Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 1st ODI Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता पहला वनडे, पर्थ में रोहित-कोहली की फीकी रही वापसी

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 08:18 AM (IST)

    <div id="kt_app_main" class="app-main flex-column flex-fill flex-row-fluid h-100 article-px-5"> <div class="d-flex flex-column flex-column-fluid flex- ...और पढ़ें

    Hero Image

    IND vs AUS 1st ODI Live: रोहित-कोहली की वापसी भारत को नहीं दिला सकी जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिचेलमार्श के 46 रन की नाबाद पारी पर भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया। पहली बार शुभमन गिल वनडे कप्तान के रूप में नजर आए, लेकिन वह वनडेकैंप्टेंसी में जीत के साथ आगाज नहीं कर सके। ये टीम इंडिया की मौजूदा साल 2025 में वनडे की पहली हार रही। लगातार 8 वनडे मैच जीतने का सिलसिला इस तरह कंगारू टीम ने पर्थ में भारत का तोड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच की बात करें तो भारत ने निर्धारित 26 ओवर में 9 विके पर 136 रन बनाए। हालांकि, डीएलएस नियम के तहत कंगारू टीम को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला। इस टारगेट को कंगारू टीम ने 21.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी फीकी रही। रोहित महज 8 रन और कोहली अपना खाता तक नहीं खोल सके।

    इस मैच में जीत के साथ कंगारू टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। अब वनडेसीरीज का दूसरा मैच 23 अक्तूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।