AFG vs UAE: अजमतुल्लाह और सादिक की धुआंधार बैटिंग के बाद अफगानी गेंदबाजी में फंसी हांग-कांग की टीम, मिली करारी हार
एशिया कप-2025 के पहले मैच में जिस तरह के खेल की उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। अफगानिस्तान ने कमजोर समझी जा रही हांग-कांग को पूरे मैच में बैकफुट पर रखा और शानदार जीत हासिल की। अफगानिस्तान की इस जीत में सादिकुल्लाह और अजमतुल्लाह के बल्ले के बाद राशिद और नूर की फिरकी चमकी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली : सदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह ओमरजई की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार खेल के दम पर अफगानिस्तान ने एशिया कप-2025 की शुरुआत जीत के साथ की है। अबू धाबी में मंगलवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए। हांग-कांग की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी और 94 रनों से मैच हार गई।
ग्रुप-बी के इस मैच में बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज सदिकुल्लाह ने नाबाद 73 रन (52 गेंद) बनाए, जबकि उमरजई ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 53 रन जड़े। उन्होंने 19 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। ये अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक है। हांग-कांग की तरफ से सबसे ज्यादा 39 रन बाबर हयात ने बनाए।
कमजोर साबित हुए हांग-कांग
हांग-कांग की टीम इस मैच में अफगानिस्तान के सामने टिक नहीं सकी। पहले उसकी गेंदबाजी कमजोर साबित हुई और फिर बल्लेबाजी। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर फजलहक फारूकी ने अंशुमन रथ को आउट किया। गेंद उनके बल्ले से दूर थी, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। अंशुमन अगर यहां रिव्यू लेते तो बच जाते। वह खाता तक नहीं खोल सके। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अजमत ने जीशन अली को भी पवेलियन भेज दिया। जीशान के बल्ले से पांच रन ही निकले।
इस बीच अफगानिस्तान ने कुछ कैच छोड़े जिनकी भरपाई रन आउट के जरिए की। पहले निजाकत खान राशिद खान की सीधी थ्रो पर पवेलियन लौटे। फिर अजमत ने कल्हन चालू को पवेलियन की राह दिखाई। निजाकत तो बिना गेंद खेले आउट हो गए। कल्हन ने चार रन बनाए। इसके बाद करीम जनत ने किंचित शाह का शानदार कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेजा। ये विकेट नूर अहमद के खाते में गया। किंचित छह रन ही बना पाए।
बाबर हयात एक छोर से हांग-कांग की लड़ाई लड़ रहे थे जिसे गुलबदीन ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर खत्म कर दिया। उनका कैच सादिक ने लपका। बाबर ने 43 गेंदों का सामना कर तीन चौके मारे। राशिद ने फिर 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर एजाज को पवेलियन की राह दिखाई। वह छह रन ही बना पाए।
यहां से हांग-कांग की हार तय थी। कप्तान यासिम मुर्तजा 16 रन बना पाए। एहसान खान छह रन ही बना सके। आयुष शुक्ला और अतीक इकबाल एक-एक रन बनाकर नाबाद रहे।
अजमत और सादिक का कमाल
इसस पहले, अजमत और सादिक दोनों ने पिच की प्रकृति को भांपते हुए सधी हुई बल्लेबाजी की और मौके मिलने पर बड़े शॉट लगाए। पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत करने के बाद सदिकुल्लाह ने संयम दिखाया और 41 गेंदों में अपना तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। बीच के ओवरों में उन्होंने सिर्फ एक बड़ा शॉट खेला और आफ स्पिनर किंचित शाह की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर छक्का जड़ा।
शाह ने अफगान बल्लेबाजों को अपनी कटर गेंदों से खासा परेशान किया। अनुभवी मोहम्मद नबी (33 रन, 26 गेंद) ने भी लय पकड़ने के बाद चौके-छक्के लगाए, लेकिन शाह की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर कैच थमा बैठे। 13वें ओवर तक अफगानिस्तान 95 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। इसके बाद सदिकुल्लाह को किस्मत का साथ मिला जब यासिन मुर्तजा की गेंद पर आसान कैच छूट गया। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए उमरजई के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की।
ओमरजई ने 19वें ओवर में हांगकांग के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला को लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़ते हुए स्टेडियम गूंजा दिया। वहीं सदिकुल्लाह ने 17वें ओवर में अतीक इकबाल पर दो छक्के और एक चौका जड़कर रनों की रफ्तार बढ़ाई। हांगकांग की फील्डिंग भी आखिरी ओवरों में ढीली पड़ गई, जहां उन्होंने ओमरजई का कैच भी टपका दिया। अफगानिस्तान ने अंतिम ओवरों में जमकर रन बटोरे और 20 ओवर में छह विकेट खोकर 188 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।