ENG vs AUS Highlights: वर्ल्ड कप से बाहर हुई इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से हराया
England vs Australia Updates: वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में इंग्लैंड और ऑस्टेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हरा दिया। इस हार के चलते इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मुकाबले लगातार जीते हैं।

England vs Australia Updates: वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में इंग्लैंड और ऑस्टेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हरा दिया। इस हार के चलते इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मुकाबले लगातार जीते हैं।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 71 रन और कैमरून ग्रीन ने 41 रन बनाए। अंत में एडम जंपा ने 29 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर जो विकेट गिरा उसके दबाव से टीम उबर नहीं पाई और 48. 1 ओवर में 253 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डेविड मलान ने 50 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 64 रन की पारी खेली। मोईन अली ने 42 रन का योगदान दिया। एडम जंपा ने तीन विकेट लिए।
ENG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हराया। इस हार के चलते इंग्लैंड टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 286 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पूरी टीम 48.1 ओवर में 253 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जंपा को तीन विकेट मिले।
ENG vs AUS Live Score: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच
इंग्लैंड को जीत के लिए 18 गेंद पर 48 रन चाहिए। क्रिस वोक्स और आदिल रशीद बल्लेबाजी कर रहे हैं।
47 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 243/8
ENG vs AUS Live Score: इंग्लैंड का गिरा सातवां विकेट
मोईन अली को एडम जंपा ने आउट किया। जंपा ने तीन विकेट लिए। मोईन अली 42 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस वोक्स और डेविड विली बल्लेबाजी कर रहे हैं।
41 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 198/7
ENG vs AUS Live Score: दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरे
इंग्लैंड का छठवां विकेट गिरा। बेन स्टोक्स 65 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लियम लिविंगस्टन 5 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की फिलहाल हालत खराब है।
38 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 177/6
ENG vs AUS Live Score: मोईन अली और बेन स्टोक्स के बीच 56 रन की साझेदारी
मोईन अली और बेन स्टोक्स के बीच 56 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोईन अली, बेन स्टोक्स का साथ दे रहे हैं। अर्धशतक बनाने के बाद बेन स्टोक्स बड़े-बड़े शॉट खेल रहे हैं।
35 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर-169/4, बेन स्टोक्स 64 रन और मोईन अली 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs AUS Live Score: बेन स्टोक्स का अर्धशतक पूरा
बेन स्टोक्स ने सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 54 रन बनाकर खेल रहे हैं। मोईन अली 12 रन बनाकर साथ दे रहे हैं।
31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 138/4
ENG vs AUS Live Score: इंग्लैंड कर रहा संघर्ष
इंग्लैंड मैच में वापसी करने को संघर्ष कर रहा है। बेन स्टोक्स और मोईन अली संभलकर खेल रहे हैं। जोस बटलर का बल्ला अभी खमोश रहा।
30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 128/4, बेन स्टोक्स 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs AUS Live Score: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका
डेविड मलान अर्धशतक बनाकर आउट हुए। वहीं, जोस बटलर 1 रन बनाकर आउट हुए। एडम जंपा ने ग्रीन के हाथों कैच करवाया। मोईन अली बल्लेबाजी करने आए हैं। बेन स्टोक्स अभी भी क्रीज पर हैं।
26 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 107/4
ENG vs AUS Live Score: अर्धशतक के करीब डेविड मलान
डेविड मलान और बेन स्टोक्स संभलकर खेल रहे हैं। वह अपने अर्धशतक के करीब हैं। वहीं, बेन स्टोक्स भी उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच 73 रन की साझेदारी हो गई है।
21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 92/2, मलान 47 और बेन स्टोक्स 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs AUS Live Score: बेन स्टोक्स और डेविड मलान के बीच पनपी साझेदारी
दो विकेट जल्द गंवाने के बाद इंग्लैंड धीरे-धीरे वापसी कर रहा है। डेविड मलान और बेन स्टोक्स संभलकर खेल रहे हैं।
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 58/2, मलान- 29 और बेन स्टोक्स- 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs AUS Live Score: इंग्लैंड का गिरा दूसरा विकेट
इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। जो रूट आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इंग्लैंड पर दबाव बनाने में सफल हो रहे हैं।
6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 20/2
ENG vs AUS Live Score: इंग्लैंड की खराब शुरुआत
पहले ही ओवर में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा। जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जो रूट और डेविड मलान बल्लेबाजी कर रहे हैं।
4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 19/1
ENG vs AUS Live Score: एडम जंपा की तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा ने अंत में तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 280 के पार पहुंचा दिया। जंपा ने 19 गेंद पर 29 रन बनाए। स्टार्क ने 10 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 286 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 287 रन चाहिए।
ENG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा आठवां झटका
इंग्लैंड ने कमबैक किया है। ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिर गये हैं। पैट कमिंस ने 10 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 250 रन बना लिए हैं। उसके दो विकेट शेष हैं।
ENG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का गिरा सातवां विकेट
ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई है। 241 के स्कोर पर सातवां विकेट गवां दिया है। मार्कस स्टाइनिस 35 रन बनाकर आउट हुए। बेयरस्टो ने गजब का कैच पकड़ा।
44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 243/7
ENG vs AUS Live Score: कैमरून ग्रीन लौटे पवेलियन
इंग्लैंड को छठवां विकेट मिला। कैमरून ग्रीन 47 रन बनाकर आउट हुए। डेविड विली ने इंग्लैंड को सफलता दिलाई। पैट कमिंस मैदान पर आए हैं।
41 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 224/6
ENG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का गिरा पांचवां विकेट
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा। मार्नस लाबुशेन 71 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टाइनिस बल्लेबाजी करने आए हैं।
33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 178/5
ENG vs AUS Live Score: लाबुशेन और ग्रीन के बीच साझेदारी
लाबुशेन और कैमरून ग्रीन के बीच 45 रन से ज्यादा की साझेदारी हो गई है। इंग्लैंड को पांचवें विकेट की तलाश है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है।
31 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 162/4, लाबुशेन 64 रन बनाकर खेल रहे।
ENG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, जॉश इंग्लस हुए आउट
24वें ओवर की पहली गेंद पर जॉश इंग्लस आउट हुए। आदिल रशिद की गेंद पर वो आउट हुए। जॉश इंग्लस महज तीन रन बनाकर आउट हुए।
ENG vs AUS Live Score: आदिल रशिद ने स्टीव स्मिथ का लिया विकेट
22वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टीव स्मिथ आउट हुए। स्पीनर आदिल रशीद ने उनका विकेट लिया। स्मिथ ने 52 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली।
ENG vs AUS Live Score: कंगारू टीम ने छुआ 100 का आंकड़ा
ऑस्ट्रलिया ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया है। 20 ओवर की समाप्ति के बाद स्टीव स्मिथ 42 और मार्नस लाबुशेन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs AUS Live Score: डेविड वॉर्नर हुए कैच आउट
छठे ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस वोक्स ने डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। 16 गेंदों पर 15 रन बनाकर वॉर्नर डेविड विली के हाथों कैच आउट हुए।
ENG vs AUS Live Score: ट्रेविस हेड हुए कैच आउट, क्रिस वोक्स ने लिया विकेट
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा। हेड दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस वोक्स के शिकार बने। उन्होंने दस गेंदों पर 11 रन बनाए। जो रूट ने हेड का कैच पकड़ा।
ENG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी क्रीज पर
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर क्रीज पर मौजूद है।
ENG vs AUS Live Score: इंग्लैंड करना चाहेगा वापसी
अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड टीम वापसी करना चाहेगी। खराब बल्लेबाजी को सुधाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पूरी लय में है। वह यह मैच नहीं गंवाना चाहेगी।