T20 WC ENG vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड से छीनी जीत, आखिरी ओवर में मौजूदा विजेता पस्त, 7 रनों से गंवाया मैच
T20 WC ENG vs SA : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौजूदा विजेता इंग्लैंड को हराना आसान नहीं है लेकिन साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 के आखिरी ओवर में दमदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को हार के लिए मजबूर कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान एडेन मार्करम के बेहतरीन कैच के दम पर साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 सुपर-8 के मुकाबले में आखिरी ओवर में इंग्लैंड को सात रनों से हरा दिया। उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 14 रनों की जरूरत थी लेकिन पहली ही गेंद पर मार्करम ने एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर हैरी ब्रूक का शानदार कैच पकड़ टीम की जीत पक्की कर दी। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम छह विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी।
साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने 65 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 38 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 37 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
इंग्लैंड को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। फिल सॉल्ट (11) जल्दी आउट हो गए। जॉनी बेयरस्टो (16) और कप्तान जोस बटलर (17) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। मोईन अली भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर थी। लेकिन तभी लियाम लिविंगस्टन और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को वापस मैच में ला दिया। लिविंगस्टन ने 17 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के मारे। ब्रूक ने भी उनका साथ दिया और इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया। लेकिन आखिरी तीन ओवरों में साउथ अफ्रीका ने फिर वापसी कर ली।
पहले रबाडा ने लिविंगस्टन की पारी का अंत किया और फिर आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर ब्रूक का आउट हो जाना इंग्लैंड के लिए खतरनाक साबित हुआ।
डिकॉक का अर्धशतक
साउथ अफ्रीका को हालांकि अच्छी शुरुआत मिली थी। क्विंटन डिकॉक और रीज हैंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। पहले हैंड्रिक्स आउट हुए जिन्होंने 19 रन बनाए। यहां लग रहा था कि साउथ अफ्रीका आसानी से 180 के पार चली जाएगी। लेकिन बटलर ने आर्चर की गेंद पर डिकॉक का शानदार कैच लपक उनकी पारी का अंत किया और फिर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया।
आखिरी ओवर में एनरिक नॉर्खिया की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली और इंग्लैंड को सात रनों से हरा दिया। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 14 रन चाहिए थे जो बन नहीं पाए।
इंग्लैंड को पांचवां झटका लग गया है। रबाडा ने लिविंगस्टन की पारी का अंत कर दिया है।लिविंगस्टन ने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए।
इंग्लैंड की टीम के 10 ओवर हो गए हैं और इस टीम ने इतने ओवर खेलने के बाद अपने तीन विकेट खो दिए हैं और 60 रन बनाए हैं। आठवें ओवर में टीम ने कप्तान बटलर को आउट किया। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली भी आउट हो गए।
इंग्लैंड पारी के 8 ओवर हो गए हैं और टीम ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है लेकिन दो विकेट भी खो दिए हैं। सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो आउट हुए।
इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर रबाडा ने फिल सॉल्ट को रीज हैंड्रिक्स के हाथों कैच करा दिया। हैंड्रिक्स ने शानदार कैच लपका।
इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है। फिल सॉल्ट और जोस बटलर की जोड़ी मैदान पर है। इन दोनों से तूफानी शुरुआत की उम्मीद है।
साउथ अफ्रीका की पारी खत्म हो गई है। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक के 65 रनों के बूते किसी तरह छह विकेट खोकर 163 रन बनाए हैं।
साउथ अफ्रीका ने डेविड मिलर और मार्को यानेसन के विकेट भी खो दिए हैं। मिलर 43 रन बनाकर आउट हुए और यानसेन बिना खाता खोले आउट हो गए।
अच्छी शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका ने लगातार विकेट खो दिए हैं। कप्तान एडेन मार्कराम भी खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 2 गेंदों पर 1 रन बनाया।
अच्छी शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई है। हेनरिक क्लासेन रन आउट हुए। उन्होंने 13 गेंदों पर 8 रन बनाए।
अच्छी शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिर गया है। जोफ्रा आर्चर ने क्विंटन डी कॉक को पवेलियन भेजा। उन्होंने 38 गेंदों पर 65 रन बनाए।
86 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा। मोईन अली ने रीजा हेंड्रिक्स का विकेट चटकाया। रीजा ने 25 गेंदों पर 19 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत मिली है। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 51 रन है। क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स क्रीज पर मौजूद हैं।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन।
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैनत।
इंग्लैंड: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 45वें मुकाबले में आज इंग्लैंड टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है। इस मैच से जुड़ी पल-पल की जानकारी आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं।
