BAN vs AFG Highlights: बांग्लादेश ने जिंदा रखी सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीद, अफगानिस्तान को 89 रन से रौंदा
एशिया कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश की भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ हुई। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 334 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पूरी अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन बनाकर सिमट गई।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। BAN vs AFG Scorecard: एशिया कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश की भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ हुई। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से रौंदते हुए सुपर-4 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
बांग्लादेश के 335 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। हालांकि, इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत ने पारी को संभाला। रहमत 33 रन बनाकर आउट हुए।
एक छोर पर खड़े जादरान ने शहीदी के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इब्राहिम 75 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शहीदी भी 51 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कोई भी अफगान खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सका और पूरी टीम 44.3 ओवर में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तस्कीन अहमद ने चार विकेट चटकाए। इस्लाम को तीन विकेट मिले।
इससे पहले, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। नजमुल हसन शांतो और मेंहदी हसन मिराज ने शतकीय पारी खेली। मिराज 112 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। वही, शांतो ने 104 रन का योगदान दिया। कप्तान शाकिब ने नाबाद 32 रन बनाए।
पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका के हाथों एकतरफा अंदाज में हार का स्वाद चखना पड़ा था। ऐसे में इस मैच में जीत दर्ज कर सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है।
BAN vs AFG Live Score: हार की कगार पर अफगान टीम
बांग्लादेश ने मैच में पूरी तरह से पकड़ बना ली है। अफगानिस्तान ने 8 विकेट गंवा दिए हैं। राशिद खान अकेले संघर्ष कर रहे।
43 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 240/8
BAN vs AFG Live Score: शतक से चूके इब्राहिम जादरान
अफगानिस्तान ने के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान शतक से चूक गए। 75 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार बने। अफगानिस्तान ने तीन विकेट खो दिए हैं। उसे जीत के लिए 150 रन और चाहिए। क्रीज पर शहीदी और नजीबउल्लाह जादरान क्रीज पर हैं।
35 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 184/3
BAN vs AFG Live Score: रहमत शाह और जदरान ने संभाला
एक विकेट जल्दी गंवाने के बाद अफगानिस्तान की पारी पटरी पर लौटती दिख रही। रहमत शाह और इब्राहिम जदरान संभल कर खेल रहे हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर ली है। रहमत 30 रन और जदरान 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।
16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 72/1
BAN vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को लगा पहला झटका
बांग्लादेश ने शुरुआत में ही अगफानिस्तान को बड़ा झटका दिया है। रहमानुल्लाह गुरबाज मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए।
3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 10/1
BAN vs AFG Live Score: बांग्लादेश की पारी समाप्त
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन का विशाल स्कोर बनाया। शांतो और मिराज ने शतकीय पारी खेली। शांतो ने 104 रन बनाए, मिराज 112 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। कप्तान शाकिब ने नाबाद 32 रन बनाए। मुजीब और नवी को एक-एक विकेट मिला।
BAN vs AFG Live Score: शतक बनाकर आउट हुए शांतो
शतक बनाने का बाद मिराज रिटायर्ड हर्ट हो गए। उसके बाद शांतो ने भी शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद मुजीब ने शांतो को पवेलियन की राह दिखाई।
46 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 290/3
BAN vs AFG Live Score: मिराज ने जड़ा शतक
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज मिराज ने शतक जड़ दिया है। नजमुल हसन शांतो भी शतक के करीब पहुंच गए हैं। करो या मरो मैच में फिलहाल बांग्लादेश की मजबूत पकड़। मिराज 104 और शांतो 89 रन पर बल्लेबाजी कर रहे।
41 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 239/2
BAN vs AFG Live Score: शांतो और मिराज दोनों शतक की ओर
बांग्लादेश के शांतो और मिराज शतक की ओर बढ़ रहे हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 रन से ऊपर की साझेदारी हो चुकी है। शांतो 86 रन और मिराज 96 रन बनाकर खेल रहे हैं।
39 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 228/2
BAN vs AFG Live Score: शांतो ने जड़ा अर्धशतक
मिराज के बाद शांतो ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। शांतो 52 और मिराज 79 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। अफगानिस्तान को विकेट की तलाश है।
32 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 177/2
BAN vs AFG Live Score: शांतो और मिराज ने संभाली पारी
बांग्लादेश के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद शांतो और मिराज ने अर्धशतक जड़कर पारी को संभाल लिया है। शांतो 43 और मिराज 64 रन बनाकर खेल रहे हैं।
28 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 149/2
BAN vs AFG Live Score: बांग्लादेश को लगे दो झटके
नईम शेख के आउट होने के बाद हृदोय भी जल्दी पवेलियन लौट गए। शांतो और मिराज बांग्लादेश की पारी को संभालने में लगे हुए हैं। शांतो 24 रन और मिराज 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 93/2
BAN vs AFG Live Score: बांग्लादेश को लगा पहला झटका
नईम शेख 28 रन बनाकर आउट हो गए। मुजीब ने उन्हें अपना शिकार बनाया। तौहीद बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 60/1
BAN vs AFG Live Score: बांग्लादेश की सधी हुई शुरुआत
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नईम शेख और हसन सिराज संभलकर खेल रहे हैं।
6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 37/0
BAN vs AFG Live Score: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
Asia Cup 2023: Bangladesh Vs Afghanistan
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 3, 2023
Bangladesh Playing XI 🏏#BCB | #AsiaCup | #BANvAFG pic.twitter.com/6mb67BBkOf
BAN vs AFG Live Score: सिक्का बांग्लादेश के पक्ष में उछला है, मैच किसके पक्ष में जाएगा?
🚨 TOSS ALERT 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 3, 2023
Bangladesh have won the toss and decided to bat first. 👍#AfghanAtalan | #AsiaCup2023 | #AFGvBAN | #SuperCola | #WakhtDyDaBarya pic.twitter.com/VH7dVSHcMZ
BAN vs AFG Live Score: बांग्लादेश की पहले बल्लेबाजी
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यानी अफगानिस्तान की टीम पहले बॉलिंग करती हुई नजर आएगी।
BAN vs AFG Live Score: अफगानिस्तान से पार पाना नहीं होगा आसान
बांग्लादेश के लिए अफगानिस्तान से पार पाना कतई आसान नहीं होगा। वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने हाल ही में बांग्लादेश को घर में घुसकर हराया था।
BAN vs AFG Live Score: बांग्लादेश के लिए जीत जरूरी
टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। टीम को पहले मैच में श्रीलंका ने हार का स्वाद चखाया था।