AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 2 दिन में जीता टेस्ट, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
AUS vs SA गाबा ब्रिसबेन में खेल गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट महज दो दिन में अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। गाबा, ब्रिसबेन के मैदान पर खेले गए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच केवल एक दिन में ही खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच को 6 विकेट से जीतकर 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए केवल 34 रन की दरकार थी जिसे उसने 7.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि, इस छोटे स्कोर को भी हासिल करने में उसे 4 विकंट गंवाना पड़ा। सभी 4 विकेट कगिसो रवाडा ने झटके।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी केवल 99 रन बनाकर आउट हो गई। पहली पारी में भी साउथ अफ्रीका की टीम केवल 152 रन बनाकर आउट हो गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे और 66 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी।
कमिंस और स्टार्क का जलवा
साउथ अफ्रीका को मैच में वापसी के लिए दूसरी पारी में वापसी की जरुरत थी, लेकिन पैट कमिंस के 5 और मिचेल स्टार्क और बोलेंड के 2-2 विकेट के चलते टीम 100 का भी आंकड़ा नहीं छू पाई। इस प्रकार 3 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा। केवल दो दिन चले इस टेस्ट मैच में कुल 34 विकेट गिरे जिसने इस पिच को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Brilliant bowling from Captain Cummins 💪#WTC23 | #AUSvSA pic.twitter.com/ty2DsmtPai
— ICC (@ICC) December 18, 2022
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे
इस आसान जीत के साथ 3 मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच ऐतिहासिक एमसीजी के मैदान पर खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर- साउथ अफ्रीका पहली पारी- 152(काइल वेरेयेन 64 रन), दूसरी पारी- 99 (खाया जोंडो 36 रन)
ऑस्ट्रेलिया- पहली पारी- 218 (ट्रेविड हेड 92), दूसरी पारी 35/4
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।