Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs NZ 2nd Test: Glenn Phillips के अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने की वापसी, बांग्लादेश ने दूसरी पारी में गंवाए दो विकेट

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 06:50 PM (IST)

    ग्लेन फिलिप्स के 72 गेंद में 87 रन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में खराब शुरुआत के बाद मैच में वापसी की। एक समय न्यूजीलैंड का 46/5 था। यहां से ग्लेन फिलिप्स ने टीम को संभाला और तेज बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 180 तक पहुंचाने में मदद की। शोरफुल इस्लाम की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स विकेट के पीछे कैच आउट हुए।

    Hero Image
    Glenn Phillips ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले मेजबान टीम ने 30 रन की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, बांग्लादेश ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 38 रन बना लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लेन फिलिप्स के 72 गेंद में 87 रन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में खराब शुरुआत के बाद मैच में वापसी की। एक समय न्यूजीलैंड का 46/5 था। यहां से ग्लेन फिलिप्स ने टीम को संभाला और तेज बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 180 तक पहुंचाने में मदद की। शोरफुल इस्लाम की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स विकेट के पीछे कैच आउट हुए।

    बांग्लादेश के गेंदबाजों ने की दमदार गेंदबाजी

    बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड की पारी पूरी तरह से बैकफुट पर रही। मेहदी हसन और तैजुल इस्लाम ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश की पहली पारी के स्कोर 172 पर 8 रन की बढ़त हासिल की थी।

    यह भी पढ़ें- WPL 2024 Auction: कब और कहां फ्री में देख सकते हैं महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

    न्यूजीलैंड के नाम रहा तीसरे दिन का खेल

    बांग्लादेश को दूसरी पारी की शुरुआत में ही झटके लगे। उन्होंने केवल 38 रन पर दो विकेट गंवा दिए। अजाज पटेल और टिम साउदी ने एक-एक विकेट लिया। खेल के अंत में बांग्लादेश का स्कोर 38/2 रहा। जाकिर हसन (16*) और मोमिनुल हक (0*) क्रीज पर थे, आठ विकेट शेष रहते हुए 30 रन के मामूली अंतर से आगे चल रहे थे।

    बारिश और खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। इन परेशानियों के बावजूद तीसरे दिन का खेल काफी हद तक न्यूजीलैंड के नाम रहा। ग्लेन फिलिप्स की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की।

    यह भी पढे़ं- 'रोहित-विराट को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते देखना चाहूंगा...' इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने जताई इच्छा

    comedy show banner
    comedy show banner