Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs ZIM: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का उम्दा प्रदर्शन, बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से दी मात

    Updated: Fri, 03 May 2024 10:38 PM (IST)

    बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 124 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद और सैफुद्दीन ने 3-3 विकेट लिए। महेदी हसन को दो विकेट मिला। बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.2 ओवर में 126 रन बनकर मैच जीत लिया। बांग्लादेश ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है।

    Hero Image
    बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से मात दी। पांच मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 से बढ़त बना ली है। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश आई थी लेकिन पूरा मैच देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। 8 के स्कोर पर क्रेग एर्विन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 36 के स्कोर पर मेहमान टीम को दूसरा झटका लगा। जे गम्बी 17 रन बनाकर आउट हुए। ब्रायन बेनेट 16 रन बनाकर रन आउट हुए।

    चार बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता

    शॉन विलियम्स और कप्तान सिकंदर रजा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। क्लाइव मदांडे ने एक छोर संभलाते हुए 43 रन की पारी खेली। मदांडे को तस्कीन अहमद ने अपना शिकार बनाया। रयान बर्ल भी अपना खाता नहीं खोल सके। मसाकाद्जा 34 रन बनाकर टीम को 124 रन के सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गए।

    यह भी पढे़ं- IPL 2024: बीच आईपीएल CSK का साथ छोड़ स्वदेश लौटे मुस्तफिजुर रहमान, MS Dhoni ने दिया स्पेशल गिफ्ट

    तंजीद हसन ने जड़ा अर्धशतक

    बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद और सैफुद्दीन ने 3-3 विकेट लिए। महेदी हसन को दो विकेट मिला। 125 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने लिटन दास (1 रन) का विकेट जल्दी गिर गया। इसके बाद तंजीद हसन (नाबाद 67 रन) और नजमुल हसन शांतो (21 रन) के साथ टीम का स्कोर आगे लेकर गए। इसके तंजीद और तौहीद हृदय (नाबाद 33) ने 8 विकेट से टीम को जीत दिला दी।

    यह भी पढे़ं- T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में हुई हेटमायर की वापसी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएसए टीम का हुआ एलान; यहां देखें सभी के स्क्वाड