Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवदत्त पडिक्कल रहे हिट, शाश्वत रावत का शतक गया बेकार; कर्नाटक ने रोमांचक मुकाबले में बड़ौदा को पांच रन से हराया

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 06:24 PM (IST)

    विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने बड़ौदा को पांच रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 8 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे। देवदत्त पडिक्कल ने 102 रन की शतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम 276 रन ही बना सकी। शाश्वत रावत का शतक बेकार चला गया।

    Hero Image
    विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा शतक। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में कर्नाटक ने बड़ौदा को पांच रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कर्नाटक की जीत में देवदत्त पडिक्कल ने अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना 9वां लिस्ट-ए शतक जड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 8 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे। इसके जवाब में बड़ौदा 276 रन ही बना सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कर्नाटक की शुरुआत खराब रही, कप्तान मयंक अग्रवाल 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, दूसरे छोर पर मौजूद देवदत्त पडिक्कल ने अनीश (52) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 133 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस दौरान देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शतक जड़ा।

    देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा शतक

    देवदत्त पडिक्कल ने 99 गेंद पर 102 रनों की पारी खेली। इसकी मदद से कर्नाटक ने 50 ओवर में 282 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उन्होंने अपनी 102 रन की पारी के दौरान 15 चौके और 2 छक्के लगाए, जिसमें बेहतरीन शॉट चयन और टाइमिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने 96 गेंद में अपना शतक पूरा किया और आउट होने से पहले 103.03 की स्ट्राइक रेट बनाए रखी। अनीश ने उनका अच्छा साथ दिया और 64 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए।

    लिस्ट ए क्रिकेट का नौवां शतक

    यह शतक पडिक्कल का लिस्ट ए क्रिकेट में नौवां शतक रहा। इस प्रारूप में उनका लगातार प्रदर्शन असाधारण रहा है। पडिक्क्ल ने 82.37 की शानदार औसत से सिर्फ 30 पारियों में 1,977 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 अर्द्धशतक और 9 शतकों सहित 20 पचास से ज्यादा का स्कोर भी बनाया है। वहीं, बड़ौदा के खिलाफ पडिक्कल की पारी विजय हजारे ट्रॉफी में उनका लगातार दूसरा शतक था।

    शाश्वत का शतक गया बेकार

    वहीं, 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की शुरुआत भी खराब रही। हालांकि, शाश्वत रावत (104) और अतीत सेठी (56) ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की। कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 30 रन की पारी खेली। हालांकि, बीच के ओवरों समयातंराल पर विकेट गंवाने के चलते बड़ौदा को शिकस्त झेलनी पड़ी। प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस गोपाल, वासुकी कौशिक और अभिलाष शेट्टी ने दो-दो विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 नीलामी के पहले दिन 3 दिग्‍गजों को मिला फ्रेंचाइजी से धोखा, कलेजे पर लग गया 'अनसोल्‍ड' का धब्‍बा