नई दिल्ली, स्पोर्ट्स् डेस्क। LLC 2023, Asia Lions vs India Maharajas Eliminator Match। लीजेंड्स् लीग क्रिकेट 2023 का एलिमिनेटर मैच 18 मार्च को एशिया लांस और इंडिया महाराजा के बीच खेला गया। इस मैच में एशिया लायंस ने जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली है। बता दें कि वर्ल्ड जायंट्स के साथ कल यानी 19 मार्च को अब इंडिया महाराजा के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इस मैच में एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी इंडिया महाराजा टीम 16.4 ओवर में ही 106 रन पर ही ढेर हो गई और एशिया लायंस ने मैच 85 रनों से जीत लिया।

Asia Lions Vs India Maharajas: 85 रनों से एशिया लायंस मुकाबला

दरअसल, एशिया लायंस टीम (Asia Lions) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में कुल 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। एशिया लायंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने बनाए। उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कुल 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इसके अलावा मोहम्मद हफीज ने 38 और असगर अफगान ने 34 रनों की पारियां खेली। वहीं, इंडिया महाराजा टीम की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी और प्रज्ञान ओझा ने 2-2 विकेट, जबकि प्रवीण तांबे ने 1 सफलता हासिल की।

ऐसा रहा इंडिया महाराजा की पारी का हाल

इसके बाद 192 रनों का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा (India Maharajas) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रॉबिन उथप्पा ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 15 रन की सस्ती पारी खेली। इसके बाद गौतम गंभीर ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए। मोहम्मद कैफ 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, सुरेश रैना भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। रैना 18 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद कोई भी बल्लबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया और इंडिया महाराजा टीम 16.4 ओवर में ही 106 रन पर सिमट गई।

Edited By: Priyanka Joshi