Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs SA 1st Test: पहले दिन समय से पहले क्यों रोका गया खेल? अफ्रीकी गेंदबाजों ने बांग्लादेश का उसके घर में ही किया बुरा हाल

    Updated: Mon, 21 Oct 2024 05:03 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अपने घर में बैटिंग करने का फैसला उनके काम नहीं आया। बांग्लादेश की टीम 40.1 ओवर के खेल तक 106 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 41 ओवर के खेल तक 6 विकेट पर 140 रन बना लिए।

    Hero Image
    BAN vs SA 1st Test Day 1: सात बांग्लादेशी बैटर्स सिंगल डिजिट पर OUT

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ढाका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट में मेजबान टीम (बांग्लादेश) सिर्फ 106 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश की टीम के बैटर्स अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए। उन्हें निपटाने के लिए कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada), वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) और केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा एकमात्र विकेट डेन पाइड्ट (Dane Piedt) ने अपने नाम किया। इस तरह बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 40.1 ओवर में सिमट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में पहले दिन के खेल तक साउथ अफ्रीका की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना सकी। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में अभी बांग्लादेश पर 34 रन की बढ़त बना ली है, लेकिन ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में क्यों तय समय से पहले स्टंप का फैसला लिया गया, आइए जानते हैं।

    BAN vs SA 1st Test Day 1: सात बांग्लादेशी बैटर्स सिंगल डिजिट पर OUT

    दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अपने घर में बैटिंग करने का फैसला उनके काम नहीं आया। बांग्लादेश की टीम 40.1 ओवर के खेल तक 106 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से सिर्फ महमुदुल हसन जॉय ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।

    उनके साथ आए शदमन इस्लाम भी शून्य पर आउट हो गए। इसके अलावा बाकी बैटर्स की बात करें तो मोमिनुकल हक 4 रन बनाकर आउट हुए। कप्ताननजमुल 7 रन, मुशफिकुर रहीम  11 रन, लिटन दास एक रन और मेहदी हसन मिराज 13 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। 

    यह भी पढ़ें: BAN vs SA: साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने बांग्लादेश को घर में किया शर्मसार, सबसे कम स्कोर का बना दिया नया रिकॉर्ड

    इस तरह बांग्लादेश की टीम 106 रन पर ही ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा वियान म्लडर और केशव महाराज ने भी 3-3 विकेट अपने नाम किए, जबकि डेन पाइट ने 1 सफलता मिली।

    BAN vs SA 1st Test Day 1: तैजुल इस्लाम ने खोला 'पंजा'

    दरअसल, पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत खराब रही। एडन मार्करम 7 गेंद खेलकर 6 रन बनाकर आउट हुए। टोनी डी जोर्जी ने 72 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल रहे। ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 रन बनाए। रियान ने 27 रन की पारी खेली। कायल (18*) और वियान (17*) रन बनाकर नाबाद लौटे। पहले दिन बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने पांच विकेट हासिल किए, जबकि हसन को एक सफलता मिली। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक बांग्लादशी टीम पर 34 रन की बढ़त बना ली। 

    यह भी पढ़ें: BAN vs SA: Kagiso Rabada ने बना दिया बेहतरीन टेस्ट रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले बने पहले अफ्रीकी गेंदबाज

    BAN vs SA: क्यों पहले दिन का खेल समय से पहले रोकना पड़ा?

    श्रीलंकाई टीम की पारी के 41वें ओवर के खेल के बाद जब बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ओवर डालने आए तो ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की रोशनी इतनी अच्छी नहीं थी कि गेंदबाजी जारी रखी जा सके। कुछ देर तक अंपायर्स ने चेक किया, लेकिन रोशनी में सुधार के कोई संकेत नहीं होने के कारण, उन्होंने स्टंप्स का फैसला लिया गया। हालांकि, ज्यादा ओवर्स की कटौती नहीं हुई।