Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs WI 3rd T20I: 11 साल बाद वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया से लिया 'बदला', रसेल-रदरफोर्ड के तूफान में ढह गई कंगारू टीम

    ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (AUS vs WI 3rd T20I) के तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 37 रन से जीत मिली। इस मैच में वेस्टइंडीज टीम की तरफ से आंद्रे रसेल और शेरफने रदरफोर्ड का बल्ला जमकर गरजा। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी और ये मैच वेस्टइंडीज टीम ने 37 रन से जीत लिया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 13 Feb 2024 06:27 PM (IST)
    Hero Image
    AUS vs WI 3rd T20I: Andre Russell ने बचाई विंडीज टीम की लाज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ में खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (AUS vs WI 3rd T20I) के तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 37 रन से जीत मिली। इस मैच में वेस्टइंडीज टीम की तरफ से आंद्रे रसेल और शेरफने रदरफोर्ड का बल्ला जमकर गरजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ने मिलकर तूफानी पारियां खेली और वेस्टइंडीज को 220 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम मदद की। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी और ये मैच वेस्टइंडीज टीम ने 37 रन से जीत लिया। इस मैच में भले ही वेस्टइंडीज को जीत मिली हो, लेकिन कंगारू टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

    AUS vs WI 3rd T20I: Andre Russell ने बचाई विंडीज टीम की लाज

    दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन टीम के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 29 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 71 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम की पारी को संभालने का काम किया। इस पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज ने मेहमान टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया में ये सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया।

    यह भी पढ़ें: ‘भाभी मोटी लग रही…’, Jasprit Bumrah की वाइफ पर भद्दा कमेंट करना यूजर को पड़ा भारी, अब मिला मुंहतोड़ जवाब

    वेस्टइंडीज की तरफ से रसेल के अलावा शेरफने रदरफोर् ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167 का रहा।

    AUS vs WI 3rd T20I: डेविड वॉर्नर ने खेली आतिशी पारी

    221 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 81 रनों की तूफानी पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन भी पूरे कर लिए। उनके अलावा टीम की तरफ से टिम डेविड के बल्ले से 41 रन निकले।

    इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा नहीं छू सका। कंगारू टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से रोमारियो शेफर्ड और रोस्टन ने 2-2 विकेट, जबकि अकील हुसेन को एक सफलता मिली।

    यह भी पढ़ें: WI vs AUS: 6,6,6,6... Andre Russell की तूफानी पारी ने उड़ाए ऑस्‍ट्रेलिया के होश; T20I में बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, जंपा को दिखाए दिन में तारे...