Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CPL 2023: रोमांच की हदें पार कर गया ये मैच, 10 गेंदों में गिरे 5 विकेट, शाई होप की टीम ने पलटी हारी हुई बाजी

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 07:30 AM (IST)

    कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) का 23वां मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर गुयाना अमेजन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना अमेजन ने निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाए। इसके जवाब में बारबाडोस रयल्स 178 रन ही बना सकी। ये मैच बारबाडोस टीम की पारी के आखिरी ओवर में काफी रोमांचक रहा।

    Hero Image
    CPL 2023: रोमांच की हदें पार कर गया ये मैच, 10 गेंदों में गिरे 5 विकेट

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) का 23वां मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर गुयाना अमेजन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना अमेजन ने निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाए। इसके जवाब में बारबाडोस रयल्स 178 रन ही बना सकी। ये मैच बारबाडोस टीम की पारी के आखिरी ओवर में काफी रोमांचक रहा।

    मैच के आखिरी दो ओवर सांस रोक देने वाले रहे। 10 गेंदों में बारबाडोस टीम के 5 विकेट गिरे और गुयाना अमेजन टीम के गेंदबाजों ने हारी हुई बाजी को जीत में पलट दिया। ये मैच गुयाना टीम ने 3 रन से अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CPL 2023: गुयाना अमेजन वॉरियर्स टीम के दो बल्लेबाजों ने खेली अर्धशतकीय पारी

    CPL 2023 के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स टीम के सलामी बल्लेबाज सेम अयूब (Saim Ayub) ने 35 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 1 चौका शामिल रहा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 प्लस का रहा। उनके अलावा शाई होप का बल्ला गरजा।

    उन्होंने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए। इनके अलावा हिटमायर और कीमो पॉल ने क्रमश: 24 और 23 रन की पारियां खेल। इनके अलावा दो बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। बारबाडोस टीम की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। गुयाना टीम ने 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए और जीत के लिए बारबाडोस टीम को 182 का टारगेट दिया।

    यह भी पढ़ें:

    132 दिन बाद क्रिकेट एक्‍शन में लौटकर KL Rahul का बड़ा धमाका, दिग्गज भारतीय बल्लेबाज के क्‍लब में मारी एंट्री

    बारबाडोस टीम का कोई बल्लेबाज नहीं जड़ सका अर्धशतक

    182 रन का पीछा करते हुए बारबाडोस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को झटका लगा। इसके बाद 13 गेंदों में काइल मेयर्स 16 रन पर आउट हुए। लोरि इवान ने 44 रन की पारी खेली। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 39 रन की पारी खेली। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।

    धड़कन रोक देने वाले रहे आखिरी के 5 ओवर्स

    बारबाडोस टीम की पारी के 15 ओवर के बाद मैच काफी रोमांचक रहा। 15.2 ओवर में जेसन होल्डर 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। 10 गेंदों में टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट गंवाए और ये मैच गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 3 रन से अपने नाम किया।

    यह भी पढ़ें:

    Sachin Tendulkar के एक ट्वीट के कारण खूब ट्रोल हो रही उनकी बेटी सारा, Shubman Gill से जुड़ा है पूरा मामला

    View this post on Instagram

    A post shared by CPL T20 (@cplt20)

    comedy show banner
    comedy show banner