ENG vs AUS 4th Test Day 5 Highlights: बारिश ने इंग्लैंड का बिगाड़ा खेल, 8 साल बाद एशेज जीतने का तोड़ा सपना
ENG vs AUS 4th Test Day 5: एशेज सीरीज 2023 का चौथा बारिश के चलते ड्रॉ हो गया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 214 रन लगा लिए हैं। कंगारू टीम अभी भी इंग्लैंड द्वारा पहली पारी के आधार पर ली गई बढ़त से 61 रन पीछे है। फर्स्ट इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 317 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 592 रन कूटे थे।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ENG vs AUS 4th Test Day 5: बारिश ने इंग्लैंड के आठ वर्ष बाद एशेज सीरीज जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया। चौथे एशेज टेस्ट के आखिरी दिन रविवार को बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को ड्रॉ घोषित करना पड़ा, जिससे एशेज ट्राफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी।
पहले दो मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में वापसी की थी और उसके पास मजबूत स्थिति में होने के बाद चौथा टेस्ट जीतने का भी अवसर था। अगर इंग्लैंड यह टेस्ट जीत जाता तो विजेता का निर्णय अगले सप्ताह से लंदन के द ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में होता, लेकिन वर्षा ने इंग्लैंड से यह अवसर छीन लिया।
ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं। ऐसे में अगर पांचवां टेस्ट इंग्लैंड जीत भी जाता है, तब भी एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी क्योंकि सीरीज ड्रा रहने पर ट्रॉफी उसे पहले जीतने वाली टीम के पास ही रहती है। इंग्लैंड ने अंतिम बार एशेज ट्राफी 2015 में जीती थी।
चौथे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्राड की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जैक क्रावले और जानी बेयरस्टो की पारियों से इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और उसके पास 275 रन की बड़ी बढ़त थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 214 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन शनिवार और रविवार को वर्षा ने मैच को पूरा नहीं होने दिया।
बारिश के चलते इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच रद्द कर दिया। इसी के साथ एशेज सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा बरकरार रहेगा।
The covers are coming off. If it stays dry an inspection will take place at 12.15pm #EnglandCricket | #Ashes
— England Cricket (@englandcricket) July 23, 2023
ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश अब थम चुकी है और कवर्स हटाए ज रहे हैं। अब से थोड़ी देर में अंपायर मैदान का इंस्पेक्शन करने के लिए भी उतरेंगे। उम्मीद है कि रोमांचक मुकाबला देखने को जल्द ही मिलेगा।
ओल्ड ट्रैफर्ड में जमकर बरसात हो रही है और मैच टाइम पर शुरू होने की संभावना खत्म ही समझ लीजिए। इसके साथ ही पहले सेशन का कितना खेल बारिश के चलते धुलेगा यह कहना भी अभी मुश्किल है।
We’re here and ready…
— England Cricket (@englandcricket) July 23, 2023
If no more rain 🤞🏻 an inspection at 11 ⏰ #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/DTu3b3x6NG