IND vs ENG 2nd Test Day-4 Highlights: चौथे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में गंवा दिए तीन विकेट
IND vs ENG 2nd Test Live Updates: एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड पर मजबूत पकड़ बना ली है। पहले 608 रन का विशाल टारगेट दिया और फिर चौथे दिन खेल खत्म होने तक तीन विकेट गिरा दिए।
India vs England Live Score: दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड ने 608 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट गंवा दिए हैं और 72 रन बना लिए हैं। अभी उसे जीत के लिए 536 रन चाहिए।
हैरी ब्रूक 15 और ओली पोप 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। आकाश दीप को दो और सिराज को एक विकेट मिला। भारत को यह मैच जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत है।
इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत 64 रन से आगे की। करुण नायर एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके और 26 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, राहुल ने 55 रन की पारी खेली। पंत ने तेजी से अर्धशतकीय पारी और 65 रन बनाकर आउट हुए।
पहली पारी में दोहरा शतक जड़ चुके कप्तान गिल ने 161 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 69 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 426 रन पर घोषित कर दी। भारत ने कुल 607 रन की बढ़त हासिल की।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: चौथे दिन का खेल खत्म
पांचवें दिन भारत को जीत हासिल करने के लिए सात विकेट निकालने होंगे, जबकि इंग्लैंड के लिए मैच जीतना यहां से लगभग असंभव है। उन्होंने ना सिर्फ यहां से 536 रन और चाहिए बल्कि उनके पास मात्र सात विकेट शेष हैं। हालांकि ड्रॉ का विकल्प अभी भी है और कल का दिन काफी रोचक रहने की उम्मीद है।
आज इंग्लैंड की तीन विकेट गिरी जिसमें दो विकेट आकाश दीप ने चटकाए जिन्होंने पहले डकेट और रूट को पवेलियन भेजा। वहीं, सिराज ने दूसरे ही ओवर में जैक क्रॉली को गली में शून्य के स्कोर पर कैच आउट कराया। इस दौरान भारत ने दो रिव्यू भी गंवा दिए हैं। बहरहाल अब देखना है कि कल के दिन का खेल इस मैच को किस तरह आगे ले जाता है।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: इंग्लैंड का गिरा तीसरा विकेट
इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है। आकाश दीप ने जो रूट को क्लीन बोल्ड कर अंग्रेजों को बड़ा झटका दिया। वह 6 रन ही बना सके। पोप का साथ देने के लिए हैरी ब्रूक बीच मैदान आए हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: इंग्लैंड के 50 रन पूरे
इंग्लैंड ने 50 रन का आंकड़ा छू लिया है। पोप और जो रूट क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत की घातक गेंदबाजी जारी है।
IND vs ENG Live Score: बेन डकेट लौटे पवेलियन
बेन डकेट पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें आकाशदीप ने अपना शिकार किया। आकाश की इनस्विंगर डकेट के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टम्प पर जा लगी और स्टम्प टूट गया।
IND vs ENG Live Score: भारत को मिला पहला विकेट
भारत को पहली सफलता मिल गई है। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को पवेलियन की राह दिखाई।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: भारत ने दूसरी पारी 427 पर की घोषित
भारत ने दूसरी पारी 427 रन पर घोषित कर दी। भारत ने कुल 607 रन की बढ़त हासिल की। जडेजा 69 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन बनाने हैं तो वहीं भारत को महज 10 विकेट चटकाने हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: गिल हुए आउट
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 161 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने जडेजा के साथ 207 गेंद पर 175 रन की साझेदारी की। गिल ने अपनी में 13 चौके और 8 छक्के लगाए। भारत ने कुल 592 रन की बढ़त ले ली है।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: जडेजा का अर्धशतक पूरा
रवींद्र जडेजा ने लगातार दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा। वह 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। गिल 130 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने दूसरी पारी में 367 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त 547 रन हो गए हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: भारत ने ली 500 रन की बढ़त
भारत ने दूसरी पारी में 328 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की कुल बढ़त 508 रन की हो गई है। गिल 117 रन और जडेजा 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: दूसरे सेशन का खेल समाप्त
चौथे दिन के दूसरे सेशन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने कुल 484 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में 304 रन बना लिए हैं। गिल शतक जड़ चुके हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: शुभमन गिल का शतक
कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा था। दूसरी पारी में उम्दा पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है। 129 गेंद पर गिल का शतक आया। इस दौरान 9 चौके और तीन छक्के जड़े।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: भारत की कुल बढ़त हुई 461 रन
भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए हैं। गिल शतक के बेहद करीब हैं। जडेजा उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। भारत ने 461 रन की कुल बढ़त हासिल कर लिया है।
IND vs ENG Live Score: गिल शतक के करीब
भारतीय टीम के कप्तान गिल अपने शतक के करीब पहुंच रहे हैं। उन्होंने भारत को मजबूत बढ़त दिला दी है जिससे इंग्लैंड की परेशानी बढ़ गई है।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: भारत का गिरा चौथा विकेट
भारत का चौथा विकेट गिर गया है। पंत 65 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 63 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने दूसरी पारी में 243 रन बना लिए हैं। जडेजा क्रीज पर आए हैं। पंत के आउट होने के बाद।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: लंच ब्रेक
भारत ने लंच ब्रेक पर जाने से पहले तीन विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं। पंत और गिल के बीच 51 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। गिल 24 रन और पंत 41 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत की कुल बढ़त 357 रन हो चुकी है।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। वह अलग ही बैजबॉल खेल रहे हैं। भारत ने 169 रन बना लिए हैं। पंत 27 गेंद पर 35 रन बना चुके हैं। गिल 22 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: अर्धशतक बनाने के आउट हुए केएल राहुल
केएल राहुल अर्धशतक बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। वह 55 रन बना सके। भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए हैं। टीम इंडिया ने कुल 140 रन बना लिए हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day-4 Live Cricket Score: केएल राहुल का अर्धशतक
केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। राहुल ने 79 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 54 रन बनाकर खेल रहे। गिल ने 13 रन बना लिए हैं। भारत का स्कोर 123 रन हो गया है।
IND vs ENG 2nd Test Day-2 Live Cricket Score: भारत ने दूसरा विकेट गंवाया
भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। करुण नायर 26 रन बनाकर आउट हुए। भारत 96 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया। कार्स ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day-2 Live Cricket Score: 100 के करीब पहुंचा भारत
भारत की दूसरी पारी 100 के करीब पहुंच गई है। 64 रन से आगे खेलते हुए भारत का स्कोर 86 रन पर पहुंच गया है। करुण नायर 17 और केएल राहुल 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day-2 Live Cricket Score: चौथे दिन का खेल हुआ शुरू
चौथे दिन के खेल की शुरुआत हो गई है। भारत ने 244 रन की बढ़त ली गई है। केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर मौजूद हैं।