवगिरे, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, श्वेता सहरावत, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़।
GG W vs UP W Live: WPL में सबसे ज्यादा बार 50+ रन और 2+ विकेट
- 3 - एशले गार्डनर
- 2 - दीप्ति शर्मा
- 1 - हेले मैथ्यूज
- 1 - ऐलिस कैप्सी
GG W vs UP W Live : गुजरात जायंट्स ने जीता मुकबला
गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया। WPL में चेज करते हुए यह गुजरात की पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 143 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया।
GG W vs UP W Live : एशले गार्डनर ने लगाया अर्धशतक
कप्तान एशले गार्डनर ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 32 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। ताहलिया मैकग्राथ ने उन्हें अपने जाल में फंसाया।
GG W vs UP W Live : लॉरा वोल्वार्ड्ट ने बनाए 22 रन
लॉरा वोल्वार्ड्ट और एशले गार्डनर के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। सोफी एक्लेस्टोन ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने लॉरा वोल्वार्ड्ट को बोल्ड किया। लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 24 गेंदों का सामना किया और 22 रन बनाए।
GG W vs UP W Live : गुजरात जायंट्स की खराब शुरुआत
यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए। 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को पहले ही ओवर में झटका लगा। बेथ मूनी का खाता तक नहीं खुला। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन ने दयालन हेमलता को बोल्ड किया। दयालन हेमलता का भी खाता नहीं खुला।
GG W vs UP W Live : यूपी ने बनाए 142 रन
यूपी वॉरियर्स को आखिरी ओवर में 9वां झटका लगा। साइमा ठाकोर रन आउट हुईं। उन्होंने 7 गेंदों पर 15 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए।
GG W vs UP W Live : यूपी का 8वां विकेट गिरा
यूपी वॉरियर्स की 8 बल्लेबाज आउट हो चुकी हैं। सोफी एक्लेस्टोन ने 7 गेंदों पर 2 रन बनाए। काशवी गौतम ने उन्हें बोल्ड किया।
GG W vs UP W Live : यूपी का 7वां विकेट गिरा
यूपी वॉरियर्स की 7 बल्लेबाज आउट हो चुकी हैं। श्वेता सहरावत ने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए। एशले गार्डनर ने उन्हें बोल्ड किया। 17 ओवर के बाद यूपी का स्कोर 114 रन है।
GG W vs UP W Live : यूपी की कप्तान हुईं आउट
यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा कैच आउट हुई। प्रिया मिश्रा ने उनका शिकार किया। मैच के प्रिया मिश्रा का यह तीसरा विकेट है। दीप्ति ने 6 चौकों की मदद से 27 गेंदों पर 39 रन बनाए।
GG W vs UP W Live : यूपी को लगे 2 झटके विकेट गिरा
यूपी वॉरियर्स को 11वें ओवर में 2 झटके लगे। तीसरी गेंद पर प्रिया मिश्रा ने ताहलिया मैकग्राथ को LBW आउट किया। ताहलिया मैकग्राथ का खाता तक नहीं खुला। ओवर की 5वीं गेंद पर प्रिया ने ग्रेस हैरिस को बोल्ड किया। हैरिस ने 2 गेंदों पर 4 रन बनाए।
GG W vs UP W Live : 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। यूपी वॉरियर्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन है। उमा छेत्री 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुईं। उन्होंने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए।
GG W vs UP W Live : यूपी की खराब शुरुआत
यूपी वॉरियर्स ने 2 ओवर मे 2 विकेट गंवा दिए हैं। तीसरे ओवर में एशले गार्डनर ने वृंदा दिनेश को बोल्ड किया। वृंदा दिनेश ने 6 रन बनाए। यूपी की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गई है।
GG W vs UP W Live : यूपी को लगा पहला झटका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। टीम को दूसरे ओवर में पहले झटका लगा। किरण नवगिरे ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाए।
GG W vs UP W Live : यूपी की सलामी जोड़ी क्रीज पर
यूपी वॉरियर्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। वृंदा दिनेश और किरण नवगिरे मैदान पर हैं। पहले ओवर में यूपी वॉरियर्स ने 10 रन बना दिए हैं।
GG W vs UP W Live : यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11
वृंदा दिनेश, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, किरण नवगिरे, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, श्वेता सहरावत, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़।
GG W vs UP W Live : गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11
बेथ मूनी (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देओल, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम।
GG W vs UP W Live : गुजरात करेगी गेंदबाजी
गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में यूपी वॉरियर्स विमंस पहले बल्लेबाजी करेगी। यूपी वॉरियर्स इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रही है।
GG W vs UP W Live : यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग 11
चमारी अथापथु, वृंदा दिनेश, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, साइमा ठाकोर, राजेश्वरी गायकवाड़।
GG W vs UP W Live : गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
बेथ मूनी (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, डी हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर।
GG W vs UP W Live : हेड टू हेड
गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वॉरियर्स विमंस के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात को 1 जीत मिली है। दूसरी ओर यूपी ने 3 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है। ऐसे में यूपी का पलड़ा भारी नजर आता है।
GG W vs UP W Live : यूपी वारियर्स महिला टीम
चमारी अथापथु, वृंदा दिनेश, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, क्रांति गौड़, साइमा ठाकोर, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, अरुशी गोयल, चिनेले हेनरी, अलाना किंग, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार।
GG W vs UP W Live : गुजरात जायंट्स महिला टीम
बेथ मूनी (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देयोल, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम, मेघना सिंह, डेनिएल गिब्सन, फोबे लिचफील्ड, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रकाशिका नाइक, भारती फुलमाली।
GG W vs UP W Live : लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विमंस प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मैच में आज गुजरात जायंट्स विमंस का सामना यूपी वॉरियर्स विमंस से होना है। मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट आपको यहां मिलेगी।