ENG vs WI Highlights: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया, फिल सॉल्ट ने खेली नाबाद 87 रन की पारी
England vs West Indies Score: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सुपर-8 मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन के सामने सह-मेजबान वेस्टइंडीज का आमना-सामना हुआ। मुकाबला ग्रोस आइलेट में खेला गया है। इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में वेस्टइंडीज के हराया

England vs West Indies Score: टी20 विश्व कप सुपर 8 के मैच में गुरुवार को ग्रोस आइलेट में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से शिकस्त दी। फिल सॉल्ट ने नाबाद 87 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तगड़ा पलवार किया। कप्तान जोस बटलर और फिल सॉल्ट के बीच 67 रन की साझेदारी हुई। बटलर 25 रन बनाकर आउट हो गए। मोईन अली भी 13 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद इंग्लैंड ने कोई विकेट नहीं खोया।
फिल सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो ने तेज खेलते हुए 17.3 ओवर में 181 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। फिल सॉल्ट ने नाबाद 87 रन तो जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 48 रन की पारी खेली। रसेल और रोस्टन चेज को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 180 रन लगा दिए हैं। ब्रैंडन किंग और जेसन चार्ल्स ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। किंग 28 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
जेसन चार्ल्स ने 38 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 36-36 रन का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में रदरफोर्ड ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 28 रन बनाए।
England vs West Indies Updates:-
इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट की नाबाद 87 रन की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। जॉनी बेयरस्टो ने भी ताबड़तोड़ नाबाद 48 रन बनाए। आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज को एक-एक विकेट मिले।
इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। मोईन अली 13 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, मैच इंग्लैंड की पकड़ में है। क्रीज पर फिल सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो मौजूद हैं।
13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 111/2, फिल सॉल्ट 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट खो दिया है। कप्तान जोस बटलर 25 रन बनाकर आउट हो गए। रोस्टन चेज ने वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। मोईन अली क्रीज पर आए हैं।
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 67/1, फिल सॉल्ट 40 रन बनाकर खेल रहे।
इंग्लैंड टीम ने पलटवार करते हुए सधी हुई शुरुआत की है। जोस बटलर और फिल सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 40 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। अभी तक वेस्टइंडीज के गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके हैं।
5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 44/0, फिल सॉल्ट 22 और जोस बटलर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। जेसन चार्ल्स ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। इंग्लैंड के चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
वेस्टइंडीज ने चार विकेट गंवा दिए हैं। अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा है। सबसे ज्यादा रन जेसन चार्ल्स ने बनाए हैं। क्रीज पर रोमारियो शेफर्ड और रदरफोर्ड मौजूद हैं।
18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 162/4
वेस्टइंडीज को पहला झटका लग चुका है। 12वें ओवर में जेसन चार्ल्स 38 रन बनाकर आउट हुए। रोवमैन पॉवेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं। निकोलस पूरन 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 117/1
वेस्टइंडीज पारी के आधे ओवर समाप्त हो चुके हैं। इंग्लैंड को अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है। जेसन चार्ल्स 30 और निकोलस पूरन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 82/0
कमर में ऐंठन की वजह से ब्रैंडन किंग को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। निकोलस पूरन मैदान पर आए हैं। पहला पावर प्ले समाप्त हो चुका है। वेस्टइंडीज ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया है।
6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 54/0, जेसन चार्ल्स 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दो बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज ने डिफेंडिंग चैंपियन के सामने दमदार शुरुआत की है। ब्रैंडन किंग (19) और जेसन चार्ल्स (13) ने टीम को ठोस शुरुआत दी है।
4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 36/0
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
