IND vs PAK Match Highlights: सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया, कुलदीप यादव ने चटकाए 5 विकेट
Asia Cup 2023, IND vs PAK Live Score: भारत ने रिजर्व-डे के दिन 24.1 ओवर के बाद बल्लेबाजी की और विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार शतक जड़े। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 357 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 128 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सुपर-4 में 288 रन से हराया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs PAK Match Report: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से हुई। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं खेला जा सका था, जिसके बाद 1 सिंतबर को रिजर्व-डे पर मैच खेला गया।
भारत ने रिजर्व-डे के दिन 24.1 ओवर के बाद बल्लेबाजी की और विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार शतक जड़े। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 357 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 128 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सुपर-4 में 288 रन से हराया।
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सुपर-4 मैच में 228 रन से हराया और वनडे में पाकस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने इतिहास रच दिया। कोलंबो में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया।
कुलदीप यादव की फिरकी में पाकिस्तान के बल्लेबाज एक के बाद एक उलझते जा रहे हैं। कुलदीप यादव ने पारी के 30वां ओवर डाला और अपनी गेंद पर इफ्तिखार अहमद का कैच लपका। अहमद ने 35 गेंदों में 23 रन बनाए। कुलदीप यादव ने चौथा विकेट झटका।
30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 119/7। फहीम अशरफ 2* और शाहीन अफरीदी 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
कुलदीप यादव ने शादाब खान को अपना तीसरा शिकार बनाया है। कुलदीप ने शादाब को लांग ऑन पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया। पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा। शादाब खान ने 10 गेंदों में 6 रन बनाए।
29 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 115 रन। इफ्तिखार अहमद 19* और फहीम अशरफ 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम के स्पिनर्स कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पूरी तरह पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर हावी हैं। शादाब खान और इफ्तिखार अहमद पर पाकिस्तान की पारी संवारने की जिम्मेदारी है।
27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 108/5। शादाब खान 5* और इफ्तिखार अहमद 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
77 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है। कुलदीप यादव ने भारत को चौथी सफलता दिलाई। फखर जमान 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
बारिश के बाद जैसे ही मैच शुरू हुआ तो शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद रिजवान का विकेट लिया। 47 रन पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर रिजवान को शार्दुल ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया।
12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 47/3 रहा।
संभावित लक्ष्य का अपडेट- अगर मैच शुरू होने की संभावना बनती है तो पाकिस्तान को संशोधित लक्ष्य इस प्रकार मिल सकते हैं।
अगर मैच घटकर 20 ओवर का हुआ तो पाकिस्तान को जीतने के लिए 200 रन का लक्ष्य मिलेगा।
वहीं अगर 25 ओवर का मुकाबला हुआ तो पाकिस्तान को जीतने के लिए 237 रन का लक्ष्य मिल सकता है।
अगर 30 ओवर का मैच हुआ तो फिर पाकिस्तान को जीतने के लिए 267 रन बनाने पड़ सकते हैं। मैच सबसे देरी से भारतीय समयानुसार रात 11:15 बजे तक शुरू हो सकता है।
बता दें कि कोलंबो में बारिश ने फिर से दस्तक दे दी और पाकिस्तान टीम ने 11 ओवर तक अभी 44/2 रन बना लिए हैं। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को मैच का नतीजा निकलने के लिए कम से कम 9 ओवर और खेलने पड़ेगे।
अगर बारिश की वजह से मैच में देरी होती है और ओवर्स में कटौती होती है तो पाकिस्तान के लिए टारगेट कैसा रहेगा आइए जानते हैं।
200 रन- 20 ओवर्स में
216 रन- 22 ओवर्स में
230 रन- 24 ओवर्स में
244 रन- 26 ओवर्स में
कोलंबो में बारिश ने फिर से दस्तक दे दी है। पाकिस्तान टीम ने 11 ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। मैच बारिश की वजह से रोक दिया गया हैं।
43 रन के स्कोर पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के रूप में टीम का दूसरा विकेट गिरा। हार्दिक पांड्या ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आजम को बोल्ड किया।
जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान टीम को 17 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। इमाम उल हक 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बुमराह ने पाकिस्तान की पारी के 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल के हाथों इमाम को कैच आउट कराया।
357 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान टीम की तरफ से फखर जमान और इमाम उल हक ने पारी का आगाज किया। वहीं, भारत की तरफ से तेज गेदंबाज जसप्रीत बुमराह पहला ओवर डालने आए।
भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन का टारगेट दिया है। विराट कोहली और केएल राहुल ने मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारियां खेली।
विराट कोहली और केएल राहुल पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं और दोनों के बीच दोहरे शतक की साझेदारी हो चुकी है। जी हां, विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 200 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में जरूर कामयाब।
केएल राहुल ने करीब छह महीने के बाद भारतीय टीम में वापसी की और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया। केएल राहुल ने 100 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। इस बल्लेबाजी की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। वाकई लाजवाब पारी।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ केवल 84 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का 47वां शतक जमाया है। कोहली ने इस दौरान अपने वनडे करियर के 13 हजार रन पूरे किए। कोहली ने अपनी अपार उपलब्धियों में और सुनहरे अध्याय जोड़ लिए हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 55 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 264 रन पर पहुंच गया है।
केएल राहुल और विराट कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी हैं। राहुल और कोहली दोनों आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
करीब 6 महीने के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के बाद केएल राहुल ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। उन्होंने 60 गेंदों पर 50 रन बना लिए हैं। विराट कोहली भी उनके साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तान के गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान टीम को विकेट की तलाश है।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने रिजर्व-डे के दिन शानदार शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन पर हैं।
करीब 24 घंटे के बाद भारत-पाक का मैच फिर से शुरू हो गया है। भारतीय टीम 24.1 ओवर के बाद अपना खेल जारी कर रही है। टीम की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।
पसलियों में चोट लगने की वजह से हारिस रऊफ रिजर्व डे के दिन मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे। ऐसे में हारिस की जगह बाबर आजम किसे मौका देंगे ये फैसला काफी चुनौतीपुर्ण होगा।
बता दें कि कोलंबो में बारिश रूकने के बाद अब मैच 4बजकर 40 मिनट से शुरू किया जाएगा। इस बीच पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। मैच में हारिस रऊफ गेंदबाजी नहीं करेंगे। विश्व कप से पहले पाकिस्तानी टीम का मैनेजमेंट रऊफ को ज्यादा गंभीर चोटिल नहीं होने देना चाहता, इसलिए उन्हें आज गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा जाएगा। ये जानकारी पाकिस्तान के कोच मोर्ने मोर्केल ने दी।
काफी लंबे समय का इंतजार करने के बाद आखिरकार फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। अंपायर्स ने मैदान का इंस्पेक्शन किया और अब मैच 4 बजकर 40 मिनट से शुरू किया जाएगा। मैच में ओवर्स में कटौती नहीं हुई है। पूरा 50 ओवर का खेल खेला जाएगा। भारतीय टीम 24.1 ओवर के बाद अपना खेल जारी करेगी। विराट कोहली (8) और केएल राहुल (17) रन पर नाबाद हैं।
कोलंबो में बारिश रूक गई है। मैदानकर्मी मैदान सुखाने में जुटे हुए है। अंपायर्स 4 बजकर 20 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करेंगे।
कोलंबो में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मैदान को कवर्स से ढका गया है। फैंस ह नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को भी इस मैच के शुरुआत का बेसब्री से इंतजार है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में मस्ती मजाक करते हुए देखा जा रहा है। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और साथी खिलाड़ी को टीवी स्क्रीन पर देखकर फैंस खुश हो रहे हैं।
कोलंबो में बारिश थोड़ी समय पहले रुक चुकी थी। मैदानकर्मी कवर्स हटाने में जुट गए थे, लेकिन एक बार फिर से कोलंबो में बारिश ने दस्तक दे दी है और मैदान और पिच को कवर्स से ढक दिया गया है।
कोलंबो में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच रिजर्व डे का मुकाबला समय पर शुरू होना मुश्किल नजर आ रहा है। मैदान में मौजूद साथी पत्रकार से जानकारी मिली है कि मैदान में कवर्स ढके हुए हैं और बादल छाए हुए हैं। बारिश भी तेजी से हो रही है। ऐसे में मैच शुरू होने में काफी समय लग सकता है। बहरहाल, ताजा अपडेट के लिए आप हमारे साथ यहां जुड़े रहिए।
जिस बात का डर था वही हो गया है। कोलंबो में फिर से बारिश शुरू हो गई है। अब खेल समय पर शुरू हो पाएगा या नहीं यह कहना मुश्किल है।
एशिया कप 2023 में अब तक भारतीय गेंदबाजों को अपना दमखम दिखाने का मौका सिर्फ नेपाल के खिलाफ ही मिला है। मैच अगर पूरा खेला जाता है, तो पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर के सामने इंडियन बॉलर्स की भी परीक्षा होगी।
भारतीय बैटिंग ऑर्डर को सबसे बड़ा खतरा शाहीन अफरीदी से होगा। बारिश होने के चलते पिच में नमी होगी और इसका फायदा शाहीन बखूबी उठा सकते हैं। याद रखिए पिछली भिड़ंत में कोहली का विकेट अफरीदी के ही खाते में आया था।
केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 74 की औसत से 74 रन निकले हैं। यानी अगर आंकड़े को देखें तो राहुल रिजर्व-डे पर पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखते हैं।
अगर रिजर्व-डे पर भी खेल नहीं हो पाता है, तो भारत और पाकिस्तान को एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में भारत के लिए अगले दोनों ही मैच जीतने जरूरी हो जाएंगे।
याद रखिए कि कोलंबो में कल से लगातार बारिश हुई है, जिसका फायदा पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को मिलेगा। पिच में नमी होगी और शुरुआत में गेंद हरकत करती हुई नजर आएगी। ऐसे में कोहली और राहुल को बेहद सावधान होकर खेलना होगा।
कोलंबो में धूप खिल उठी है, लेकिन बादल अभी भी पूरी तरह से गायब नहीं हुए हैं। मैच के समय पर बारिश होने के सबसे ज्यादा आसार हैं। ऐसे में उम्मीद करिए कि सूरज आर प्रेमदासा स्टेडियम पर इसी तरह से मेहरबान रहे।
विराट कोहली मैच के पहले दिन काफी पॉजिटिव अप्रोच के साथ खेलते हुए नजर आए थे। भारतीय टीम रिजर्व-डे पर किंग कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद जरूर करेगी।
कोलंबो से अच्छी खबर यह आ रही है कि मौसम अब धीरे-धीरे साफ होने लगा है। काले बादल गायब हो रहे हैं और धूप आने के आसार बढ़ रहे हैं।
रिजर्व-डे वाले मैच से जुड़ी टीम इंडिया की बहुत खराब यादें हैं। साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप में रिजर्व-डे के ही दिन टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। धोनी का वो रनआउट आज भी फैन्स को दर्द देता है।
कोलंबो से आज भी मौसम को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है। सुबह से ही कोलंबो में जमकर बरसात हो रही है और काले बादल छाए हुए हैं। उम्मीद बस यह करिए कि मैच के समय तक सबकुछ ठीक हो जाए।