Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni के 'खास यार' ने मचाया बल्ले से गदर, बेकार गई Ben Stokes-Buttler की आतिशी पारी; ENG पर भारी पड़ी NZ

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 09:38 AM (IST)

    न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहले वनडे में एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया। कीवी टीम की ओर से डेवोन कॉनवे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। वहीं डेरियल मिचेल के बल्ले से भी शतक निकला। कॉनवे और मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए 180 रन की अटूट पार्टनरशिप करते हुए न्यूजीलैंड को आसान जीत दिलाई।

    Hero Image
    NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में इंग्लैंड को 8 विकेट से हास का स्वाद चखाया। इंग्लिश टीम से मिले 292 रन के लक्ष्य को कीवी टीम ने हंसते-खेलते हुए महज 2 विकेट खोकर 45.4 ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे और डेरियल मिचेल ने शतकीय पारी खेली। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 180 रन की अटूट साझेदारी निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी के खास यार का बल्ले से धमाका

    आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले डेवोन कॉनवे का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जमकर बोला। कीवी ओपनर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कॉनवे ने 13 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, दूसरे छोर से उनको डेरियल मिचेल का भी अच्छा साथ मिला। मिचेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों पर 118 रन की आतिशी पारी खेली। डेरियल मिचेल ने अपनी तेज तर्रार पारी के दौरान 7 चौके और सात गगनचुंबी छक्के लगाए।

    स्टोक्स-बटलर ने जमाया रंग

    इससे पहले रिटायरमेंट से वापस लौटे बेन स्टोक्स और कप्तान जोस बटलर ने इंग्लैंड की ओर से दमदार पारी खेली। स्टोक्स ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। वहीं, बटलर ने 68 गेंदों पर 72 रन कूटे। इन दोनों के अलावा, डेविड मलान ने 54 और लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 52 रन की आतिशी पारी खेली।

    बराबरी पर खत्म हुई थी टी-20 सीरीज

    पहले वनडे मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले चार मैचों की टी-20 इंटनरेशनल सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी। सीरीज के पहले दो मैचों में इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया था, तो आखिरी के दो मुकाबले में कीवी टीम ने जोरदार कमबैक करते हुए बाजी मारी थी। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner