Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: स्मृति मंधाना का शतक गया बेकार, भारत नहीं बचा पाया अपनी लाज; ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज

    ऑस्ट्रेलिया ने घर में खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ व्हाइट वॉश किया। ब्रिस्बेन के एलेन बॉर्डर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले दो मैच में जीत दर्जकर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने सीरीज जीत ली थी। आखिरी वनडे में भारत के पास लाज बचाने का मौका था लेकिन टीम ने उसे भी गंवा दिया। आखिरी वनडे में भारत को 83 रन से शिकस्त मिली।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 11 Dec 2024 06:57 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम पर किया व्हाइट वॉश। फोटो- CA सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind W vs Aus W 3rd ODI: पर्थ में खेले गए आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 83 रन से हराकर सीरीज में व्हाइट वॉश किया। भारतीय टीम 45.1 ओवर में 215 रन बनाकर सिमट गई। मंधाना ने शतकीय पारी खेली लेकिन, वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। ऐशली गार्डनर ने पांच विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम के वापसी की उम्मीद थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 78 के स्कोर पर चार विकेट चटकाकर भारतीय टीम अपनी लाज बचाने की ओर बढ़ रही थी। तभी ऐनाबेल सदरलैंड और ऐशली गार्डनर टीम के रास्ते में आ गईं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 107 गेंद पर 96 रन की साझेदारी की। गार्डनर 50 रन बनाकर आउट हो गईं।

    ऐनाबेल का तूफानी शतक

    इसके बाद कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने ऐनाबेल का साथ दिया। ऐनाबेल का बल्ला लगातार रन उगलता रहा और 95 गेंद पर 110 रन की पारी खेलकर ऐनाबेल रन आउट के रूप में पवेलियन लौटीं। मैक्ग्रा 56 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहीं। अरुंधति रेड्डी ने 10 ओवर में चार विकेट लिए। दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए थे।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ऋचा घोष मात्र 2 रन बनाकर मेगन स्कट का शिकार बनीं। इसके बाद मंधाना का साथ हरलीन देओल ने दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 139 गेंद पर 118 रन की साझेदारी हुई। ऐसे में टीम को वापसी करने का एक और मिला, लेकिन 39 के स्कोर पर हरलीन आउट हो गईं।

    गार्डनर की घातक गेंदबाजी

    मंधाना अर्धशतक बनाकर एक छोर पर खड़ी थीं। कप्तान हरमनप्रीत (12) के साथ मिलकर 31 रन की साझेदारी की। इसके बाद 103 गेंद पर अपना 9वां वनडे शतक जड़ा। इसमें पांच रन और जोड़ पाईं थी कि गार्डनर ने क्लीन बोल्ड कर मंधाना को पवेलियन भेजा। जेमिमा भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं और 16 रन बनाकर आउट हो गईं। 189 के स्कोर पर भारत ने तीन विकेट गंवाए और 26 रन के अंदर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। इसमें ऐशली गार्डनर ने अहम भूमिका निभाई।

    गार्डनर ने 10 ओवर में एक मेडन और 30 रन देकर पांच विकेट लिए। एलेना किंग और मेगन स्कट ने दो-दो विकेट लिए। ऐनाबेल सदरलैंड को एक विकेट मिला। पूरी भारतीय टीम 45.1 ओवर में 215 रन बनाकर सिमट गई। भारत को 83 रन से मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

    यह भी पढ़ें- एक साल में चार शतक, विमेंस क्रिकेट में Smriti Mandhana ने रचा इतिहास; वनडे में जड़ी नौवीं सेंचुरी