Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DPL 2024: अनुज रावत और सिमरजीत सिंह ने जड़े नाबाद शतक, ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली-6 को 26 रन से धोया

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 12:22 AM (IST)

    दिल्ली प्रीमियर लीग के 20वें मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स का सामना पुरानी दिल्ली-6 से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली ने सीजन का दूसरा बड़ा स्कोर बनाया। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने नाबाद रहते हुए शतक जड़े। पुरानी दिल्ली-6 को जीत के लिए 242 रन का टारगेट मिला था। वंश बेदी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 96 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली-6 को हराया।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का 20वां मैच ईस्ट दिल्ली राइडर्स और पुरानी दिल्ली-6 के बीच खेल गया। इस मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली-6 को 26 रन से धूल चटाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली ने सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए 20 ओवर में 241 रन बनाए। इसके जवाब में पुरानी दिल्ली-6, 215 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी दिल्ली-6 के कप्तान ललित यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के ओपनर्स अनुज रावत और सिमरजीत सिंह ने गलत साबित कर दिखाया। दोनों ही खिलाड़ियों ने पुरानी दिल्ली-6 के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और नाबाद शतक जड़े। इसकी बदौलत ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बिना विकेट गंवाए 241 रन बनाने में कामयाब रही।

    View this post on Instagram

    A post shared by Delhi Premier League T20 (@delhipremierleaguet20)

    सलामी बल्लेबाजों ने जड़े शतक

    ईस्ट दिल्ली राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने मुकाबले में 66 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 121 रन बनाए। अनुज रावत ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 11 छक्के जड़े। दूसरी ओर सिमरजीत सिंह भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 57 गेंद पर नाबाद 108 रन की पारी खेली। इस दौरान सिमरजीत सिंह ने 7 चौके और 9 छक्के उड़ाए। पुरानी दिल्ली-6 का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं सका।

    बेकार गई वंश बेदी की पारी

    242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली-6 की शुरुआत खराब रही। 21 के स्कोर पर टीम ने पहला विकेट गंवाया। 33 और 34 के स्कोर पर लगातार दो विकेट गंवाए। हालांकि, वंश बेदी ने टीम को एक छोर से संभाले रखा और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। 151 के स्कोर तक आधी टीम लौट गई। वंश बेदी 96 रन बनाकर आउट हुए। पुरानी दिल्ली-6 ने 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन ही बनाए। हर्ष त्यागी ने तीन विकेट चटकाए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Delhi Premier League T20 (@delhipremierleaguet20)

    यह भी पढे़ं- साउथ दिल्ली स्टार्स ने बनाया DPL 2024 का सबसे बड़ा स्कोर, प्रियांश-आयुष की तूफानी पारियों ने लूटी महफिल

    यह भी पढे़ं- DPL 2024: आयुष ने खोला पंजा, मयंक ने बल्ले से लूटी महफिल; पुरानी दिल्ली 6 ने नॉर्थ स्ट्राइकर्स को रौंदकर दर्ज की जीत