GG W vs RCB W Highlights: ऋचा घोष ने पलटी बाजी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले ही मैच में रचा इतिहास
GG W vs RCB W Highlights: विमंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के तीसरे सीजन का शुक्रवार से आगाज हुआ। पहले मैच में गुजरात जायंट्स विमंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस से हुई।वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को हराकर इतिहास रच दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के तीसरे सीजन का शुक्रवार से आगाज हुआ। पहले मैच में गुजरात जायंट्स विमंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस से हुआ। यह मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। गुजरात ने बेंगलुरु को 202 रन का टारगेट दिया, जिसे टीम ने आसानी से चेज कर इतिहास रच दिया। WPL के इतिहास में पहली बारी 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य चेज हुआ है।
गुजरात ने बनाए 201 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए। कप्तान एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 79 रन की पारी खेली। उनके अलावा बेथ मूनी ने भी फिफ्टी जड़ी। बेथ मूनी ने 42 गेंदों पर 56 रन बनाए। डींड्रा डॉटिन ने 25, सिमरन शेख ने 11, लौरा वोल्वार्ड्ट ने 6 और दयालन हेमलता ने 4 रन बनाए। हरलीन देओल 9 रन बनाकर नाबाद रहीं। रेणुका ठाकुर ने 2 विकेट चटकाए।
बेंगलुरु की खराब शुरुआत
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में कप्तान स्मृति मंधाना LBW आउट हुईं। उन्होंने 7 गेंदों पर 9 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर ने डेनिएल व्याट को बोल्ड किया। डेनिएल व्याट ने 4 गेंदों पर 4 रन बना।
खराब शुरुआत के बाद राघवी ने पैरी के साथ पारी को संभाला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर राघवी विष्ट कैच आउट हुईं। उन्होंने 25 रन बनाए। एलिस पैरी का साथ देने आई ऋचा घोष को शुरुआत में ही जीवनदान मिला। इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और 27 गेंदों पर नाबाद 64 रन जड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पक्की कर दी। उनके अलावा पैरी ने 57 रन बनाए। वहीं कनिका अहूजा 30 रन बनाकर नाबाद रहीं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह।
गुजरात जायंट्स महिला प्लेइंग इलेवन
लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीसरे सीजन की जीत के साथ शुरुआत की। फ्रेंचाइजी ने 202 रनों के लक्ष्य को 9 गेंद पहले ही चेज कर लिया। विमंस प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार 200 से ज्यादा रन चेज हुए हैं।
ऋचा घोष ने 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम जीत के करीब पहुंच गई है।
13वें ओवर में एलिस पैरी कैच आउट हुईं। उन्होंने 34 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
11वें ओवर की आखिरी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का तीसरा विकेट गिरा। राघवी बिष्ट ने 27 गेंदों पर 25 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाए।
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन है। एलिस पैरी और राघवी क्रीज पर मौजूद हैं।
बड़े टारगेट को चेज करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रहीं। दूसरा ओवर करने आईं एशले गार्डनर ने 2 शिकार किए। ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने कप्तान स्मृति मंधाना को LBW आउट किया। ओवर की आखिरी गेंद पर गार्डनर ने डेनिएल व्याट को बोल्ड किया। मंधाना ने 7 गेंदों पर 9 रन और डेनिएल व्याट ने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए।
आधी गुजरात जायंट्स पवेलियन लौट चुकी है। 19वें ओवर में सिमरन शेख को जॉर्जिया वेयरहैम ने बोल्ड किया। जॉर्जिया ने 11 रन बनाए।
17वें ओवर की 5वीं गेंद पर गुजरात जायंट्स का चौथा विकेट गिरा। डींड्रा डॉटिन ने 13 गेंदों पर 25 रन ठोक दिए। रेणुका ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक और सफलता दिलाई।
गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर तूफानी बल्लेबाजी कर रही हैं। उन्होंने 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। अपनी इस पारी में वह 3 चौके और 4 छक्के लगा चुकी हैं।
अर्धशतक लगाने के बाद बेथ मूनी ने स्मृति मंधाना को आसान सा कैच थमा दिया। मूनी ने 42 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। प्रेमा रावत के खाते में यह विकेट आया। 12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन है।
गुजरात जायंट्स की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 37 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है। इस दौरान वह 7 चौके लगा चुकी हैं। 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन है।
गुजरात जायंट्स को 7वें ओवर में दूसरा झटका लगा। कनिका आहूजा की गेंद पर दयालन हेमलता ने प्रेमा रावत को कैच थमा दिया। हेमलता ने 9 गेंदों पर 4 रन बनाए।
गुजरात जायंट्स को 5वें ओवर में पहला झटका लगा। ओवर की तीसरी गेंद पर रेणुका ठाकुर ने लॉरा वोल्वार्ड्ट को बोल्ड किया। लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 10 गेदों का सामना किया और 6 रन बनाए। 5 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन है।
गुजरात जायंट्स की सधी हुई शुरुआत रही है। टीम का स्कोर 4 ओवर के बाद 30 रन है। बेथ मूनी 18 और लॉरा वोल्वार्ड्ट 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में गुजरात की सलामी जोड़ी मैदान पर आ गई है।
लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम।
स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, डींड्रा डॉटिन, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), सिमरन शेख, सयाली सतघरे, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, काशवी गौतम।
गुजरात जायंट्स विमंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। लीग में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात जायंट्स विमंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस ने 2-2 मैच जीते हैं।
आशा शोभना जॉय, जोशिता वीजे, ऋचा घोष, डेनी व्याट, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, श्रेयंका पाटिल, एलिसे पेरी, प्रेमा रावत, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, राघवी बिस्ट, सोफी डिवाइन, जाग्रवी पवार, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स।
एशले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देयोल, प्रकाशिका नाइक, बेथ मूनी, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, सयाली सैचरे, डेनिएल गिब्सन, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, फोबे लिचफील्ड, तनुजा कंवर।
विमंस प्रीमियर लीग 2025 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज से लीग के तीसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है। पहले मैच में गुजरात जायंट्स विमंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस से होगी।
