Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs WI 2nd Test: मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, केवेम हॉज और जोशुआ डा सिल्वा ने संभाली वेस्टइंडीज की पारी

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 06:14 PM (IST)

    टॉस जीतकर ब्रिस्बेन की गाबा पिच पर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान कैग ब्रैथवेट और चंद्रपॉल ने पारी की शुरुआत की। ब्रैथवेट 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। 9 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा। चंद्रपॉल ने 21 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए हैं।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए हैं। केविन सिंक्लेयर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस जीतकर ब्रिस्बेन की गाबा पिच पर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान कैग ब्रैथवेट और चंद्रपॉल ने पारी की शुरुआत की। ब्रैथवेट 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। 9 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा। चंद्रपॉल ने 21 रन का योगदान दिया।

    मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर

    किर्क मैकेंजी ने 25 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। एलिन अथानाजे ने 22 गेंद का सामना करते हुए मात्र 8 रन की पारी खेली। 64 रन पर वेस्टइंडीज ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी का जवाब उनके पास नहीं है। इसके बाद केवेम हॉज और जोशुआ डा सिल्वा ने मोर्चा संभाला।

    यह भी पढ़ें- Ben Stokes wicket Video: बुमराह ने बेन स्टोक्स को किया गुमराह, लाइन और लेंथ से गच्चा खा गए इंग्लिश कप्तान

    केवेम हॉज और जोशुआ डा सिल्वा के बीच हुई साझेदारी

    केवेम हॉज और जोशुआ डा सिल्वा के बीच छठे विकेट के लिए 312 गेंद पर 149 रन की पार्टनरशिप हुई। जोशुआ डा सिल्वा ने 157 गेंद पर 79 रन की पारी खेली। वहीं, केवेम हॉज ने 194 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन की आखिरी विकेट अल्जारी जोसेफ के रूप में गिरी। अल्जारी जोसेफ ने 32 रन बनाए।

    स्टार्क ने लिए चार विकेट

    ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 20 ओवर में 68 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 16.4 ओवर में 32 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किया। पैट कमिंस और नाथन लियोन को 1-1 विकेट मिला।

    यह भी पढे़ं- Virat Kohli ने चौथी बार जीता ICC Men's ODI Cricketer of the Year का खिताब, यह कमाल करने वाले बने पहले खिलाड़ी