Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs SL: Najmul Hossain Shanto के नाबाद अर्धशतक से जीता बांग्लादेश, श्रीलंका को 8 विकेट से मात देकर सीरीज की बराबर

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 10:12 PM (IST)

    मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की। सौम्य सरकार और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। मथीशा पथिराना ने 26 के निजी स्कोर पर सौम्य सरकार को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। टीम का स्कोर अभी 83 रन पर पहुंचा ही था कि पथिराना ने लिटन दास को 36 के स्कोर पर आउट कर दिया।

    Hero Image
    बांग्लादेश ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सिलहट में खेले गए दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश की इस जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की। सौम्य सरकार और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। मथीशा पथिराना ने 26 के निजी स्कोर पर सौम्य सरकार को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। टीम का स्कोर अभी 83 रन पर पहुंचा ही था कि पथिराना ने लिटन दास को 36 के स्कोर पर आउट कर दिया।

    शान्तो और तौहीद हृदय के बीच नाबाद साझेदारी

    दो विकेट गिरने के बाद कप्तान नजमुल हसन शान्तो और तौहीद हृदय ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 87 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। नजमुल हसन शान्तो ने नाबाद 53 रन बनाए। वहीं, तौहीद हृदय ने नाबाद 32 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से मथीशा पथिराना को दो विकेट मिले। इसके अलावा और कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।

    यह भी पढ़ें- 'हमारे शर्मा जी...' राहुल द्रविड़ ने बताया कौन है टीम का सबसे शरारती खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम के माहौल का किया खुलासा

    श्रीलंका की तरफ से नहीं लगा एक भी अर्धशतक

    इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। हालांकि, श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। एक रन के स्कोर पर टीम ने पहला विकेट खो दिया। अविष्का फर्नांडो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। कुसल मेंडिस के बल्ले से 36 रन निकले। कामिंदु मेंडिस ने 37 रन का योगदान दिया। सदीरा समरविक्रमा ने सात रन बनाए।

    मैथ्यूज ने टीम को पहुंचाया 150 के पार

    कप्तान असलांका ने 28 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज मैथ्यूज ने शनाका के साथ मिलाकर अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मैथ्यूज ने नाबाद 32 रन बनाए तो वहीं, शनाका ने 18 गेंद पर नाबाद 20 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर और सौम्य सरकार को एक-एक विकेट मिले।

    यह भी पढ़ें- ISPL 2024: सचिन ने आमिर को बनाया अपना आदर्श! पहनी दिव्यांग खिलाड़ी के नाम की जर्सी; साथ में ओपनिंग करके जीता दिल