IND-W vs PAK-W T20: मंधाना की अर्धशतकीय पारी से भारत को पाकिस्तान पर मिली 8 विकेट से जीत
CWG 2022 India vs Pakistan Women T20: भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की महिला टीम महज 99 रन पर ढेर हो गई थी और भारत को जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 2 विकेट पर हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच में जीत हासिल कर ली।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। CWG 2022 India vs Pakistan Women: भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के टी20 मुकाबले में बर्मिंघम में आमने सामने थीं। ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम महज 99 रन पर ढेर हो गई थी और भारत को जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 2 विकेट पर हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच में जीत हासिल कर ली।
A solid performance from India against Pakistan to notch up their first win at #B2022 👏#INDvPAK https://t.co/b6q0eCBl3L
— ICC (@ICC) July 31, 2022
भारतीय महिला टीम अब अगले मुकाबले में 3 अगस्त को बारबाडोस के साथ खेलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ इस टीम ने भी जीत हासिल की थी।
टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना ने 1000 रन पूरे किए। पाकिस्तान के खिलाफ इस खास आंकड़े को छूने के साथ वह ऐसा करने वाली पहला भारतीय महिला बनीं।
कॉमनवेल्थ गेम्स टी20 ग्रुप ए
भारत - 3 मैच - 1 जीत -1 हार - 2 अंक
बारबाडोस -1 मैच -1 जीत -0 हार -2 अंक
आस्ट्रेलिया -1 मैच -1 जीत -0 हार -2 अंक
पाकिस्तान -2 मैच - 0 जीत - 2 हार - 0 अंक
टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास 42 जीत हो गई है। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धौनी ने 41 मैच में भारत के लिए जीत हासिल की थी।
मंधाना की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने आसान जीत दर्ज की।
Victory for India 🇮🇳
— ICC (@ICC) July 31, 2022
Smriti Mandhana stars with a sensational 63* 👏#INDvPAK | #B2022 | 📝 https://t.co/l2dMIXPVXK pic.twitter.com/6ftdl5Ugdh
पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर भारत ने शानदार जीत दर्ज की। मंधाना ने नाबाद 63 रन की पारी खेली।
𝐀𝐋𝐋 𝐎𝐕𝐄𝐑!
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 31, 2022
Clinical with the ball & splendid with the bat, 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐛𝐞𝐚𝐭 𝐏𝐚𝐤𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 by 8 wickets in their 2nd Commonwealth Games match. 👏 👏
Vice-captain @mandhana_smriti smashes 63*. 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/6xtXSkd1O7 #B2022 #TeamIndia #INDvPAK pic.twitter.com/MVUX3yFO4s
मंधाना की नाबाद 63 रन की पारी के दम पर भारत ने 11.4 ओवर में 2 विकेट पर 02 रन बनाकर मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की।
महिला टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 4 रन की जरूरत है।
मेघना 14 रन बनाकर ओमीमा सोहैल की गेंद पर बोल्ड हो गईं।
भारतीय टीम ने 10 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 8 रन की जरूरत है।
भारतीय महिला टीम ने 9 ओवर में एक विकेट पर 88 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 12 रन बनाने हैं। मंधाना 55 रन बनाकर खेल रही हैं।
भारत ने 8 ओवर में एक विकेट पर 76 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 24 रन की जरूरत है।
मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अर्धशतक 33 गेंदों पर किया पूरा।
भारत ने 7 ओवर में एक विकेट पर 65 रन बना लिए हैं।
भारतीय महिला टीम ने पहला विकेट शेफाली वर्मा के तौर पर खोया और उन्होंने 16 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो चुके हैं। 5 ओवर में महिला टीम ने 52 रन बना लिए और बेहतरीन बल्लेबाजी जारी है।
चार ओवर में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 41 रन बनाकर भारत की जीत की नींव रख दी है। पाकिस्तान को विकेट की तलाश है।
भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है और 3 ओवर में तेज 25 रन बना लिए। मंधाना काफी तेज गति से रन बना रहीं हैं और उन्होंने 14 गेंदों पर 23 रन बना लिए हैं।
भारतीय महिला टीम ने बिना किसी नुकसान के 2 ओवर में 12 रन बना लिए हैं। मंधाना 11 रन बनाकर खेल रही हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और भारतीय महिला टीम ने एक ओवर में दो रन बना लिए हैं।
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने मैदान पर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा आ गई हैं।
ओपनर मुनीबा ने पाकिस्तान के लिए 30 गेंद पर 32 रन की पारी खेली। वह टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर रही।
भारत की तरफ से इस पारी में राधा यादव और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि रेणुका, मेघा और शेफाली ने 1-1 विकेट हासिल किया।
भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 18 ओवर के इस खेल में पाकिस्तान की टीम को 99 रन पर ढेर कर दिया।
इस पारी के दौरान पाकिस्तान की तरफ से रन आउट होने वाली बेग तीसरी खिलाड़ी रही।
पहले रन आउट और अब अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच लेकर शेफाली पाकिस्तान के बड़े स्कोर की योजना बिगाड़ दी।
17वां ओवर चल रहा है और पाकिस्तान की टीम ने महज 96 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया है।
भारत के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में 300 किलोग्राम का कुल भार उठाते हुए गोल्ड हासिल किया।
Jeremy's Games Record Lift at @birminghamcg22 🔥@raltejeremy set the GR in Men's 67kg Snatch event with the best lift of 140kg & winning a GOLD🥇 on his debut at the #CommonwealthGames 💪💪
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2022
Way to go!!! #Cheer4India🇮🇳#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik pic.twitter.com/nryNlOj30N
भारत के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में 300 किलोग्राम का कुल भार उठाते हुए गोल्ड हासिल किया।
Jeremy's Games Record Lift at @birminghamcg22 🔥@raltejeremy set the GR in Men's 67kg Snatch event with the best lift of 140kg & winning a GOLD🥇 on his debut at the #CommonwealthGames 💪💪
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2022
Way to go!!! #Cheer4India🇮🇳#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik pic.twitter.com/nryNlOj30N
भारत के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में 300 किलोग्राम का कुल भार उठाते हुए गोल्ड हासिल किया।
Jeremy's Games Record Lift at @birminghamcg22 🔥@raltejeremy set the GR in Men's 67kg Snatch event with the best lift of 140kg & winning a GOLD🥇 on his debut at the #CommonwealthGames 💪💪
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2022
Way to go!!! #Cheer4India🇮🇳#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik pic.twitter.com/nryNlOj30N
भारत के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में 300 किलोग्राम का कुल भार उठाते हुए गोल्ड हासिल किया।
Jeremy's Games Record Lift at @birminghamcg22 🔥@raltejeremy set the GR in Men's 67kg Snatch event with the best lift of 140kg & winning a GOLD🥇 on his debut at the #CommonwealthGames 💪💪
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2022
Way to go!!! #Cheer4India🇮🇳#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik pic.twitter.com/nryNlOj30N
पाकिस्तान की टीम के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल हो रहा है। भारत के खिलाफ टीम ने 16 ओवर के खेल के बाद 92 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।
भारत के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में 300 किलोग्राम का कुल भार उठाते हुए गोल्ड हासिल किया।
Jeremy's Games Record Lift at @birminghamcg22 🔥@raltejeremy set the GR in Men's 67kg Snatch event with the best lift of 140kg & winning a GOLD🥇 on his debut at the #CommonwealthGames 💪💪
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2022
Way to go!!! #Cheer4India🇮🇳#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik pic.twitter.com/nryNlOj30N
भारत के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में 300 किलोग्राम का कुल भार उठाते हुए गोल्ड हासिल किया।
Jeremy's Games Record Lift at @birminghamcg22 🔥@raltejeremy set the GR in Men's 67kg Snatch event with the best lift of 140kg & winning a GOLD🥇 on his debut at the #CommonwealthGames 💪💪
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2022
Way to go!!! #Cheer4India🇮🇳#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik pic.twitter.com/nryNlOj30N
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर शेफाली वर्मा को कप्तान हरमनप्रीत कौर गेंद थमाई और उन्होंने टीम के लिए विकेट चटकाया। 10 रन पर खेल रही ओमाइना सोहेल रन चुराने की कोशिश में रनआउट होकर लौटी।
पाकिस्तान ने 14 ओवर का खेल होने के बाद 4 विकेट गंवाकर 78 रन बनाए हैं। अब यहां से 4 ओवर का खेल और बचा है।
स्नेह राणा की एक गेंद पर आलिया चूकी और वह सीधा पैड पर जा लगी। कप्तान हरमनप्रीत ने रिव्यू की मांग की लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे टीवी रिप्ले के बाद नकार दिया।
रेणुका ठाकुर ने पाकिस्तान की आयशा को 10 रन के स्कोर पर जेमिमा के हाथों कैच करवाते हुए भारत को चौथी कामयाबी दिलाई।
पाकिस्तान को एक ही ओवर में दो झटका देकर स्नेह ने उनको फिर से दबाव बढ़ा दिया। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 62/3 था।
कप्तान बिस्माह को 17 रन के स्कोर पर स्नेह राणा ने lbw किया इसके बाद आखिरी गेंद पर 32 रन पर खेल रही मुनीबा को अपनी ही गेंद पर कैच कर वापस जाने को मजबूर किया।
कप्तान बिस्माह माहरूफ और मुबीना अली ने पारी को संभालकर स्कोर 49 रन तक पहुंचाया।
6 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए थे।
पाकिस्तान की टीम इस वक्त संभलकर ओवर निकाल रही है। 4 ओवर के बाद स्कोर 1 विकेट पर 15 रन है।
भारत के लिए दोनों छोर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिल रही है। रेणुका और मेघना ने दबाव बनाए रखा है।
पाकिस्तान ने पहला झटका लगने के बाद संभलकर खेलना बेहतर समझा है। टीम ने 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 7 रन बनाए थे।
मेघना सिंह ने भारत को अपने पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। इरम जावेद को बिना खाता खोले विकेट के पीछे यस्तिका भाटिया ने लपका।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट चटकाने वाली रेणुका ठाकुर ने पहला ओवर मेडन डाला है। पाकिस्तान का स्कोर 1 ओवर के बाद 0/0 है।
भारत और पाकिस्तान के कॉमनवेल्थ गेम्स महिला टी20 के जिस मुकाबले का इंतजार लंबे समय से था वो खत्म हो गया। पाकिस्तान की टीम टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है।
अब जबकि मुकाबले को 18-18 ओवर का कर दिया गया है तो बाकी नियमों में भी थोड़ा बहुत बदलाव होगा। पावरप्ले 5 ओवर का ही होगा। 20 ओवर में इसे पावरप्ले के 6 ओवर डाले जाते हैं।
भारत और पकिस्तान के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स टी20 महिला मुकाबले में बारिश की वजह से ओवर कम किया गया है। इस मुकाबले को अब 20 की जगह 18-18 ओवर का ही कराया जाएगा।
On the edge of the seat....
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 31, 2022
But for the drizzle to stop and covers to come off. 😁☔ #TeamIndia #INDvPAK #B2022 pic.twitter.com/9LABQvrsX0
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, सब्भिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह।
इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), ओमैमा सोहेल, बिस्माह मारूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा नसीम, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन।
पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
जेरेमी ने 67 किलोग्राम भारवर्ग वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता और ये इस खेल में भारत का दूसरा मेडल रहा। बहरहाल मैच शुरू नहीं होने के बीच ये भारत के खेल प्रेमियों के लिए बेहद खुशी की खबर सामने आई। चोट और दर्द से लड़ते हुए जेरेमी ने रिकार्ड 300 किलो वजन उठाया।
एक बार फिर से एजबेस्टन में बारिश रुक गई है और मैच के शुरू होने की संभावना है। मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश लगातार बाधा डाल रही है। बीच में बारिश के रुकने की वजह से ऐसा लगा था कि टास किया जाएगा और मैच भी शुरू होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है और मैदान को कवर कर दिया गया है। मैच के लिए फैंक का इंतजार जारी है।
बारिश थमने के बाद टॉस को कराए जाने का फैसला लिया गया था लेकिन यहां दोबारा से बारिश शुरू हो गई है। मैच देखने पहुंचे सभी दर्शकों ने एक बार फिर से छाते निकाल लिए हैं।
भारतीय महिला टीम को कामनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने पहले ही लीग मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 3 रन से हार मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ महिला टीम की नजर अब वापसी पर होगी।
बर्मिंघम की बारिश से तो सभी वाकिफ हैं। इससे पहले भी कई सीरीज और बड़े मुकाबलों को बारिश ने खराब किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी जिसका इंतजार बढ़ता दिख रहा है।
Toss has been delayed due to rain ahead of the much-anticipated clash between India and Pakistan 🌧#INDvPAK | #B2022 | 📸: @BCCIWomen pic.twitter.com/syAOUa8VCa
— ICC (@ICC) July 31, 2022
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच टी20 मुकाबला देखने वाले फैंस को लिए अच्छी खबर नहीं है। बर्मिंघम में बारिश तेज हो गई है।
भारत और पाकिस्तान के महिला टी20 कॉमनवेल्थ गेम्स पर बारिश का साया मंडरा रहा है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में फिलहाल मैदान कवर से ढंके हैं। इसकी वजह से टॉस में देरी होगी।
फिलहाल मैदान से कवर्स को हटाया नहीं गया है। मौसम का असर मैच पर दिख रहा है और टॉस में देरी होनी तय होगी।
अब तक भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें 11 टी20 मुकाबले में आमने सामने हो चुकी हैं।
कुल मैच -11
भारत ने जीते -09
पाकिस्तान ने जीते 02
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, स्नेह राणा, सबभिनेनी मेघना, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), ओमैमा सोहेल, बिस्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन, ऐमान अनवर, कायनात इम्तियाज, सादिया इकबाल, गुल फिरोजा
CWG 2022 Ind W vs Pak W T20 Live: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से आमने सामने होने जा रही है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में कॉमनवेल्थ गेम्स के मुकाबले में दोनों टीमें अब से कुछ देर बार खेलने उतरेंगी।
