IND A-W vs AUS A-W: राघवी और शेफाली की मेहनत पर फिरा पानी, बल्लेबाजों के कमाल से ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
ब्रिस्बेन में खेले गए अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए महिला क्रिकेट टीम ने इंडिया-ए को छह विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एनिका लेरॉयड मैडी ड्रेक और रेचल ट्रेनमैन ने अर्धशतक लगाए। भारत की राधवी विष्ट और शेफाली वर्मा ने दूसरी पारी में क्रमशः 86 और 52 रन बनाए जो जीत के लिए काफी नहीं रहे
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टॉप ऑर्डर के दमदार खेल और ऑफ स्पिनर एमी एडगर की शानदार गेंदबाजी के बूते ऑस्ट्रेलिया-ए महिला क्रिकेट टीम ने इडिया-ए टीम को अनऑफिशियल टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया। ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में मेजबान टीम को आखिरी दिन रविवार को जीत के लिए 281 रनों की जरूरत थी जो उसने चार विकेट खोकर आसानी से बना लिए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एनिका लेरॉयड ने 72, मैडी ड्रेक ने 68 और रेचल ट्रेनमैन ने 64 की अर्धशतकीय पारियां खेल टीम को जीत दिलाई। इस जीत की बुनियाद एडगर ने भारतीय टीम की बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज रख दी दी थी। एनिका ने 125 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। मैडी ने 116 गेंदों की पारी में छह चौके बरसाए और रेचल ने 143 गेंदों का सामना कर छह बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत
भारत ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 260 रनों के साथ की थी। मेहमान टीम को उम्मीद थी कि वीजे जोश्तिा और तितास साधु कुछ रनों का इजाफा करेंगी जो हो नहीं सका। एडगर ने दिन के दूसरे ओवर में जोश्तिा को आउट कर अपना पांचवां विकेट लिया और भारत का नौवां विकेट गिरा दिया। जॉर्जिया प्रेस्टविज ने साइमा ठाकुर को बोल्ड कर भारत की दूसरी पारी 286 रनों पर सिमटा दी। भारत ने इस मैच की पहली पारी खेलते हुए 299 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 305 रन बनाते हुए छह रनों की बढ़त ली थी। भारत के लिए दूसरी पारी में राधवी विष्ट ने 86 और शेफाली वर्मा ने 52 रन बनाए थे। राघवी ने पहली पारी में भी 93 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत
मैच का आज आखिरी दिन था और लक्ष्य हासिल करने के लिए मेजबान टीम को तेज शुरुआत की जरूरत थी। ओपनर ट्रेनमैन और कप्तान ताहलिया विल्सन (46) ने मेजबानों को तेज शुरुआत दी भी। इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजी को मौका नहीं दिया और पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। जब ऐसा लग रहा था कि यह जोड़ी भारत को मैच से बाहर कर देगी तभी तेज गेंदबाज साइमा ठाकोर ने लगातार दो ओवरों में दो विकेट लेकर भारत की वापसी की उम्मीद जगाई। उन्होंने पहले विल्सन को आउट किया और फिर ट्रेनमैन को विकेटकीपर नंदिनी कश्यप के हाथों कैच कराया।
फिर ड्रेक और लेरॉयड ने विकेट पर पैर जमाए और तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को दोबारा मैच में ला दिया। भारत ने इन दोनों को आउट तो किया लेकिन तब तक काफी देर चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया की जीत की औपचारिकताओं को निकोल फाल्टम और हेवार्ड ने पूरा किया। निकोल 16 और हेवार्ड चार रन बनाकर नाबाद रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।