Ashes Series Eng vs Aus 1st Test Day 3 Stumps: बारिश ने समय किया बर्बाद, तीसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 28/2
Ashes 2023, ENG vs AUS Live Score Test 1 Day 3:इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून 2023 से एशेज सीरीज (The Ashes 2023) का आगाज हो गया है। 18 जून को तीसरे दिन का खेल खेला गया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाए। बारिश ने खेल का मजा किरकिरा करा।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ashes 2023, ENG vs AUS Live Score Test 1 Day 3: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून 2023 से एशेज सीरीज (The Ashes 2023) का आगाज हो गया है। 18 जून को तीसरे दिन का खेल खेला गया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाए। बारिश ने खेल का मजा किरकिरा करा।
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी का खेल आगे बढ़ाया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कमाल की फील्डिंग सेट कर कंगारू बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 386 रन पर ढेर हो गई।
इसके बाद इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी शुरू हुई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को चलता किया। 28 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने 2 विकेट गंवाए। इसके बाद बारिश ने दस्तक दी और पूरे मैच का मजा खराब किया। एजबेस्टन में बारिश की वजह से मैच 3 घंटे से ज्यादा तक रूका रहा, लेकिन अंत में स्टंप्स गिराने का फैसला किया गया।
इसके साथ ही बता दें कि बारिश की वजह से कुल 43 ओवर्स का नुकसान हुआ, जिसके बाद चौथे और पांचवें दिन के खेल को आधे-आधे घंटे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
इससे पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 61 रन की पारी खेली। जो रूट ने नाबाद रहते हुए 118 रन की पारी खेली। काफी दिनों बाद वापसी करने वाले जॉनी बेयरस्टों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंद पर 78 रन की पारी खेली।
हैरी ब्रूक ने 32 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी। नेथन लायन को 4 विकेट मिले। हेजलवुड ने वापसी करते हुए 2 विकेट चटकाए।
ENG vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (ENG vs AUS Playing 11)
इंग्लैंड - बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड
एजबेस्टन में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बारिश ने पूरे खेल का मजा किरकिरा किया। तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड ने 28 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए है। बता दें कि बारिश की वजह से कुल 43 ओवर्स का नुकसान हुआ है। ऐसे में ये फैसला लिया गया है कि चौथे और पांचवें दिन के खेल को आधे-आधे घंटे तक बढ़ाया जाएगा। इस वक्त इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 35 रनों की बढ़त बना ली है।
एजबेस्टन में 2 घंटों से हो रही बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा। ऐसे में अब एजबेस्टन में बारिश बंद हो गई है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं।
एजबेस्टन में बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है। 1 घंटे से बारिश की वजह से मैच रूका हुआ है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना दिए है। बता दें कि अंपायर 5 मिनट में मैदान का निरीक्षण करेंगे।
इंग्लैंड की दूसरी पारी के खेल के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं। इंग्लैंड टीम ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए है, लेकिन बारिश ने फिर से इस मैच को रोक दिया है। 10.3 ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 28/2 रहा। इंग्लैंड के पास इस वक्त 35 रनों की बढ़त है।
दूसरी पारी के खेल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा है। इंग्लैंड टीम के दो विकेट गिर चुके हैं। दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटना पड़ा है। बेन डकेट 28 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए तो उनके बाद अगले ओवर में ही जैक क्रॉली को स्कॉट बोलैंड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। 28 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवा दिया है।
10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 28/2 रहा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लंच ब्रेक के बाद अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी थी, लेकिन पिछले एक घंटे से बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा। एजबेस्टन में अब बारिश रुक चुकी है। इंग्लैंड की दूसरी पारी का खेल जारी हो गया है।
एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी के पूरे 7 ओवर नहीं हुए, लेकिन बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है। बता दें कि इंग्लैंड टीम ने 6.5 ओवर में कुल 26 रन बना दिए है। इसके साथ ही इंग्लिश टीम के पास अब बढ़त 33 रन की हो गई है।
🌧️🌧️🌧️
— England Cricket (@englandcricket) June 18, 2023
The heavens have opened and were off at Edgbaston.#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/12Rj2aPVir
इंग्लैंड की दूसरी पारी का खेल शुरू हो गया है। टीम की तरफ से जैक क्रॉली और बेन डकेत ने पारी का आगाज किया। चार ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 17/0 पहुंच गया है। इंग्लैंड टीम के पास 24 रन की बढ़त है।
पहली पारी खत्म हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम 386 रन पर ढेर हो चुकी है। इंग्लैंड को 7 रन की बढ़त हासिल हुई है। कंगारू टीम की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 141 रन, एलेक्स कैरी ने 66 और ट्रेविस हेड ने 50 रन बनाए है।
378 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा। स्कॉट बोलैंड इस दौरान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। ब्रॉड ने उन्हें ओले पोपे के हाथों कैच आउट कराया। इस वक्त कंगारू टीम लक्ष्य हासिल करने के बेहद ही करीब है
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को ओली रॉबिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। इस दौरान वह 321 गेंदों पर 141 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका 376 रन पर लगा। इसके बाद नाथन लियोन के रूप में कंगारू टम ने 8वां विकेट गंवाया।
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में इंग्लैंड टीम को सफलता मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम का छठा विकेट गिर गया है। जेम्स एंडरसन ने एलेक्स कैरी को बोल्ड किया। इस दौरान कैरी 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए मोईन अली ने दूसरे दिन दो विकेट चटकाए। पहला विकेट ट्रेविस हेड का लिया तो दूसरा विकेट कैमरून ग्रीन को आउट किया।
दूसरे दिन के खेल की समाप्त तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन पारी खेली। वह 126 रन बनाकर नाबाद हैं।
