Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs ENG W : रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड से हारा भारत, कठिन हुई सेमीफाइनल में पहुंचने की राह

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 10:22 PM (IST)

    IND W vs ENG W Highlight महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में इंग्लैंड ने भारत को 11 रनों से हरा दिया। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हराया। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए ग्रुप बी के मैच में इंग्लैंड ने भारत को 11 रनों से हरा दिया। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत को 20 ओवरों में 140/5 पर रोक दिया। स्मृति मंधाना ने 52 रनों की पारी खेली, जबकि ऋचा घोष ने नाबाद 47 रन बनाए। इससे पहले, रेणुका ठाकुर ने पांच विकेट लिए, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 151/7 पर रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। रेणुका ठाकुर ने पहले ही ओवर में यह फैसला सही साबित किया। रेणुका ने पावरप्ले के अंदर क्रमशः डैनी व्याट (0), एलिस कैपसे (3) और सोफी डंकले (10) को आउट किया। इसके बाद उन्होंने अंतिम ओवर में एमी जोन्स (40) और कैथरीन साइवर-ब्रंट (0) को लगातार गेंदों पर आउट करके इंग्लैंड को 151 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड की तरफ से नैटली ने अर्धशतक लगाया।

    काम न आया ऋचा घोष का प्रयास

    लक्ष्य का पीछ करते हुए भारत ने शेफाली वर्मा (8) के रूप में पहला विकेट खोया। जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। जेमिमा ने 13 रन तो हरमनप्रीत मात्र 4 रन ही बना सकीं। इसके बाद ऋचा घोष के साथ मंधाना ने साझेदारी बनाने की कोशिश की। इस बीच मंधाना अपने अपना अर्धशतक पूरा किया। मंधाना (52) के आउट होने के बाद भारत की जीत की सारी उम्मीद ऋचा घोष पर आ गई।

    आयरलैंड के खिलाफ जीत जरूरी

    अंत के ओवर में ऋचा ने भरपूर कोशिश की, लेकिन भारत तो जीत नहीं दिला सकीं। इंग्लैंड ने भारत को 11 रनों से हरा दिया। ग्लेन को दो विकेट मिले। इस जीत के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। भारत का अगला मुकाबला आयरलैंड से होगा। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आयरलैंड को हराना होगा। 

    यह भी पढ़ें- Women's T20 World Cup 2023: रेणुका ठाकुर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ झटके 5 विकेट, बनाया ये खास रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें- Harmanpreet Kaur ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा