Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPL 2023: बी-लव कैंडी पहली बार बनी लंका प्रीमियर लीग की चैंपियन, फाइनल मैच में दांबुला ऑरा को चटाई धूल

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 11:33 AM (IST)

    लंका प्रीमियर लीग 2023 का खिताब बी-लव कैंडी ने दांबुला ऑरा को 5 विकेट से हराकर जीत लिया है। कैंडी टीम ने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। 20 अगस्त को खेले गए फाइनल मैच में कैंडी टीम ने 1 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की। रोमांचक मुकाबला में जब आखिरी दो गेंदों पर टीम को 1 रन की दरकार थी।

    Hero Image
    बी-लव कैंडी ने जीता LPL 2023 का खिताब

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। लंका प्रीमियर लीग 2023 का खिताब बी-लव कैंडी ने दांबुला ऑरा को 5 विकेट से हराकर जीत लिया है। कैंडी टीम ने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। 20 अगस्त को खेले गए फाइनल मैच में कैंडी टीम ने 1 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांचक मुकाबला में जब आखिरी दो गेंदों पर टीम को 1 रन की दरकार थी तो स्टेडियम में बैठे हर एक शख्स की धड़कने तेज हो गई और प्रमोद के बल्ले से वह विनिंग रन निकला, जिसके बाद एंजिलो मैथ्यू की कप्तानी वाली बी-लव कैंडी ने ये खिताब अपने नाम किया।

    बता दें कि ये लीग का चौथा संस्करण था। अब तक तीनों संस्करणों (2020,2021,2022) में ये खिताब जाफना किंग्स ने ही जीते थे। ऐसे में पहली बार फाइनल में पहुंचने के साथ ही खिताब पर कैंडी टीम ने कब्जा किया।

    बी-लव कैंडी ने जीता LPL 2023 का खिताब

    दरअसल, LPL 2023 के फाइनल मैच में दांबुला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। टीम की तरफ से धनंजय डी सिल्वा (40) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

    टीम ने शुरुआत अच्छी की थी। पहले विकेट के लिए मोहम्मद हैरिस और मेंडिस ने 49 रन जोड़े। मैच में अर्धशतक जड़ने से मेंडिस महज 6 रन से चूक गए। उन्होंने 37 गेंदों में 44 रन बनाए। इस बीच दिनेश चांदीमल 24 रन और चतुरंगा डी सिल्वा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।

    पहली बार बी-लव कैंडी ने लंका प्रीमियर लीग की ट्रॉफी की अपने नाम

    इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी कैंडी टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की तरफ से कीमिंदु मेंडिस ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। दांबुला की तरफ से नूर अहमद ने 3 विकेट लिए।

    बता दें कि लंका प्रीमियर लीग 2023 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड वानिंदु हसरंगा को मिला, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के, विकेट और रन बनाए। फाइनल मैच में वानिंदु चोटिल होने की वजह से मैच नहीं खेल पाए। वहीं, फाइनल मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड एंजिलो मैथ्यूस को मिला।