BAN vs SL Highlights: शाकिब-शांतो ने खेली धमाकेदार पारी, रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया
Bangladesh vs Sri Lanka Highlights। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया। श्रीलंका से मिले 280 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 41.1 ओवर में हासिल किया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Bangladesh vs Sri Lanka Highlights। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया। श्रीलंका से मिले 280 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 41.1 ओवर में हासिल किया।
बांग्लादेश की ओर से शांतो ने 90 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 82 रन की दमदार पारी खेली। गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका ने तीन विकेट झटके।
इससे पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में 279 रन पर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से चरिथ असलंका ने 108 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, पाथुम निशंका ने 41 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश ने विश्व कप के इतिहास में पहली बार श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका से मिले 280 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 41.1 ओवर में हासिल किया।
महेश तीक्षणा ने एक और विकेट चटकाते हुए इस मैच को अब और भी रोमांचक बना दिया है। बांग्लादेश ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया है। मेहंदी हसन 3 रन बनाकर चलते बने हैं।
महमूदुल्लाह को 22 रन के स्कोर पर महेश तीक्षणा ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। बांग्लादेश ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है। यह मैच अभी खत्म नहीं हुआ है।
मधुशंका के हाथ एक और बड़ा विकेट लगा है। मुशफिकुर रहीम को मधुशंका ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है।
36 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 232 रन लगा दिए हैं। महमूदुल्लाह 13 और मुशफिकुर रहीम 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
90 रन के स्कोर पर शांतो को एंजेलो मैथ्यूज ने पवेलियन की राह दिखा दी है। बांग्लादेश ने अपना चौथा विकेट 211 के स्कोर पर गंवा दिया है।
एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन को 82 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। बांग्लादेश ने अपना तीसरा विकेट 210 के स्कोर पर गंवा दिया है।
30 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर 206 रन लगा दिए हैं। शांतो 86 और शाकिब अल हसन 81 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शांतो शतक के करीब पहुंच गए हैं। 28 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 181 रन हो गया हैं। उनके साथ क्रीज पर शाकिब अल हसन मौजूद हैं।
24 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने अब 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। शाकिब अल हसन 45 और शांतो 69 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शांतो ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। शांतो बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं। शाकिब भी उनका भरपूर साथ निभा रहे हैं।
20 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 123 रन लगा दिए हैं। शाकिब अल हसन 36 और शांतो 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।
17 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 97 रन लगा दिए हैं। शांतो 30 और शाकिब अल हसन 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है।
10 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 57 रन लगा दिए हैं। शांतो 14 और शाकिब अल हसन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मधुशंका ने बांग्लादेश की टीम को दूसरा झटका दे दिया है। लिटन दास अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 23 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं।
5 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 28 रन लगा दिए हैं। लिटन दास 10 और शांतो 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश की टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। तन्जीद अहमद को मधुशंका ने चलता कर दिया है। तन्जीद 9 रन बनाकर आउट हुए हैं।
बांग्लादेश की पारी का आगाज करने तन्जीद हसन और लिटन दास उतरे हैं। पहले ओवर का खेल होने के बाद बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। लिटन 1 और तन्जीद हसन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश के पेसर तंजीम ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से चरिथ असलंका ने शतकीय पारी खेली। वहीं, सदीरा और पथुम निसांका ने 41-41 रन बनाए।
बांग्लादेश की तरफ से तंजीम को 3 सफलता, शाकिब-शोरिफुल को 2-2 सफलता और मेहदी को एक विकेट मिला।
चरिथ असलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ दिया हैं। श्रीलंकाई टीम का स्कोर 300 रन के करीब पहुंच गया है। उनका साथ दुष्मंथ चमिरा दे रहे हैं। 48 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 270/7
शोरिफुल ने महीश तीक्ष्णा को आउट किया और श्रीलंका को सातवां झटका दिया। तीक्ष्णा 31 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए।
मेहदी हसन मिराज ने धनंजय डि सिल्वा को अपने जाल में फंसाया। धनंजय 36 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज की गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने उन्हें स्टंप किया।
श्रीलंकाई टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है। असलंका और धनंजय के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। 38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 213/5 पर पहुंच गया।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच में एक बड़ा विवाद देखने को मिला। जब श्रीलंकाई टीम ने अपना पांचवां विकेट गंवाया, तो एंजेलो मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले ही आउट हो गए, क्योंकि वह टाइम आउट करार कर दिए गए।
समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज को दो मिनट के अंदर क्रीज पर नहीं पहुंच पाए और इस वजह से उन्हें टाइम आउट करार दिया गया।
कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंका टीम को चौथा झटका दिया। इन फॉर्म प्लेयर सदीर को 41 रन के स्कोर पर माहमूदुल्लाह के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान सदीरा और चरिथ की साझेदारी भी टूटी और शाकिब को मैच की दूसरी सफलता मिली।
श्रीलंकाई टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट गंवा लिए हैं। 23 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 128 रन हैं। सदीरा समविक्रमा और चरित असलंका की जोड़ी इस समय क्रीज पर डटी हुई है।
श्रीलंका टीम को लगातार दो ओवर में दो झटके लगे। पहले कुशल मेंडिस को शोरिफुल इस्लाम ने पवेलियन भेजा और इसके बाद श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका अपने अर्धशतक से चूक गए।
श्रीलंकाई टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। 10 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 52 रन हैं। टीम की तरफ से कुसल मेंडिस और पथुम निसांका की जोड़ी पारी को संभालने में जुटी हुई है।
श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन है। इस वक्त क्रीज पर कुसल मेंडिस और पाथुम निसंका की जोड़ी मौजूद हैं।
श्रीलंका की टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंका को झटका लगा। शोरिफुल इस्लाम ने कुशल परेरा को पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा। इस दौरान कुसल 4 रन ही बना सके।
श्रीलंकाई टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है। टीम की तरफ से कुसल परेरा और पथुम निसांका की जोड़ी ने पारी का आगाज किया।
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और तंजीम शाहिद।
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बांग्लादेश के टीम के कप्तान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ। मुस्ताफिजुर अनफिट होने के चलते मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तंजिम शाकिब को मौका मिला है। वहीं, श्रीलंकाई टीम में भी दो बदलाव हुए हैं।
कुसर परेरा और धनंजय डी सिल्वा की टीम में वापसी हुई है और करुणारत्ने और दुषन हेमंता को बाहर किया गया है।
विश्व कप 2023 के लीग मैच में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सभी सदस्यों को बर्खास्त कर दिया है। श्रीलंका के खेल मंत्री रोश रणसिंघे ने सोमवार को ये फैसला सुनाया।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी बांग्लादेश जीत हासिल कर 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी।
