IND W vs AUS W Highlights: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह
IND W vs AUS W 2nd Semifinal Live Score: नवी मुंबई में महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में दो नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होगा जब उसे नया चैंपियन मिलेगा। जेमिमा ने नाबाद 127 रन बनाए।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह।
IND W vs AUS W 2nd Semifinal Live Score: भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा सफल रन चेज किया। जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया से मिले 339 रन के जवाब में भारत ने 48.3 ओवर में 341 रन बनाए। जेमिमा के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन की पारी खेली। दीप्ति (24) और ऋचा घोष ने (26) छोटी-छोटी पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाने में अपनी भूमिका निभाई। भारत ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। 2 नवंबर को खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी। इस दिन वर्ल्ड कप के इतिहास में नया चैंपियन मिलेगा।
इसे पहले फोएब लिचफील्ड (119), एलिस पेरी (77) और एश्ले गार्डनर (63) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के सामने 339 रन का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.5 ओवर में 338 रन पर ऑलआउट हुई।
दीप्ति शर्मा ने पारी का आखिरी ओवर डाला। उन्होंने दूसरी गेंद पर एलाना किंग को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर दीप्ति ने सोफी मोलिन्यूक्स को क्लीन बोल्ड किया। फिर पांचवीं गेंद पर किम गार्थ दूसरा रन लेने की फिराक में अपना विकेट गंवा बैठी और इस तरह ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।