IND vs ENG 2nd Test Day-5 Highlights: भारत की एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत, आकाश दीप ने लिए छह विकेट; इंग्लैंड को 336 रन से हराया
IND vs ENG 2nd Test Live Updates: एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 366 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
India vs England Live Score: भारत ने इतिहास रचते हुए एजबेस्टन टेस्ट अपने नाम कर लिया। 58 साल में पहली बार भारत ने एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता। शुभमन गिल पहले कप्तान बने, जिनकी कप्तानी में भारत ने यह कमाल कर दिखाया है।
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 366 रनों से करारी शिकस्त दी। आकाश दीप ने छह विकेट चटकाए। 608 रन के जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रन पर सिमट गई। जेमी स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेली।
इससे पहले चौथे दिन इंग्लैंड ने 608 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट गंवा दिए हैं और 72 रन बना लिए हैं। अभी उसे जीत के लिए 536 रन चाहिए।
हैरी ब्रूक 15 और ओली पोप 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। आकाश दीप को दो और सिराज को एक विकेट मिला।
इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत 64 रन से आगे की। करुण नायर एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके और 26 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, राहुल ने 55 रन की पारी खेली। पंत ने तेजी से अर्धशतकीय पारी और 65 रन बनाकर आउट हुए।
पहली पारी में दोहरा शतक जड़ चुके कप्तान गिल ने 161 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 69 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 426 रन पर घोषित कर दी। भारत ने कुल 607 रन की बढ़त हासिल की।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: आकाश दीप के छह विकेट
आकाश दीप ने छह विकेट चटकाए। भारत ने एजबेस्टन में पहली बार जीत दर्ज। शुभमन गिल पहले कप्तान बने जिसकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को एजबेस्टन में हराया है। भारत ने इंग्लैंड को 366 रन से हराया।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: जडेजा को मिली पहली सफलता
रवींद्र जडेजा को पहली सफलता मिली। सिराज ने एक हाथ से कैच लपका। इंग्लैंड का नौंवा विकेट गिर गया है।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: आकाश दीप ने खोला पंजा
आकाश दीप ने पंजा खोल दिया है। जेमी स्मिथ को 88 के स्कोर पर आउट कर पांचवीं सफलता हासिल की। टेस्ट क्रिकेट में यह आकाश दीप का पहला पांच विकेट हॉल है। भारत ऐतिहासिक जीत से मात्र दो विकेट दूर है।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: इंग्लैंड का गिरा 7वां विकेट
भारत ने इंग्लैंड को 7वां झटका दे दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स को सिराज के हाथों कैच आउट करवाया। भारत ऐतिहासिक जीत से मात्र 3 विकेट दूर है।
IND vs ENG Live Score: जेमी स्मिथ का अर्धशतक
पहली पारी में शानदार शतक जमाने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने दूसरी पारी में भी शानदार अर्धशतक जमा दिया है।
IND vs ENG Live Score: दूसरा सेशन शुरू
दूसरा सेशन शुरू हो चुका है। भारत को जीत के लिए चार विकेट की दरकार है। जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स इंग्लैंड की तरफ से मोर्चा संभालेंगे।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: इंग्लैंड ने गंवाया छठा विकेट
इंग्लैंड ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है। बेन स्टोक्स वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। लंच पर जाने से पहले आखिरी गेंद पर सुंदर ने बेन स्टोक्स को आउट किया। इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: हुई अर्धशतकीय साझेदारी
बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ के बीच 69 रन की साझेदारी हो चुकी है। स्टोक्स 27 रन और जेमी स्मिथ 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने 150 का आंकड़ा छू लिया है।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार
इंग्लैंड ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। बेन स्टोक्स 10 रन और जेमी स्मिथ 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 27 रन की साझेदारी हो चुकी है।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: आकाश दीप ने दिलाई भारत को दो सफलता
आकाश दीप ने ओली पोप को क्लीन बोल्ड किया फिर हैरी ब्रूक को एल्बीडब्ल्यू आउट कर दिया है। दिन के शुरुआत में ही आकाश दीप ने दो विकेट निकल दिए हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: मैच का हुआ आगाज
धूप खिल चुकी है। भारतीय टीम के साथ दोनों अपंयार और दोनों बल्लेबाज़ मैदान पर आ चुके। इंग्लैंड की पारी का आगाज हो चुका है। 80 ओवर का मैच खेला जाएगा।
पहला सत्र: शाम 5:10 से 7 बजे तक
दूसरा सत्र: शाम 7:40 से 9:40 बजे तक
तीसरा सत्र: रात 10 से 11:30 बजे तक
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: 80 ओवर का होगा मैच
रनअप कवर और स्क्वेयवर कवर हटाए जा चुके हैं, अंपायर्स मैदान में हैं। अब आज 80 ओवर का मैच होगा। पहला सत्र अब से 20 मिनट बाद 5.10 पर शुरू होगा और 1 घंटा 50 मिनट का होगा। लंच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: फिर आई बारिश और तन गए छाते
अभी थोड़ी देर पहले ही धूप खिल गई थी, लेकिन एक बार फिर से बारिश आ चुकी है। भारतीय फैंस के चेहरे की चमक गायब हो गई है और छाते तन चुके हैं। अब भारत ओवर भी खोने लगा है। एक घंटे का खेल खराब हो गया है।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: मैदान पर आई सूर्य की किरणें
सूर्य की किरणें और मैदान पर मौजूद भारतीय दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट एकसाथ वापस आई है। ग्राउंड को सुखाने का काम तेज से चल रहा है। कुछ ही देर में मैच शुरू होने की संभावना है।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: धीमी हुई बारिश
बारिश काफी धीमी हो गई है। तेजी से मैदान को सूखाने का काम चल रहा है। इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी ज्यादा अच्छा है। खेल को शुरू करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: भारत के पारी घोषित करने में देरी पर उठे सवाल
शुभमन गिल की देर से पारी घोषित करने पर बहस छिड़ गई, लेकिन मोर्ने मोर्केल ने कहा कि अतिरिक्त रन बोनस हैं, क्योंकि बारिश के खतरे के बीच भारत की नजर जीत पर है। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने चौथे दिन स्टंप्स के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रबंधन ने फैसला लेने से पहले ड्रेसिंग रूम में बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी के उन अतिरिक्त पांच ओवरों से मिले रन भारतीय टीम के लिए "बोनस" थे।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: धुल सकता है पहले घंटे का खेल
बारिश काफी धीमी हुई है, लेकिन अभी भी जारी है। एक घंटे का खेल धूल सकता है। ओवरों में कटौती भी हो सकती है। ग्राउंड स्टाफ कवर्स पर काम कर रहे हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: झमाझम बारिश जारी
एजबेस्टन में झमाझम बारिश हो रही है। इंग्लैंड क्रिकेट ने इसका एक वीडियो शेयर किया है।
Weather report: 𝑾𝒆𝒕 🌧️
— England Cricket (@englandcricket) July 6, 2025
We’ll have a delayed start at Edgbaston. pic.twitter.com/3aNVr52LPQ
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: 58 सालों का है जीत का सपना
भारत ने एजबेस्टन में अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है। भारतीय टीम ने पिछले 58 सालों में इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान टीम को 7 में तो हार का मुंह देखना पड़ा। जुलाई 1986 में कपिल देव की कप्तानी में खेला गया मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
IND vs ENG 2nd Test Day-5 Live Cricket Score: एजबेस्टन में बारिश
बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई। आज भारतीय गेंदबाजों को 7 विकेट चटकाने हैं। वहीं इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य है। चौथे दिन स्टंप तक 72/3 स्कोर करने वाली इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 536 रन बनाने होंगे। ऐसे में भारत के लिए यह जीत काफी आसान नजर आ रही है। इन सब के बीच बर्मिंघम का मौसम भारत की उम्मीदों पर पानी फेरता नजर आ रहा है।