AUS vs BAN Highlights: कमिंस की हैट्रिक और वॉर्नर का पचासा, ऑस्ट्रेलिया डकवर्थ लुईस के तहत बांग्लादेश को 28 रन से हराया
AUS Vs BAN T20 Live Score: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम से बांग्लादेश को 28 रन से हराया दिया। एंटीगुआ में हुई रुक-रुककर बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश से हुआ। रुक-रुककर हुई बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम से ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से मैच जीत लिया।
बारिश चलते टॉस देर से हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 141 रन का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 6.2 ओवर का खेल हुआ था तभी बारिश आ गई। इसके बाद ट्रेविस हेड 31 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल मार्श 1 रन बनाकर आउट हुए।
वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक
एक छोर पर खड़े डेविड वॉर्नर ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और 34 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 पर ही पहुंचा था कि दोबारा बारिश आ गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। डकवर्थ लुईस नियम से ऑट्रेलिया को विजेता घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे।
इससे पहले पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली हैट्रिक लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर से विकेट गिरने शुरू हो गए थे।
पैट कमिंस ने ली हैट्रिक
कप्तान नजमुल हसन शांतो (41) और लिटन दास के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई तो लगा बांग्लादेश ने वापसी की राह पकड़ ली है, लेकिन मैक्सवेल और एडम जंपा ने जल्दी-जल्दी दो विकेट निकालकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।
अंत में तौहीद हृदय ने 40 रन बनाकर लड़ाई लड़ने की कोशिश की, लेकिन रही सही कसर पैट कमिंस ने पूरी कर दी। 18वें ओवर में लगातार दो विकेट और फिर 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बनाए।
AUS vs BAN प्लेइंग इलेवन:-
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
बारिश के चलते मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 28 रन से जीत हासिल हुई।
बारिश के चलते मैच को फिर से रोकना पड़ा है। मैदान पर कवर्स बिछा दी गई हैं। अंपायर्स ग्राउंड स्टाफ से बात कर रहे हैं। ओवर्स में कटौती हो सकती है।
11.2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 100/2, वॉर्नर 53 और ग्लेन मैक्सवेल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 80 रन बना लिए हैं। वॉर्नर 41 और ग्लेन मैक्सवेल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवा दिया है। ट्रेविस हेड 31 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड वॉर्नर 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मिचेल मार्श उनका साथ देने के लिए आए हैं।
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 66/1
एंटीगुआ में बारिश के चलते मैच रुक गया है। 6.2 ओवर का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 64 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 32 और ट्रेविस हेड 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
बांग्लादेश के 141 के स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ठोस शुरुआत की है। बांग्लादेश ने एक आसान सा कैच भी टपका दिया है। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद हैं।
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 36/0
पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। बांग्लादेश ने 8 विकेट गंवाकर 140 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 141 का आसान सा लक्ष्य मिला है।
पैट कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर दो विकेट लेकर हैट्रिक पर हैं। बांग्लादेश ने 7 विकेट गंवा दिए हैं। तौहीद हृदय 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।
18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 122/7
कप्तान नजमुल हसन शांतो भी पवेलियन लौट चुके हैं। वह 41 रन ही बना सके। तौहीद हृदय और शाकिब-अल-हसन क्रीज पर मौजूद हैं.
15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 98/4
मैक्सवेल और एडम जंपा ने बांग्लादेश की लय बिगाड़ दी है। दो विकेट जल्दी निकालकर ऑस्ट्रेलिया को वापसी करने का मौका दिया है। शांतो 39 रन और तौहीद हृदय क्रीज पर मौजूद हैं।
10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 67/3
एक विकेट जल्द खोने के बाद बांग्लादेश ने वापसी कर ली है। कप्तान नजमुल हसन शांतो और लिटन दास ने पारी को संभाल लिया है। दोनों के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। शांतो 18 और लिटन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 39/1
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। तंजीद हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं।
3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 8/1
बारिश के चलते टॉस देर से हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। बांग्लादेश को उलटफेर करने के लिए चमत्कार करना होगा।