Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2024: जेमिमा रोड्रिग्स और लेनिंग ने मचाया बल्ले से कोहराम, गेंद से चमकीं जेस जोनासन; दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ दर्ज की धमाकेदार जीत

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 11:23 PM (IST)

    193 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यास्तिका भाटिया महज 6 रन बनाकर आउट हुईं जबकि नेट साइवर ब्रंट भी 5 रन ही बना सकीं। अंतिम ओवरों में अमनजोत कौर ने 27 गेंदों पर 42 रन ठोके जबकि एस सजना ने 14 गेंदों पर नाबाद 24 रन जड़े। हालांकि यह दोनों मिलकर टीम की नैया को पार नहीं लगा सकीं।

    Hero Image
    WPL 2024: दिल्ली ने मुंबई को हराया।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को एकतरपा मुकाबले में 29 रन से हराया। दिल्ली से मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने मुंबई से टूर्नामेंट के पहले मैच में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई की बैटर्स रहीं फ्लॉप

    193 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यास्तिका भाटिया महज 6 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि नेट साइवर ब्रंट भी 5 रन ही बना सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 6 रन बनाकर चलती बनीं। हेली मैथ्यूज ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन 17 गेंदों पर 29 रन बनाने के बाद वह अपना विकेट गंवा बैठीं।

    एमेलिया केर और पूजा अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकीं और 17-17 रन बनाकर आउट हुईं। अंतिम ओवरों में अमनजोत कौर ने 27 गेंदों पर 42 रन ठोके, जबकि एस सजना ने 14 गेंदों पर नाबाद 24 रन जड़े। हालांकि, यह दोनों मिलकर टीम की नैया को पार नहीं लगा सकीं। गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से जेस जोनासन ने तीन विकेट झटके, तो मारिजाने कैप ने 2 विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें- Pant बने पंजाबी मुंडा, बंगाली लुक में जच रहे श्रेयस अय्यर, हार्दिक के तो क्या ही कहने! IPL 2024 का प्रोमो हुआ रिलीज

    जेमिमा-लेनिंग ने मचाया कोहराम

    टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर महज 4.3 ओवर में 48 रन जोड़े। शेफाली 12 गेंदों पर 28 रन बनाने के बाद आउट हुईं। वहीं, लेनिंग ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। लेनिंग 53 रन बनाने के बाद पूजा का शिकार बनीं।

    लेनिंग के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने मोर्चा संभाला और उन्होंने 33 गेंदों पर 209 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 69 रन ठोके। जेमिमा ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 8 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए, जिसके दम पर दिल्ली 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।