IND vs ENG 2nd Test Day-1 Highlights: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाए 310 रन
IND vs ENG 2nd Test Day-1 Live Cricket Score: पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम एजबेस्टन टेस्ट में हिसाब बराबर करने उतरेगी। शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय युवा टीम बर्मिंघम में इतिहास रचना चाहेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England Live Score: पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम एजबेस्टन टेस्ट में हिसाब बराबर करने उतर चुकी है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं।
यशस्वी जायसवाल (87) जहां शतक बनाने से चूक गए तो वहीं, कप्तान गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा। वह 114 रन बनाकर नाबाद लौटे। रवींद्र जडेजा भी 41 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इंलेवन में तीन बदलाव किए हैं। भारतीय टीम के तेज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया। वहीं, नीतिश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को भारत की प्लेइंग-11 में मौका मिला है।
IND vs ENG 2nd Test Live Cricket Score: पहले दिन का खेल समाप्त
भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 114 और जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद लौटे।
IND vs ENG 2nd Test Live Cricket Score: शुभमन गिल का शतक
कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है। 199 गेंद पर गिल ने अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ ही वह एक लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वह ऐसे चौथे भारतीय कप्तान बने जिन्होंने इंग्लैंड में पहले दो टेस्ट मैच में बतौर कप्तान शतक जड़ा। इस लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं उन्होंने तीन शतक जड़ा है। इसके बाद विजय हजारे और सुनील गावस्कर नाम दर्ज है।
IND vs ENG 2nd Test Live Cricket Score: शतक के करीब कप्तान गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। वह 86 के स्कोर पर खेल रहे हैं। जडेजा 30 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारत ने 270 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने में थोड़ा ही समय बचा हुआ है।
IND vs ENG 2nd Test Live Cricket Score: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
भारत का पांचवां विकेट गिर गया है। नितीश कुमार रेड्डी का बल्ला नहीं चला और वह 6 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा कप्तान शुभमन गिल का साथ देने के लिए क्रीज पर आए हैं।
IND vs ENG 2nd Test Live Cricket Score: पंत हुए आउट
ऋषभ पंत 25 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने। कप्तान शुभमन गिल का अर्धशतक पूरा हो गया है। वह 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। नितीश कुमार रेड्डी क्रीज पर आए हैं।
IND vs ENG 2nd Test Live Cricket Score: अर्धशतक के करीब शुभमन गिल
कप्तान शुभमन गिल अपने अर्धशतक से 8 रन पीछे हैं। ऋषभ पंत उनका साथ दे रहे हैं। वह जल्दबाजी में कोई शॉट नहीं खेल रहे हैं। भारत ने 183 रन बना लिए हैं। आखिरी सेशन का खेल जारी है।
IND vs ENG 2nd Test Live Cricket Score: भारत ने गंवाया तीसरा विकेट
भारत ने सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया है। वह 87 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स की बाहर जाती गेंद पर जायसवाल के बल्लेबाज का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। शतक से चूकने के बाद वह निराश दिखे।
IND vs ENG 2nd Test Live Cricket Score: तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी
जायसवाल और गिल की निगाहें जम चुकी हैं। जायसवाल एक और शतक के करीब पहुंच गए हैं। वह 85 रन बनाकर खेल रहे हैं। कप्तान शुभमन गिल 34 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारत ने 158 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट लिए 63 रन की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड विकेट लेने के लिए छटपटा रहा है।
ENG vs IND 2nd Test Day-1: भारत का स्कोर 100 के पार
भारत ने पहली पारी में 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। जायसवाल 74 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। गिल 13 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारत ने 32.1 ओवर में 122 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 27 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
ENG vs IND 2nd Test Day-1: दूसरे सत्र का खेल जारी
लंच ब्रेक के बाद दूसरे सत्र का खेल जारी है। जायसवाल और कप्तान गिल क्रीज पर डटे हुए हैं। 68 रन बनाकर जायसवाल धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं कप्तान गिल 1 रन बनाकर सेट होने की कोशिश में हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज शरीर पर गेंदबाजी कर रहे हैं।
ENG vs IND 2nd Test Day-1: जायसवाल के खिलाफ शॉर्ट गेंदबाजी
जायसवाल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका अर्धशतक भी पूरा हो चुका है। हालांकि, उनके खिलाफ लगाता शॉर्ट पिच गेंदबाजी हो रही है और एक-दो बार वह थोड़ा भाग्यशाली रहे। शॉर्टपिच गेंदबाजी के प्लान के खिलाफ उन्हें काफी संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी।
ENG vs IND 2nd Test Day-1: लंच ब्रेक
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले सत्र का मैच समाप्त हो गया है। भारत ने जहां 98 रन बना लिए हैं तो वही इंग्लैंड ने दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक पूरा हो चुका है। उन्होंने नायर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। केएल राहुल 2 रन और करुण नायर 30 रन बनाकर आउट हुए।
ENG vs IND 2nd Test Day-1: भारत का गिरा दूसरा विकेट
भारत को दूसरा झटका लगा। करुण नायर 30 रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बने। कार्स ने शॉट गेंद की और अतिरिक्त उछाल के चलते नायर स्लिप पर खड़े हैरी ब्रूक को कैच थमा बैठे। दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं।
ENG vs IND 2nd Test Day-1: जायसवाल का अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। 59 गेंद पर चौका लगाकर जायसवाल ने अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने करुण नायर के साथ मिलकर 87 गेंद पर 78 रन की साझेदारी कर ली है। जायसवाल 59 और नायर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने 93 रन बना लिए हैं।
ENG vs IND 2nd Test Day-1: अर्धशतक के करीब पहुंचे जायसवाल
भारत ने पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद वापसी कर ली है। जायसवाल और नायर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। जायसवाल अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वह 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। नायर 26 रन बानकर उनका साथ दे रहे हैं। इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारत ने 70 रन का स्कोर पार कर लिया है।
IND vs ENG 2nd Test Live Updates: पहले घंटे का खेल समाप्त
पहले घंटे का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने एक विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं। नायर 19 गेंद पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। वह जायसवाल ने 33 गेंद पर 15 रन बनाए हैं। दोनों के बीच 22 रन की साझेदारी हो चुकी है।
ENG vs IND 2nd Test Day-1: भारत ने गंवाया पहला विकेट
भारत का पहला विकेट गिर गया है। वोक्स ने ऑफ साइड और स्टंप की लाइन पर गेंद रखी। गेंद बल्ले पर ऊंची लगी और ऑफ स्टंप के बेस पर जाकर गिरी। राहुल 2 रन बनाकर आउट हुए। करुण नायर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए हैं।
ENG vs IND 2nd Test Day-1: अच्छे टच में दिखी भारतीय सलामी जोड़ी
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी अभी तक अच्छे टच में दिखी है। यशस्वी जायसवाल तीन बाउंड्री लगाकर क्रीज पर हैं। केएल राहुल पूरे धैर्य के साथ खेल रहे हैं। दोनों कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं। भारत ने 14 रन बना लिए हैं।
ENG vs IND 2nd Test Day-1: दूसरे टेस्ट मैच का हुआ आगाज
दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हो गया है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। पहले ओवर में चार रन बने। दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर उतरी हैं। दोनों टीमों ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी वेन लार्किन को श्रद्धांजलि दी, जिनका कुछ दिन पहले निधन हो गया था।
IND vs ENG 2nd Test Day 1 Live: जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे एजबेस्टन टेस्ट
एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 बदलावों के साथ उतरी है। भारत की प्लेइंग-11 में जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं हैं। बुमराह को आराम दिया गया हैं। वहीं, नीतिश रेड्डी, आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में जगह मिली हैं।
IND vs ENG 2nd Test Live: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
IND vs ENG Live Score: 3 बजे उछलेगा टॉस का सिक्का
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच का टॉस 3 बजे होगा। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर हर किसी की नजरें होगी। उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा या वर्कलोड की वजह से उन्हें आराम दिया जाएगा, ये थोड़ी देर में साफ हो जाएगा।
IND vs ENG Live Score: यशस्वी जायसवाल रच सकते हैं इतिहास
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अगर दूसरे टेस्ट मैच में 97 रन बना लेते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। यशस्वी सबसे तेज 2000 टेस्ट रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 20 टेस्ट और 38 पारियों में 1903 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके नाम 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।
IND vs ENG Live Score: कुलदीप या वॉशिंगटन? किसे मिलेगा मौका
एजबेस्टन में खेले जाने वाले भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव या वॉशिंगटन सुंदर दोनों से कौन भारत की प्लेइंग-11 में बाजी मारेगा, ये कुछ ही देर में पता चल जाएगा। एजबेस्टन में टीम इंडिया दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप या वॉशिंगटन सुंदर दोनों में से किसी को मौका मिल सकता है।
IND vs ENG 2nd Test Day 1 Live Score: जोफ्रा आर्चर नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के दूसरा टेस्ट मैच खेलने की उम्मीदें थी, लेकिन फैमिली इमरजेंसी के चलते उन्होंने इस मैच से अपना नाम वापस लिया। उनकी जगह अब पेस अटैक की कमान क्रिस वोक्स संभालेंगे।
IND vs ENG Live Score: लीड्स टेस्ट में छाए थे ऋषभ पंत
भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था। उन्होंने भारतीय टीम की पारी को मजबूती देने में अहम मदद की थी।
IND vs ENG 2nd Test Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
IND vs ENG 2nd Test Day 1 Live Score: क्या कुलदीप एजबेस्टन टेस्ट में खेलेंगे?
दूसरे टेस्ट मैच के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। साल 2017 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप ने कुल 13 टेस्ट खेले है, जिसमें उन्होंने 37 के स्ट्राइक रेट से 56 विकेट चटकाए।
IND vs ENG Live Score: बुमराह दूसरे टेस्ट कर सकते मिस
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट मिस कर सकते हैं। वर्कलोड मैनेज करने की वजह से हो सकता है कि वह आज से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 में शामिल न हो। बता दें कि बुमराह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन ही मैच खेलेंगे, इसकी जानकारी पहले से ही दी गई थी।
IND vs ENG Live Score: शार्दुल हो सकते हैं ड्रॉप
लीड्स टेस्ट में भारत को 5 विकेट से इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में मिली हार के बाद अब दूसरे टेस्ट के लिए शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया जा सकता है, जो लीड्स टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे। वह बल्ले से भी फ्लॉप साबित हुए थे। ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट में ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को मौका मिल सकता है।
IND vs ENG 2nd Test Day 1: भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से एजबेस्टन में खेला जाना है। 6 जुलाई तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की नजरें वापसी करने पर होगी। इससे पहले लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से मात दी थी।