Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs BAN: Rahmanullah Gurbaz के शतक के बाद उमरजई की आतिशी पारी, अफगानिस्‍तान ने तीसरे वनडे के साथ ही जीती सीरीज

    AFG vs BAN अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में बांग्‍लादेश को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही अफगान टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक और अजमतुल्लाह उमरजई ने अर्धशतक लगाया। गुरबाज ने 120 गेंदों पर 101 रन बनाए। वहीं गुरबाज ने 77 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी खेली।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 12 Nov 2024 12:03 AM (IST)
    Hero Image
    अफगानिस्‍तान ने जमाया सीरीज पर कब्‍जा। इमेज- एसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक और अजमतुल्लाह उमरजई के नाबाद अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्‍तान ने तीसरे वनडे में बांग्‍लादेश को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही अफगान टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्‍तान ने 92 रन से जीता था। इसके बाद दूसरे वनडे में बांग्‍लादेश ने अफगान टीम को 68 रन से रौंदा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्‍लादेश ने बनाए 244 रन

    आखिरी वनडे की बात करें तो बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 244 रन बनाए। 9वें ओवर में बांग्‍लादेश का पहला विकेट गिरा। अजमतुल्लाह उमरजई ने सलामी बल्‍लेबाज सौम्य सरकार को बोल्‍ड किया।

    सरकार ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए। 53 के स्‍कोर पर ही बांग्‍लादेश का दूसरा विकेट गिरा। ओपनर तंजीद हसन 19 रन बनाकर मोहम्‍मद नबी का शिकार बने। 58 के स्‍कोर पर बांग्‍लादेश ने एक और विकेट गंवाया। जाकिर हसन 4 के स्‍कोर पर रन आउट हुए।

    मिराज ने लगाया अर्धशतक

    72 के स्‍कोर पर तौहीद हृदयोय को राशिद खान ने अपना शिकार बना। उन्‍होंने 14 गेंदों पर 7 रन बनाए। कप्‍तान मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह के बीच 5वें विकेट के लिए 145 रन की पार्टनरशिप हुई। 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिराज आउट हुए। उन्‍होंने 119 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली।

    जेकर अली ने 1 रन, नसुम अहमद ने 5 रन और शोरफुल इस्‍लाम ने 2* रन बनाए। महमूदुल्लाह रियाद ने 98 गेंदों पर 98 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्‍यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्‍मद नबी और राशिद खान को 1-1 सफलता मिली।

    गुरबाज ने ठोका शतक

    अफगानिस्‍तान ने 245 रनों के लक्ष्‍य को 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। सलामी बल्‍लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतक ठोका। उन्‍होंने 120 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल ने 14, रहमत शाह ने 8, कप्‍तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 6 और गुलबदीन नायब ने 1 रन बनाया।

    अजमतुल्लाह उमरजई 77 गेंदों पर 70 रन और मोहम्‍मद नबी 27 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्‍लादेश की ओर से नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान की झोली में 2-2 विकेट आए। साथ ही कप्‍तान मिराज को 1 सफलता मिली।

    ये भी पढ़ें: AFG vs BAN 3rd ODI: Mahmudullah जैसी किस्‍मत किसी की ना हो, आखिरी गेंद पर हुए रन आउट; शतक से भी चूके